निशुल्क ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2022 राजस्थान – ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2022

निशुल्क ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2022 राजस्थान – ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन rajasthan muft krishi yantri subsidy yojana 2022 । Krishi Yantra Subsidy Yojana Rajasthan PDF Form। Krishi Yantra Yojana 2022 | Free/muft/nishulk tractor yojana avm krishi yantri subsidy yojana rajasthan 

हमारा आज का लेख, हमारे सभी राजस्थान के किसान भाई-बहनो को समर्पित हैं क्योंकि हम, अपने इस लेख में, अपने सभी किसान भाई-बहनो को  “Krishi Yantra Subsidy Yojana Rajasthan’’ के बारे में, जिसके तहत हमारे सभी अन्नदाताओ को उनकी खेती की उन्नति के लिए, उनकी खेती की पद्धति के विकास के लिए और सभी अन्नदाताओ के ’’ कृषि सशक्तिकरण ’’ के लिए बेहद लाभकारी व कल्याणकारी हैं क्योंकि इस योजना के तहत हमारे सभी अन्नदाताओ को सब्सिडी दरो पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाये जायेगे जिससे कि, हमारे किसान भाई-बहनो को व उनकी खेती का सर्वांगिन और सतत विकास होगा।

हम, अपने इस लेख में, अपने सभी राजस्थानवासी किसान भाई-बहनो को “निशुल्क ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2022 राजस्थान” की पूरी जानकारी देंगे, इसके मौलिक लक्ष्यो व लाभो के बारे में बतायेगे, इसके तहत मांगे जाने वाले दस्तावेजो व पात्रताओ के बारे में, बतायेगे और साथ ही साथ इस योजना के तहत होने वाली पूरी आवेदन प्रक्रिया के बारे में, विस्तार से बतायेगे ताकि हमारे सभी राजस्थान के अन्नदाता इस योजना का भरपूर लाभ ले सकें और अपने विकास के साथ-साथ राजस्थान का विकास कर सकें।

निशुल्क ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्र सब्सिडी योजना

Short Information

योजना का नाम राजस्थान मुफ्त कृषि यंत्र योजना 2022
योजना के पहलकर्ता राजस्थान सरकार।
योजना का मौलिक उद्धेश्य हमारे सभी किसान भाई-बहनो को सम्पूर्ण ’’ कृषि सशक्तिकरण ’’ करना।
योजना के लाभार्थी योजना के तहत योग्य राजस्थान के सभी किसान भाई-बहन।
योजना के केद्रीय बिंदु हमारे किसान भाई-बहनो की खेती को उन्नत और विकसित करते हुए खेती के विकास के साथ-साथ अन्नदाताओ का विकास करना।
योजना में, आवेदन की स्थिति योजना में, आवेदन जारी हैं।
योजना से आवेदन संख्या योजना के तहत जारी आवेदन नंबर –

9282222885 ।

योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी योजना के तहत कृषि यंत्रो की खरीद पर 40 से 50 प्रतिशत की भारी सब्सिडी दी जायेगी।

निशुल्क ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2022 राजस्थान – लक्ष्य

हम, अपने सभी राजस्थानवासी अन्नदाताओ को इस योजना के कुछ बेहद मौलिक लक्ष्यो के बारे में, बताना चाहते हैं जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • इस योजना के तहत किसानों को विभिन्न प्रकार के उपकरण जैसे धान ट्रांसप्लांटर, टेबल/चावल ड्रायर, रोटावेटर, रिपर ट्रैक्टर संचालित स्पेयर, बाइंडर, उर्वरक प्रसारक, उपकरण सब्सिडी के रूप में खरीदने का अवसर मिलेगा।
  • किसान भाई-बहनो का व उनकी खेती का उन्नतिकरण व सशक्तिकरण करना,
  • छोटे और सीमान्त अन्नदाताओ का कृषि सशक्तिकरण करना,
  • किसानो को सस्ती व सब्सिडी दरो पर कृषि सहायक उपकरणो की उपलब्धता करना,
  • किसानो की आमदनी में, वृद्धि करना और हमारे सभी किसान भाई-बहनो को समाज की मुख्यधारा से जोडकर उनका सतत व सर्वकालीन विकास करना आदि।

उपरोक्त सभी मौलिक लक्ष्यो की पूर्ति इस योजना के तहत की जायेगी जिससे हमारे सभी अन्नदाताओ का कृषि सशक्तिकरण होगा।

{रजिस्ट्रेशन} मुख्यमंत्री निरोग योजना 2022

निशुल्क ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2022 राजस्थान – लाभ

हम, अपने सभी अन्नदाताओ को इस योजना के मौलिक लाभो के बारे में, बताना चाहते हैं जो कि, इस प्रकार से हैं-

  • सभी किसान भाई-बहनो व उनकी खेती का सर्वोच्च विकास हुआ हैं,
  • इस योजना की मदद से हमारे सभी सीमान्त और छोटे किसान भाई-बहनो का कृषि सशक्तिकरण हुआ हैं,
  • सभी अन्नदाताओ को सस्ती व सब्सिडी दरो पर कृषि उकरणो की प्राप्ति हुई हैं जिससे उनकी आर्थिक तंगी की समस्या दूर हुई हैं,
  • खेती का उन्नतिकरण और विकसितीकरण हुआ हैं और
  • सामाजिक व आर्थिक कल्याण हुआ हैं आदि।

उपरोक्त सभी मौलिक लाभो की प्राप्ति इस योजना के तहत हमारे सभी किसान भाई-बहनो को हुई जिससे उनका कृषि सशक्तिकरण हुआ हैं।

 कृषि सिंचाई योजना के लिए दस्तावेज़। 

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • किसानो की खेती के कागज़ात
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • इस योजना के तहत राज्य के आर्थिक रूप से कमज़ोर छोटे और सीमांत किसान पात्र होंगे |
  • राज्य के किसानो के पास खेती योग्य भूमि होनी चाहिए |

राजस्थान विकलांग स्कूटी योजना 2022

कृषि यंत्र सब्सिडी योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन 

  • इसके तहत आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले “Official Website.” की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचकर आपको विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने के लिए number प्राप्त करना होगा।
  • इस वेबसाइट पर आपको “9282222885 नंबर” मिलेगा जिस पर आपको एक मोबाइल मैसेज यानी एसएमएस भेजना होगा।
  • यदि आप एक काश्तकार हैं और पहले से ही “JFarm Services Ltd.” की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण कर चुके हैं और आज कृषि उपकरण या ट्रैक्टर किराए पर लेना चाहते हैं, तो आपको मोबाइल पर “SMS में A” टाइप करके विभाग को अपना msg भेजना होगा।
  • यदि आपने इसे पहले से जेफार्म सर्विसेज की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकृत नहीं किया है तो आपको इसे “SMS के जरिए B” लिखकर भेजना होगा।
    इस तरह आपका “राजस्थान फ्री ट्रैक्टर और कृषि यंत्र योजना 2022” के लिए आवेदन पूरा हो जाएगा।

Rajasthan Muft Krishi Yantri Subsidy Yojana Helpline Number

JFarm Services
77, Nungambakkam High Road, Nungambakkam, Chennai – 600 034, India

Email
corporate@jfarmservices.in

Website
jfarmservices.in

Phone
1800-4-200-100 / 1800-208-4242

Leave a Comment