{रजिस्ट्रेशन} Indira Grah Jyoti Yojana 2023 | इंदिरा गृह ज्योति योजना मध्य प्रदेश 

 Indira Grah Jyoti Yojana 2023

Indira Grah Jyoti Yojana 2023 Madhya Pradesh  Online Registration | Indira Grah Jyoti Yojana Online Form 2023 | इंदिरा गृह ज्योति योजना ऑनलाइन  आवेदन 2023  मध्य प्रदेश 

’’ इंदिरा गृह ज्योति योजना 2022’’, वो योजना हैं जो कि, मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्धारा अपने नागरिकों खासकर किसानों के बेहतर जीवन-यापन के लिए लाई गई हैं और जिसके तहत बिजली उपभोक्ताओं को बिजली सस्ती दरों पर महैया कराई जाएगी।

इस योजना का मूल उद्धेश्य यह हैं कि, 5 से 10 हार्स पावर वाले कृषि पंपो के प्रयोगकर्ता किसानों को लाभ प्रदान किया जायेगा जिससे किसानों का सशक्तिकरण होगा।

कमलनाथ की योजना से घर होगा रौशन-

मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री कमलनाथ द्धारा प्रस्तुत इस योजना के मध्य प्रदेश का हर घर अब रौशन होने वाला हैं क्योंकि इस योजना के तहत अब मध्य प्रदेश के नागरिको को बिजली की उपलब्धता सस्ती दरों पर की जायेगी जिससे बिजली के बोझ के नीचे दबे कमजोर लोगो का फायदा होगा।

इसे भी पढ़े:

प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 (Apply)

क्रान्तिकारी हैं ये योजना-

हम इस योजना को क्रान्तिकारी इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस योजना के तहत जो सुविधाये मध्य प्रदेश के निवासियों को मिलने वाली हैं वो किसी क्रान्ति से कम नहीं हैं। हम इन सुविधाओं को उजागर करन के लिए कुछ बिंदुओं का सहारा ले रहे हैं जो कि, इस तरह से हैं-

  1. बेहद सस्ती दरों पर होगी बिजली की आपूर्ति,
  2. आम जनता की बिजली के बोझ से होगी मुक्ति,
  3. 100 यूनिट बिजली का उपयोग करने पर देना होगा सिर्फ 100 रु का बिजली बिल,
  4. 100-150 यूनिट बिजली की खपत रहने पर देने होगे सिर्फ 385 रुं आदि।

उपरोक्त बिंदुओं की वजह से ही हमने इस योजना को क्रान्तिकारी कहा हैं।

एस.टी और एस.सी समुदायों का सशक्तिकरण-

इस योजना के तहत कहीं ना कहीं एस.टी और एस.सी समुदायों का सशक्तिकरण करने का प्रयास किया गया हैं। इस योजना के तहत इस वर्ग के परिवारों का बिजली बिल यदि 30 यूनिट तक आता हैं तो इन्हें सिर्फ और सिर्फ 25 रु का भुगतान करना होगा और इनका बिजली बिल भी हर माह ना आकर चार माह में एक बार आयेगा ताकि वो बिना किसी दबाव के अपनी बिजली का भुगतान कर सके।

Read: {State Wise} NREGA Job Card List 2023

ये लक्ष्य लेकर चली हैं ये योजना-

हम आपको बताने जा रहे हैं कि, मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार इस योजना के द्धारा किन लक्ष्यों को प्राप्त करना चाहती हैं, उन लक्ष्यों की सूची कुछ इस तरह से हैं-

  1. लोग अधिक से अधिक 100 यूनिट तक ही बिजली की खपत कर सकें,
  2. प्रदेश में बिजली की बचल को प्राथमिकता मिले,
  3. इस योजना से पूरे देश को बिजली बचाने के लिए प्रोत्साहन मिलें,
  4. अन्त इस योजना का मुख्य उद्धेश्य यह है कि, इस योजना के तहत मध्य प्रदेश के तमाम निवासियों को सस्ती दरों पर बिजली को मुहैया कराई जा सके।

अन्त हमने आपको बताया कि, किस प्रकार कमलनाथ की सरकार ने किन महत्वपूर्ण लक्ष्यो की पूर्ति को ध्यान में रखते हुए किया हैं इस योजना का शिलान्यास।

ये विशेषताए हैं इस योजना कि-

इस योजना की जो प्रमुख विशेषताए हैं उनका वर्णन हम इस प्रकार कर रहे हैं-

  1. किसानो के लिए बिलकुल मुफ्त हैं बिजली-

इस योजना के तहत जिन्हें सबसे बड़ी सौगात दी गई हैं वो हैं हमारे किसान भाई क्योंकि इस योजना के तहत 1 हेक्टेयर भूमि वाले 5 हार्स पावर तक के कृषि पंप चलाने वाले लगभग 8 लाख लाभार्थियो को किसी तरह का कोई बिजली बिल नहीं देना होगा उनके लिए ये बिलकुल मुफ्त हैं,

  1. छूट में वृद्धि

इस योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी में वृद्धि की जा सकती हैं ताकि इससे राज्य को लाभ मिले क्योंकि पहले ये सब्सिडी 9 हजार 700 करोड़ रु की थी जो कि, अब बढ़कर 10 हजार 400 करोड़ तक की हो सकती हैं,

  1. आधी कर दी गई हैं बिजली बिल

इस योजना के तहत उन किसानो के लिए जो 10 हार्स पावर तक के कृषि उपकरणों का प्रयोग करते हैं उनके बिजली के बिल को आधा करने की योजना हैं ताकि हमारे किसान भाई बिना किसी दबाव खेती कर सकें,

ये मानदंड तय करेंगे आपकी पात्रता-

                            इस योजना में आपकी पात्रता को तय करने के लिए जो मानदंड तय किये हैं वो इस प्रकार हैं-

  1. लाभार्थी मध्य प्रदेश का ही मूल निवासी होना चाहिए,
  2. खास प्राथमिकता दी गई हैं एस.टी और एस.सी वर्ग के लोगो को,
  3. लाभार्थी का एक ग्रामीण और कृषिमय परिवेश होना चाहिए,
  4. लाभार्थी किसानों के पास जरुर कृषि उपकरणों से संबंधित दस्तावेज होने चाहिए।

उपरोक्त बताए गये मानदंडो के आधार पर ही आपकी पात्रता को तय किया जायेगा।

किन-किन दस्तावेजों कि मांग कि जा सकती हैं-

इस योजना के तहत अपना पंजीकरण करवाने के लिए और इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपसे कि जा सकती हैं इन दस्तावेजो की मांग-

  1. मूल निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए,
  2. जमीन और कृषि पंप से संबंधी कागजात होने चाहिए,
  3. जाति का प्रमाण पत्र होना चाहिए व
  4. आवेदन करने के लिए आवेदक के पास बिजली का बिल होना चाहिए।

उपरोक्त दस्तावेजो की मांग इस योजना में पंजीकरण के लिए की जा सकती हैं।

Read: आयुष्मान गोल्डन कार्ड कैसे बनवाएं

इस तरह से हैं आवेदन की पूरी प्रक्रिया-

इस योजना में आवेदन करने के लिए जा प्रक्रिया तय कि गई हैं वो कुछ इस तरह से हैं-

  1. इस योजना में अपना सफल पंजीकरण करने के लिए आपको इसका आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा जो कि, इस तरह से हैं-nic.in,
  2. इस पोर्टल से आप इंदिरा किसान ज्योति योजना का आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा,
  3. इसके बाद आपको इस फार्म को सावधानीपूर्वक भरकर आपको ऑनलाईन ही सबमिट करना होगा,
  4. अन्त इस पूरी प्रक्रिया के सफलतापूर्वक होने पर आपको एक रसीद दी जायेगी जिसके द्धारा आप अपने आवेदन की स्थिति को जान पायेंगे।

अन्त हमने आपको बताया कि, आप किस तरह से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और किन-किन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए आप इस योजना में अपना सफल पंजीकरण कर सकते हैं।

Check More Useful Links You Would Like

हरयाणा योजनाबिहार योजना
मध्य प्रदेश योजनामध्य प्रदेश योजना
पंजाब योजनाउत्तर प्रदेश योजना
मुख्यमंत्री योजनाराशन कार्ड सूची
तमिलनाडु योजनाआंध्र प्रदेश योजना
बंगाल योजनादिल्ली योजना
हिमाचल प्रदेश योजनागुजरात योजना

Leave a Comment