पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2023 | New Post Office Saving Scheme Yojana

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2023

हम अपने इस लेख में अपने समस्त पाठक वर्ग को पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2023 | New Post Office Saving Scheme Yojana के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे कि, आप किस तरह से  आवेदन कर सकते हैं और इसके लिए आपको किन-किन प्रक्रियाओ को करना होगा पूरा साथ ही इस योजना अर्थात् पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2021 के लिए क्या-क्या हुए हैं बदलाव ? इन तमाम प्रश्नों का जबाव हम अपने इस लेख में आपको देने की कोशिश करेंगें ताकि आप सरलतापूर्वक और सहजतापूर्वक पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2023  का लाभ ले सकते हैं।

Post Office Saving Scheme 2020.

New Post Office Saving Scheme 2023 in Hindi

| New Post Office Scheme Yojana के तहत हम अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं और साथ ही अपने मौजूदा जीवन को भी आर्थिक तौर पर सुरक्षित कर सकते है इसलिए हम अपने इस लेख में {Apply} पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2023 | New Post Office Scheme Yojana के हर पहलू तो रखने का प्रयास करेंगे ताकि आप इस योजना से भली-भांति परिचित हो सकें और इस योजना के लाभों का लाभ उठा सकें।

Read: अब EPF से 75 प्रतिशत से कम राशि भी निकाले

क्या हैं पोस्ट ऑफिस ?

पोस्ट ऑफिस जिसका हिन्दी अनुवाद डाकघर होता हैं। यह एक सुविधा हैं जो कि, हमे हमारी जमा पूंजी को सुरक्षित करने के लिए प्रदान की जाती हैं और साथ ही कई अन्य तरह से सुविधाये हमें योजनाओं और स्कीमों के तहत दी जाती हैं।

पोस्ट ऑफिस की प्रासंगिकता

डाकघर देश का जाना-माना बचत बैंक हैं जिस पर आँख मूंदकर भरोसा किया जाता हैं। आज कई सरकारी और गैर-सरकारी बैंको के दौर में भी हमारे डाकघर ने अपनी प्रासंगिकता को बनाये रखा हैं। डाकघर ना सिर्फ हमारी बचतो को सुरक्षित करता हैं बल्कि हमारे भविष्य को भी सुरक्षित करता हैं।

Post Office Saving Scheme की विशेषतायें

पोस्ट ऑफिस की कुछ मूलभूत विशेषताए इस प्रकार हैं-

  1. इसमे खाता केवल नकदी के द्धारा खोला जा सकता हैं,
  2. संयुक्त खाता दो या तीन व्यस्को द्धारा खोला जा सकता हैं,
  3. खाते को सक्रिय रखने के लिए कम से कम 3 वर्षों में एक बार लेन-देन जरूरी हैं व
  4. डाकघर ए.टी.एम की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती हैं।

उपरोक्त बिंदुओं के माध्यम से हमने सिर्फ पोस्ट ऑफिस की कुछ मूलभूत विशेषताओं पर प्रकाश डाला हैं।

Read: डाकघर बचत योजना 2023

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2023 – पूरी जानकारी

हम अपने सभी पाठको को बताने जा रहे हैं कि, वे किस तरह से पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2020 में आवेदन कर सकते हैं, किन प्रक्रियाओं को करना होगा पूरा व क्या हुए हैं बदलाव आदि की पूरी जानकारी हम परत-दर-परत प्रस्तुत कर रहे हैं –

  1. क्या हैं पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम ?

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2021 के तहत हम अपनी जमा पूंजी को घर में रखने के बजाए पोस्ट ऑफिस में ऱख कर इस पर अच्छा ब्याज प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही कई अन्य सुविधाये और लाभो को भी प्राप्त कर सकते हैं। इस स्कीम के कुछ मूलभूत लाभ हैं जो कि, इस प्रकार हैं-

  • हमारी पूंजी का सही जगह होगा निवेश,
  • पूंजी होगी सुरक्षित और मिलेगा ब्याज,
  • साथ ही कई अन्य सुविधाओँ और योजनाओं का मिलेगा लाभ आदि।

उपरोक्त विशेषताओं के साथ की गई हैं इस सेविंग स्कीम की घोषणा।

  1. ये हुए हैं बदलाव

इस सेविंग स्कीम के तहत कुछ बदलाव किये गये हैं जो कि, इस प्रकार हैं-

  • बचत खातो की ब्याज दरो में हुआ हैं बदलाव

केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल 2021 से 30 जून 2021 की तिमाही के लिए पोस्ट ऑफिस स्कीम के तहत बचत खातो में बदलाव किया गया हैं जो, जून तक लागू रहेंगी।

Read: किसान विकास पत्र योजना कैलकुलेटर

  • इन योजनाओँ की ब्याज दरो में हुए बदलाव

इस स्कीम के तहत पब्लिक प्रोविडेंट फंड, किसान विकास पत्र, सिनियर सिटिजन्स सेविंग स्कीम, रेकरिंग डिपॉजिट, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, मंथली सेविंग स्कीम व सुकन्या समृद्धि योजना आदि की ब्याद दरो में किया गया हैं बदलाव।

  • इस प्रकार हैं नई ब्याज दरें

पोस्ट ऑफिस की नई ब्याज दरें जो कि, 1 अप्रैल से 30 जून,2021 तक लागू होगा उसके लिए तय की गई नई ब्याज दरें तय की गई हैं।

सभी पोस्ट ऑफिस बचत योजनाओं के लिए ब्याज दर कुछ इस प्रकार हैं-

पी.पी.एफ पर 7.1 प्रतिशत,

किसान विकास पत्र पर 6.9 प्रतिशत,

सुकन्या समृद्धि खातो पर 7.6 प्रतिशत,

सिनियर सिटिजन सेविंग स्कीम पर 7.4 प्रतिशत आदि।

Read: {KVP} Kisan Vikas Patra Yojana

  • पी.पी.एफ खातो के जारी हुए नये नियम

पी.पी.एफ खातो के लिए नये नियमों को जारी कर दिया गया हैं जो कि इस प्रकार हैं-

  • जिसके तहत एक वित्तिय वर्ष के लिए पी.पी.एफ खाताधारक को 5 रु के अनुपात के बजाए 50 रु के अनुपात में अधिकतम 1.5 लाख रु जमा करने की सुविधा दी गई हैं,
  • पी.पी.एफ ग्राहक 5 सालों के पूर्व ही अपनी जमा राशि निकाल सकेंगे,
  • शिक्षा के लिए पी.पी.एफ खातो से 5 वर्ष पूर्व ही निकाली जा सकती हैं राशि आदि।

अन्त,हमने आपके सामने पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम में हुए तमाम बदलावो को प्रस्तुत किया हैं।

अन्त, पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के बारे हर छोटी-से-छोटी चीज को आपके सामने रखने की कोशिश की हैं।

Check More Links You Would Like

हरयाणा योजनाबिहार योजना
मध्य प्रदेश योजनामध्य प्रदेश योजना
पंजाब योजनाउत्तर प्रदेश योजना
मुख्यमंत्री योजनाराशन कार्ड सूची
तमिलनाडु योजनाआंध्र प्रदेश योजना
बंगाल योजनादिल्ली योजना
हिमाचल प्रदेश योजनागुजरात योजना

आशा करते हैं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी के लिए आप हमसे ऐसे ही जुड़े रहिये और अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताइये इससे हमें भविष्य में और बेहतर कंटेंट लाने में सहायता मिलती है , धंन्यवाद।

Leave a Comment