प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन | PM Kisan Tractor Yojana 2023 Online Apply

प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2023

हम अपने इस लेख में सभी अपने सभी किसान भाईय़ों और पाठको को प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन ( PM Kisan Tractor Yojana 2022 online application up/rajasthan/bihar/odisha/punjab/haryana/madhya pradesh) के बारे में बताना चाहते हैं ताकि हमारे किसान भाई इस योजना का पूरा लाभ ले सकें और अपनी कृषि को औऱ अधिक उन्नत कर सकें।

हम आपको अपने इस लेख में प्रधानमंत्री किसान योजना ऑनलाइन आवेदन के मुख्य बिंदु, उद्धेश्य, लाभ, पात्रता, दस्तावेजो की सूची, सीधे लिंको की सूची औऱ कैसे आवेदन करे की पूरी जानकारी हम आपको अपने इस लेख में प्रदान करने जा रहे हैं ताकि हमारे किसान भाई भारी मात्रा में इस योजना का लाभ ले सकें। चाहे वो किसी भी राज्य के रहने वाले हो जैसे “आंध्र प्रदेश /अरुणाचल प्रदेश/असम/बिहार/गोवा /गुजरात /हरियाणा/हिमाचल प्रदेश /कर्नाटका/केरला/महाराष्ट्र/उत्तर प्रदेश/पंजाब /तमिलनाडु/उत्तर प्रदेश/तेलंगाना/उत्तराखंड/झारखंड/राजस्थान/सिक्किम”

देश के सभी किसान भाई – बहनो को बताना चाहते है कि, प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना 2023 – 20 से लेकर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जायेगी ताकि देश के हमारे सभी किसान अपना ट्रेक्टर खरीद सकें और अपना सामाजिक – आर्थिक विकास करते हुए अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें और यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य है जिसे मोदी सरकार प्राप्त करना चाहती है ताकि देश के विकास के साथ – साथ देश के अन्नदाताओं का भी सतत विकास हो सकें।

प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना Pradhan Mantri Kisan Tractor Yojana

पीएम ट्रैक्टर योजना पर एक नजर

भारत के किसानो को सौगात देने के लिहाज से इस योजना अर्थात् प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2023 (Pradhan Mantri Kisan Tractor Yojana 2023
)
की शुरुआत कर दी गई हैं जिसके तहत हमारे किसान भाईयों को ट्रक्टरो की खरीद पर 20 से 50 प्रतिशत तक की आर्थिक छूट दी जा रही हैं ताकि देश में लगातार कृषि के प्रति बन रहे नकारात्मक धारणा को समाप्त करके एक सकारात्मक माहौल बनाया जाये औऱ अपने किसानो को ये आश्वासन दिया जाये कि, उनकी सरकार उनके साथ हैं ताकि उनमें आत्मविश्वास बना रहे औऱ भारतीय कृषि को एक नई पहचान मिले।

Read: स्वदेश स्किल कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

क्या हैं इस प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना का उद्धेश्य?

भारत एक कृषि प्रधान देश हैं परन्तु पिछले कुछ समय से हमारे किसान भाईय़े खेती के प्रति उदासीन होते जा रहे हैं औऱ लगातार कर्ज के बोझ तले दबे जाने की वजह से कई तो आत्महत्या भी कर रह हैं जिससे देश में एक नकारात्मक माहौल सा बन गया हैं। इसी नकारात्मक माहौल को खत्म कर देश के अन्नदाता को सकारात्मक बनाने के लिए भारत सरकार लगतार नई-नई योजनाओ की शुरुआत कर रही हैं और उसी कड़ी में हैं ये “प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2023” योजना जिसके तहत हमारे किसान भाईयों को ट्रक्टर खरीदने पर सरकार द्धारा 20 से 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है ताकि वे अपनी कृषि को उन्नत कर सकें और कृषि के व्यवसाय को पुन-जीवित किया जा सकें।

योजना के तहत प्राप्त होने वाले लाभो की सूची

हम अपने पाठको औऱ किसान भाईय़ों को इस योजना से प्राप्त होने वाले लाभो की सूची दिखाना चाहते हैं जो कि, इस प्रकार हैं-

  1. इस योजना का लाभ देश के तमाम किसान भाई उठा सकेंगे,
  2. इस योजना के तहत हमारे किसान भाईय़ों द्धारा नया ट्रक्टर खरीदने पर 20 से 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी,
  3. इस योजना के तहत दी जाने वाली राशि सीधे किसान भाईय़ों के खातो में जमा की जायेगी,
  4. भारत की महिला किसानों को भी भारत सरकार द्धारा इस योजना के तहत लाभ प्रदान किया जायेगा आदि।

Read: PM Kisan Samman Nidhi Yojana List 2023

योजना में आवेदन हेतु तय कुछ पात्रतायें

योजना में आवेदन करने के लिए कुछ पात्रतायें तय की गई हैं जो कि, इस प्रकार हैं-

  1. आवेदक किसान भाई के पास अपने नाम पर कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए,
  2. आवेदक आवेदन की तिथि से 7 साल पहले तक किसी भी योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए व
  3. एक परिवार के केवल एक ही किसान आवेदन कर सकता हैं,
  4. इस योजना का लाभ केवल देश के किसान भाईय़ों को प्रदान किया जायेगा आदि।

उपरोक्त मानदंडो को पूरा करने के बाद ही हमारे किसान भाई इस योजना का पूरा लाभ ले सकते हैं।

Read: प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना– पाए 10 हज़ार का लोन

योजना के लिए जरुरी कागजातो की सूची

योजना में आवेदन करने के लिए कुछ कागजातो की मांग की गई है जिनकी सूची कुछ इस प्रकार हैं-

  1. आवेदक किसान के पास आधार कार्ड होना चाहिए,
  2. आवेदक किसान के पास जमीन के पूरे कागजात होने चाहिए,
  3. आवेदक के पास पहचान पत्र, पैन कार्ड व पासपोर्ट आदि होना चाहिए,
  4. आवेदक के पास सक्रिय बैंक खाता होना चाहिए और सक्रिय मोबाइल नंबर भी होना चाहिए,
  5. आवेदक के पास ताजा तस्वीर होनी चाहिए आदि।

उपरोक्त दस्तावेजो के आधार पर ही आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Read; {Apply} हरियाणा किसान पेंशन योजना

इन चरणो के तहत करना होगा प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना के लिए आवेदन

हम अपने किसान भाईय़ो को बताना चाहते हैं कि, वे किसी सरलता और सहजता के साथ इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं बस उन्हें कुछ सरल से चरणो को करना होगा पूरा जो कि, इस प्रकार हैं-

  1. योजना में आवेदन करने के लिए किसान भाई को नजदीकी कृषि विभाग या फिर जन सेवा केंद्र पर जाना होगा.
  2. वहां से आपको आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा,
  3. इसके बाद सावधानीपूर्वक आवेदन फॉर्म को भरना होगा,
  4. सभी जरुरी मांगी गई कागजातो की एक प्रति आवेदन फॉर्म के साथ सलंग्न करनी होगी,
  5. इसके बाद इस फॉर्म को आपको जन सेवा केंद्र या फिर कृषि विभाग में ही जमा करा देना होगा।

उपरोक्त चरणों को पूरा करने के बाद आप सरलतापूर्वक इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

Read: ‘प्रवासी आयोग’ रजिस्ट्रेशन: प्रवासियों के रोजगार के लिए आयोग

प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना में आवेदन के लिए जारी सीधे लिंक

भारत के कई राज्यों ने अपने यहां इस योजना को ऑनलाइन मोड में शुरु करने का विचार किया हैं जिसके तहत उन्होने सीधे लिंक प्रदान किये हैं जिन्हें हम राज्योनुसार इस प्रकार रख रहे हैं-

राज्य के नामआवेदन करने की Link (Online Portal)
अंडमान – निकोबारऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
आंध्र प्रदेशऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
अरुणाचल प्रदेशऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
असमOffline आवेदन – Form के लिए Link
बिहारऑनलाइन आवेदन लिंक
चंडीगड़ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
छत्तीसगढ़ऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
दादरा – नगर हवेलीoffline आवेदन
दमन – दीउऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
दिल्लीoffline आवेदन
गोवाऑनलाइन आवेदन लिंक
गुजरातऑफलाइन आवेदन
हरयाणाऑनलाइन आवेदन लिंक
हिमाचल प्रदेशऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
जम्मू & कश्मीरऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
झारखंडऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
कर्नाटकऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
केरलाऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
मध्य प्रदेशऑनलाइन आवेदन लिंक
महाराष्ट्रऑनलाइन आवेदन लिंक
मणिपुरऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
मेघालयऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
मिज़ोरमऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
नागालैंडऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
उड़ीसाऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
पांडेचरीऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
पंजाबऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
राजस्थानE-Mitra का संपर्क करे
सिक्किमऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
तमिलनाडूऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
तेलंगानाऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
त्रिपुराऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
उत्तरांचलऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
उत्तर प्रदेशऑफलाइन आवेदन (CSC Centre )
  

अन्त, हमने इस योजना से जुड़े हर पहलू से आपको परिचित करवाया ताकि आप इस योजना का पूरा लाभ लेकर भारत में दम तोड़ रही कृषि को पुन-जीवित कर सकें।

इसे भी पढ़े..

Leave a Comment