{आवेदन} उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2021 – UK Swarojgar Yojana Apply

उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2021

हमारा ये लेख हमारे युवाओँ को समर्पित हैं क्योंकि हम अपने इस लेख में उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2021

(uttarakhand mukhyamantri swarojgar yojana 2021) की विस्तार से चर्चा करने जा रहे हैं ताकि हमारे युवा इस योजना को सही तरह से समझ सकें और इस योजना का अधिक से अधिक लाभ ले सकें।

हम अपने इस लेख में अपने युवाओं व पाठको को इस उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2021 के मुख्य उद्धेश्य, योजना का लाभो का चरित्र, योजना के लिए तय पात्रताओँ की सूची औऱ इसके साथ ही साथ योजना में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीको का विस्तार से वर्णन करेंगे ताकि हमारे युवा इस योजना का सार्थक लाभ प्राप्त कर स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर औऱ आत्मसशक्त बन सकें।

जानते हैं योजना के बारें में

उत्तराखंड सरकार ने अपने प्रवासी मजदूरो के प्रति और उनके कल्याण की दिशा में एक अहम् कदम उठाते हुए उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2021 का शुभारम्भ किया हैं ताकि अपने वापस आये प्रवासी मजदूरो को स्वरोजगार की सौगात दी जाये, उनकी आर्थिक स्थिति को संतुलित किया जाये औऱ उनके परिवार को कोरोना महामारी के प्रकोप से बचाते हुए उनका समुचित विकास किया जायें।

इस योजना के तहत बेहद सस्ती दरो पर प्रवासी मजदूरो  को कर्ज प्रदान किया जायेगा ताकि वे अपना स्वरोजगार कर सकें और आत्मनिर्भर व आत्मसशक्त बन सकें।

उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना

स्वरोजगार खड़ा करने का हैं उद्धेश्य

जैसा कि, हम सभी जानते हैं कि, लॉकडाउन के बढ़ने से हर राज्य ने अपने-अपने लोगो को राज्य में दुबारा बुला लिया हैं इस स्थिति में उत्तराखंड की सरकार अपने प्रवासी मजदूरो को उनका अपना स्वरोजगार खड़ा करने में मदद करेगी औऱ इसीलिए इस योजना उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2020 का शुभारम्भ किया गया है ताकि हमारे युवा व प्रवासी मजदूरो को अपना रोजगार मिले, आर्थिक सुरक्षा मिले और उनका और उनके परिवार का सुचारु पालन-पोषण हो सकें।

योजना के किन-किन लाभो की होगी प्राप्ति

इस योजना के तहत प्राप्त होने वाले लाभो की सूची बेहद लंबी हैं जिसे हम इस प्रकार  रख रहे हैं –

  1. इस योजना का लाभ उत्तराखंड में वापस आये प्रवासी मजदूरो को प्राथमिकता के तौर पर मिलेगा,
  2. राज्य के युवा व मजदूर अपना स्वरोजगार कर सकें इसके लिए उन्हें आर्थिक कर्ज दिया जायेगा,
  3. योजना के तहत वित्त पोषण की सुविधा प्रदान की जायेगी,
  4. विनिर्माण क्षेत्र में 25 लाख और सेवा क्षेत्र में 10 लाख रुपयो की लागत पर की जायेगी प्रवासी मजदूरो औऱ युवाओं की मदद आदि।

Read: {ऑनलाइन फॉर्म} प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना 2021

कसौटी जिस पर तय होगी आपकी पात्रता

इस योजना के तहत हमारे युवाओं का चयन करने के लिए कुछ पात्रताये तय की गई हैं जिन्हें निम्न कसौटियो पर कसा जायेगा-

  1. आवेदनकर्ता उत्तराखंड का स्थारी तौर पर रहने वाला होना चाहिए,
  2. आवेदनकर्ता की कम से कम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए,
  3. इस योजना के तहत आवेदनकर्ता को या उसके परिवार के किसी सदस्य को केवल एक बार लाभान्वित किया जायेगा,
  4. इस योजना के लिए कोई शैक्षणिक बाध्यता नहीं रखी गई हैं,
  5. योजना के तहत लाभार्थियों का चयम ’’ पहले आओ, पहल पाओ ’’ के आधार पर किया जायेगा,
  6. आवेदनकर्ता द्धारा पिछले 5 वर्षो के भीतर भारत सरकार द्धारा संचालित किया अन्य स्वरोजगार योचना का लाभप्राप्तकर्ता ना हो,
  7. यदि आवेदनकर्ता पिछड़ी जाति से हैं तो उसे इसका प्रमाण पत्र देना होगा आदि।

उपरोक्त कसौटियों के आधार पर आपकी पात्रता को तय किया जायेगा।

इन चरणों के तहत कर सकते हैं योजना में आवेदन

योजना की गंभीरता को देखते हुए इसमें आवेदन के लिए दो विकल्पो को जगह दी गई हैं- ऑनलाइन औऱ ऑफलाइन ताकि हमारे युवा सरलता से अपनी इच्छानुसार इस योजना में किसी भी माध्यम से आवेदन करके इस योजना का लाभ ले सकते हैं। दोनो माध्यमों द्धारा आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया इस प्रकार हैं-

  1. ऑनलाइन माध्यम से ऐसे होगा आवेदन

इस योजना में हमारे युवा सरलता से ऑनलाइन आवेदन कर सकें इसके लिए उन्हें बस कुछ चरणों को करना होगा पूरा जो कि, इस प्रकार हैं-

  • योजना में आवेदन करन के लिए हमारे युवाओं को सबसे पहले इसकी आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक इस प्रकार हैं – https://msy.uk.gov.in/frontend/web/index.php,
  • आपको इस लिंक पर क्ल्कि करना होगा,
  • इसके बाद आपको होम-पेज पर ’’ पंजीकरण करें ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपको ल़ॉगिन करने के लिए आई.डी पासवर्ड बनाना होगा औऱ फिर लॉगिन करना होगा
  • इसके बाद आपको एक पंजीकरण फॉर्म मिलेगा जिसे आपको सावधानी के साथ भरना होगा, सही जानकारी दर्ज करनी होगी,
  • इसके बाद आपको अपने पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।

उपरोक्त चरणों का पालन करके आप सरलता से इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Read: प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन 2021

  1. ऑफलाइन माध्यम से ऐसे होगा आवेदन

इस योजना में हमारे युवा सरलता औऱ सहजता से आवेदन कर सकें इसके लिए ऑफलाइन आवेदन की सुविधा भी प्रदान की गई हैं जिसके  तहत इस प्रकार  करना होगा आवेदन,

  • सबसे पहले हमारे युवाओँ को उनकी पंसद की किसी भी एक बैंक में जाना होगा,
  • इसके बाद उन्हें योजना में आवेदन के लिए आवेदन फॉर्म बैंक से लेना होगा,
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को सावधानी के साथ भरना होगा,
  • सभी जरुरी दस्तावेजो की एक-एक प्रति आवेदन फॉर्म के साथ सलग्न करनी होगी,
  • इसके बाद आपको अपना आवेदन फॉर्म उसी बैंक के अधिकारी को जमा करवाना होगा,
  • इसके बाद बैंक आपके आवेदन को सत्यापित करेगा औऱ सही पाये जाने पर आपको कर्ज दे दिया जायेगा।

उपरोक्त चरणो को पूरा करते हुए हमारे युवा आसानी से इस योजना में ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं औऱ इस योजना का पूरा लाभ ले सकते हैं।

अन्त, हमने आपको इस योजना की पूरी जानकारी दी ताकि आप इस योजना का लाभ ले सकें साथ ही हमने आवेदन के दोनो माध्यमों का विस्तार से वर्णन किया ताकि आपको आवेदन करके लाभ प्राप्त करने में कोई परेशानी ना हो।

 

Leave a Comment