MGNREGA Job Card List 2023 By State | मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023

मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023

मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश 2023 | NREGA Job Card List 2023 Download List For Rajasthan/ Karnataka/ CG/ west Bengal/ rajasthan banswara/Uttar Pradesh | नरेगा (मनरेगा) जॉब कार्ड सूची 2023 ऑनलाइन चेक | MGNREGA Job Card 2023 Online Check

मनरेगा में दिलाए ज्यादा से ज्यादा काम: योगी

मनरेगा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 के तहत न्यू लिस्ट 2023 को आधिकारीक तौर पर जारी कर दिया हैं , इसी पर आधारीत होगा हमारा आज का लेख क्योंकि हम, आपको इस लेख में, आपको NREGA JOB CARD LIST ONLINE CHECK 2021 को देखने की पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में, बतायेगे ताकि हमारे सभी ग्रामीण भाई-बहन इस सूची को घर बैठे-बैठे देख सकें और इस योजना का पूरा लाभ प्राप्त कर सकें। इस लेख में, हम, आपको नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 के बारे में बतायेगे, इसके लाभो व लक्ष्यो के बारे में, बताते हुए हम, आपको इसे कैसे ऑनलाइन देखा जाये की पूरी प्रक्रिया के बारे मे, बतायेगे ताकि बिना किसी भाग-दौड के इस न्यू लिस्ट को देख सकें।

हम, अपने इस लेख में, अपने सभी मजदूर भाई-बहनो को  Manrega Job Card 2023 के तहत जारी नई सूची  ( New List of Manrega Job Card 2023) के बारे में, बतायेगे और साथ ही साथ उस प्रक्रिया के बारे में, भी बतायेगे जिसका अनुसरण करते हुए हमारे सभी मजदूर भाई-बहने इस सूची में, अपने नाम की पुष्टि कर सकते हैं और इसका अधिक से अधिक लाभ लेकर अपना सामाजिक व आर्थिक विकास करते हुए अपना व अपनो का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।

मेरे भाइयों, जैसा कि आप जानते हैं, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना में काम करने वाले मजदूरों का पूरा रिकॉर्ड ऑनलाइन कर दिया गया है, जो नरेगा (मनरेगा) में पंजीकृत हैं, अब उनके नामों की सूची देखना आवश्यक है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कोरोना संकट के चलते नरेगा जॉब कार्ड रखने वाला आम आदमी यानी जिसने नरेगा योजना में काम किया है, सरकार सीधे उनके बैंक खातों में पैसा डालने जा रही है. अब हमें अपना जॉब कार्ड कैसे मिलेगा, जिससे हम यह भी जान पाएंगे कि सरकार सहायता राशि हमारे बैंक खाते में भेजेगी या नहीं।

MGNREGA Job Card List 2023 

राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़, देश के सभी राज्यों से, आप सूची / सूची यहाँ से देख सकते हैं। सूची के साथ, आपको आपकी पूरी जानकारी भी मिल जाएगी जैसे कि आपका काम कितना, कब और किस तारीख को होने वाला है। आपको नरेगा नौकरी सूची में अपनी पूरी जानकारी मिलती है। मनरेगा जॉब कार्ड सूची में अपना नाम देखने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।

मनरेगा जॉब कार्ड का मौलिक लक्ष्य

हम, अपने सभी मजदूर भाई-बहनो को मनरेगा जॉब कार्ड के मौलिक लक्ष्यो के बारे में, बताना चाहते हैं जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. ग्रामीण क्षेत्रो में, बसे हमारे सभी मजदूर भाई-बहनो को नियमित रोजगार प्रदान करना,
  2. रोजगार की तलाश में, हमारे मजदूर भाई-बहनो के पलायन को रोकना,
  3. इस कार्ड से माध्यम से उन्हें उन्ही के गांव मे, रोजगार प्रदान करना ताकि वे अपनो के पास रहते हुए अपना व अपनो का विकास कर सकें और
  4. इस कार्ड के तहत हमारे इन सभी मजूदरो का सामाजिक व आर्थिक विकास करना आदि।

उपरोक्त सभी मौलिक लक्ष्यो की प्राप्ति इस मनरेगा जॉब कार्ड से की जायेगी जिससे हमारे सभी मजदूर भाई-बहनो का सर्वांगिन व सतत विकास हो सकें।

मनरेगा जॉब कार्ड के मौलिक लाभ ( Benefits of Manrega Job Card)

हमारे सभी मजदूर भाई-बहनो को इस कार्ड से कई मौलिक लाभो की प्राप्ति हुई हैं जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. इससे हमारे सभी मजदूर भाई-बहनो को नियमित तौर पर रोजगार की प्राप्ति हुई हैं,
  2. रोजगान ना मिलने पर मुआवजा मिला हैं जिससे इनकी आर्थिक स्थिति संतुलित रही हैं,
  3. इस कार्ड के माध्यम से इन्हें रोजगार के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ा,
  4. इस कार्ड के माध्यम से हमारे सभी मजदूर भाई-बहन समाज की मुख्यधारा से जुड कर अपना विकास कर पाये हैं और
  5. इस कार्ड के माध्यम से हमारे ये भाई-बहन अपना व अपनो के भविष्य को उज्जवल औऱ सुरक्षित कर पाये हैं।

उपरोक्त सभी लाभो की प्राप्ति इस कार्ड से माध्यम से हमारे मजदूर भाई-बहनो को हुई हैं जिससे उनका सामाजिक  व आर्थिक सशक्तिकऱण हुआ हैं।

Check Online MGNREGA Job Card List 2023  (State Wise)

Name of StateJob Card Details
Andaman & Nicobar (अंडमान और निकोबार)मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
Andhra Pradesh आंध्र प्रदेशमनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
Assam (असम)मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
Bihar (बिहार)मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
Chandigarh(चंडीगढ़)मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
Dadra & Nagar Haveli (दादरा और नगर हवेली)मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
Daman & Diu (दमन और दीव)मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
Goa(गोवा)मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
Gujarat (गुजरात)मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
Haryana (हरियाणा)मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
Himachal Pradesh(हिमाचल प्रदेश)मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
Jammu & Kashmir(जम्मू और कश्मीर)मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
Jharkhand(झारखंड)मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
Karnataka(कर्नाटक)मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
Kerala(केरल)मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
Lakshadweep(लक्षद्वीप)मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
Madhya Pradesh(मध्य प्रदेश)मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
Maharashtra(महाराष्ट्र)मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
Manipur(मणिपुर)मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
Meghalaya (मेघालय)मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
Mizoram (मिज़ोरम)मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
Nagaland (नागालैंड)मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
Odisha (ओड़ीशा)मनरेगा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
Pondicherry (नागालैंड)मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
Punjab (पंजाब)मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
Rajasthan (राजस्थान)मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
Sikkim (सिक्किम)मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
Tamil Nadu (तमिलनाडू)मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
Tripura (त्रिपुरा)मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
Uttarakhand (उत्तराखंड)मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
West Bengal (वेस्ट बंगाल)मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

How to Download Mahatma Gandhi NREGA Job Card 2023

(महात्मा गांधी नरेगा जॉब कार्ड कैसे डाउनलोड करे)

  • अब आपके सामने जो पृष्ट खुला है उसमे आपको Financial year, Distric, Block, Panchayat को भरना होगा।  यह details भरने के बाद आपको “Proceed”  के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब दोस्तों आपके सामने “NREGA Job Card List “ का पृष्ठ खुल चूका है।
  • अब आप अपने नाम के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपनी आसानी से देख सकते है।

दोस्तों अगर आपको यह जानकारी पसंद आये तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताये।

Check More Information You Would Like

हरयाणा योजनाबिहार योजना
मध्य प्रदेश योजनामध्य प्रदेश योजना
पंजाब योजनाउत्तर प्रदेश योजना
मुख्यमंत्री योजनाराशन कार्ड सूची
तमिलनाडु योजनाआंध्र प्रदेश योजना
बंगाल योजनादिल्ली योजना
हिमाचल प्रदेश योजनागुजरात योजना

Leave a Comment