Quick Links
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए कौन पात्र है?
हम अपने इस लेख में अपने उन सभी भाईयों औ बहनों को बताना चाहते हैं कि, जिनके सिर पर छत नहीं और ना ही खुद को आसरा देने के लिए घर हैं। हम अपने इन भाईयों और बहनों को बताना चाहते हैं कि, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिस योग्यता के आधार पर आपकी पात्रता तय की जायेगी उसकी सूची जारी कर दी गई हैं अर्थात् ये जारी कर दिया गया हैं कि, कौन लोग इस योजना का पात्र होगें।
हम अपने इस लेख में आपको इस कल्याणकारी योजना के लिए जारी की पात्रता के बारे में विस्तार से एक-एक बिंदु करते आपको बतायेगे ताकि आप इस योजना का पूरा लाभ ले सकें।
प्रधानमंत्री आवास योजना 2019 की नई लिस्ट कैसे देखें
पीएम आवास योजना के पात्रता निर्देश हुए जारी
हमारे वे सभी भाई, बहन और पाठकगण जिनके सिर पर छत नहीं हैं या फिर जो अपना घर खरीदने की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए हम प्रधानमंत्री आवास योजना से जुडी बेहद जरुरी खबर लेकर आये हैं जिसके तहत अब सरकार पी.एम.आवास योजना के लिए पात्रता निर्देश जारी कर दिये हैं जिसके तहत सामान्य पात्रता, आमदनी के अनुसार पात्रता और आय प्रमाण पत्र के अनुसार पात्रता तय की जायेगी और उसी के अनुसार आपको इस योजना के तहत लाभ दिया जायेगा।
इंदिरा आवास योजना नई लिस्ट 2021 सूची
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्रता सूची हुई जारी
हम अपने इस लेख में अपने सभी पाठको को बताना चाहते है कि, भारत सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्रता सूची जारी कर दी गई हैं अर्थात् कौन-कौन इस योजना का लाभ ले सकता हैं इसके मापदंड तय कर दिये हैं जिसका विस्तार से पूरी सूची इस प्रकार हैं-
जानिए प्रधानमंत्री आवास योजना में कितने पैसे (रुपए) मिलेंगे
-
सामान्य तौर पर कौन-कौन पात्र होगे उसकी सूची
हम अपने सभी पाठको के सामने उस सूची को प्रस्तुत करना चाहते हैं जो कि, सामान्य तौर पर इस योजना का लाभ ले सकें हैं-
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 21 से 55 वर्षों के बीच होनी चाहिए,
- घर का संचालन किसी महिला मुखिय द्धारा किया जाता हो और उस घऱ में कोई युवा सदस्य ना हों,
- उस घर को प्राथमिकता दी जायेगी जिसका कोई भी सदस्य 25 वर्ष से अधिक पढ़ा-लिखा नो हों,
- योजना के तहत उन परिवारो को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायेगी जिस घर में कोई दिव्यांग हो और कोई युवा सदस्य ना हो,
- वे परिवार जो कि, गरीबी रेखा से नीचे आते हो,
- यदि परिवार के मुखिया की आयु 50 वर्ष से ज्यादा हैं तो इस स्थिति में घर के मुखिया द्धारा चुने गये कानूनी उत्तराधिकारी को होम लॉन में शामिल किया जायेगा आदि।
{आवेदन फॉर्म} प्रधानमंत्री आवास योजना 2020
-
आमदनी के हिसाब से ये होंगे इस योजना के पात्र
हम अपने सभी पाठको को बताना चाहते कि, इस आमदनी वाले लोग इस योजना के पात्र होगें जो कि, इस प्रकार हैं-
- वे परिवार जो कि, निम्न आय वर्ग अर्थात् ई.डब्ल्यू.एस के तहत आते हैं और जिनकी सालाना आय 3 लाख रुपयों से कम हैं,
- वे परिवार जो कि, कम आय वर्ग अर्थात् एल.आई.जी के तहत आते हैं और जिनकी सालाना आय 3 से 6 लाख के बीच हैं,
- वे परिवार भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं जिनकी सालाना आय 12 से 18 लाख के बीच हैं आदि।
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2019-2020
-
प्रधानमंत्री आवास योजना का पात्र होने की लिए चाहिए ये आय प्रमाण पत्र
हम अपने सभी पाठको को उन आय प्रमाण पत्रो के बारे मे बताना चाहते है जिसके आधार पर वे इस योजना के पात्र बन सकते हैं, इन आय प्रमाण पत्रो की सूची इस प्रकार हैं-
- वे उम्मीदवार जो वेतन प्राप्त करते हैं उनके लिए वेतन प्रमाण पत्र, फॉर्म-16 या फिर आयकर रिर्टन का प्रमाण होना चाहिए,
- जो लोग अपना स्व-रोजगार करत हैं उनके लिए सालाना आय़ के तौर पर 2.50 लाख रु तक का हलफनामा होना चाहिए यदि सालाना आय 2.50 लाख रुपयों से अधिक हैं तो उस आमदनी का जायज व कानूनी प्रमाण पत्र होना चाहिए आदि।
उपरोक्त बिंदुओ के माध्यम से हमने योजना के तय की गई पात्रता के बारे में बताया कि, आखिर कौन-कौन इस इस योजना का लाभ ले सकते हैं और अपने घर के सपने को साकार कर सकते हैं।
Mere pass Ghar Nahin Hai kirae ke ghar mein kiraya Mein rahti hai mera naam Anju hai
mere pass Ghar Nahin Hai Main kirae Mein rahti hun mera naam Anju hai Hamen Aawas Yojana ki jarurat hai
Dear User,
Ap ko pradhan Mantri Awas Yojana ke Liye Online Avedan Karna Chahiye online aaavedan kaise krna hai iske liye aap yh link https://www.hindisarkariyojana.in/pradhan-mantri-awas-yojana-application-form-in-hindi-kaise-bhare-rural-gramin/ dekh skakti hai
Dear User,
आपको प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहिए
Mera Urmila pal mere pass ghar major muche bhi ghar chahiye Mai wido Ho. Mai rent per rahati Ho mere pass char bachelor hai
Aap Pradhan Mantri Awas Yojana Ke Liye Online Aavedan Kare