जनधन खाता योजना 2023 | PM Jan Dhan Khata Yojana 2022 | Form

जनधन खाता योजना 2023

भारत के जन जन को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ने से लिए भारत की मोदी सरकार ने, प्रमुखता से PM Jan Dhan Khata Yojana 2023 शुरुआत की थी और कोरोना संक्रमण संकट में, इस योजना मे, उल्लेखनीय भूमिका निभाई क्योंकि जन धन खाता योजना 2023 की वजह से समाज के गरीब व आर्थिक – सामाजिक तौर पर कमजोर वर्गो की महिलाओं को उनके जन धन खातो में, कुल 500 रुपयो की मासिक राशि दर्ज की जा रही है ताकि उनका सतत विकास होता रहे।

सभी गरीब महिलाओं को मिलेगें हर महिने 500 रूपये की निकासी आप कहां से और कैसे कर सकते हैं साथ ही किस प्रकार आपके खाते में रुपये आयेंगे इसका पूरा वर्णन हम विस्तार से आपके समक्ष प्रस्तुत करेंगे ताकि आप सरकार के इस कदम को समझ सकें और साथ ही कोरोना से विजय प्राप्त करने मे भारत सरकार की मदद कर सकें।

आप सभी जानते है कि, कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से भारी मात्रा में, लोगो को अपनी नौकरियों से हाथ धोना जिसका सर्वाधिक दुष्प्रभाव पड़ा है हमारी महिलाओं पर और इसीलिए उनके व उनके पूरे परिवार के सामाजिक – आर्थिक विकास के लिए PM Jan Dhan Khata Yojana 2023 को जारी किया गया है जिसके तहत सभी जन धन खाताधारक महिलाओं के खातो में, 500 रुपयो की मासिक सहायता राशि जमा की जा रही है।

अन्त, हम, इस लेख में, आपको विस्तार से PM Jan Dhan Khata Yojana 2023 ।। जन धन खाता योजना 2023  ~ जन धन योजना लिस्ट 2023कैसे देखें? ।। सभी जन धन योजना अकाउंट मोबाइल रजिस्ट्रेशन? ।। जनधन खाते में पैसे कब आएंगे 2023? की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि हमारी सभी जन धन खाताधारक महिलायें इस योजना में, आवेदन कर सकें औऱ इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

Pradhan Mantri Jan Dhan Khata Yojana 2020

PM Jan Dhan Khata Yojana 2023

हम अपने इस लेख में आपको जनधन खाता योजना 2022 : सभी गरीब महिलाओं को मिलेगें हर महिने 500 रूपये की निकासी आप कहां से और कैसे कर सकते हैं साथ ही किस प्रकार आपके खाते में रुपये आयेंगे इसका पूरा वर्णन हम विस्तार से आपके समक्ष प्रस्तुत करेंगे ताकि आप सरकार के इस कदम को समझ सकें और साथ ही कोरोना से विजय प्राप्त करने मे भारत सरकार की मदद कर सकें।

योजना का नामप्रधानंमत्री जन धन खाता योजना 2023
योजना के पहलकर्ताभारत सरकार।
योजना का मौलिक उद्धेश्यसभी जन धन खाता धारक माताओ और बहनो को 500 रुपयो से आर्थिक सशक्तिकऱण करना।
योजना के लाभार्थीभारत की सभी जन धन खाता धारक माताये व बहने।
योजना के केद्रीय बिंदुयोजना के माध्यम से हमारी सभी माताओ और बहनो को कोरोना के दोहरी मार से बचाते हुए उनका प्रतिमाह 500 रुपयो से सामाजिक व आर्थिक मजबूती करना।
योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशियोजना के तहत 500 रुपयो की आर्थिक सहायता राशि दी जायेगी।

प्रधानंमत्री जन धन खाता योजना 2023– मौलिक लक्ष्य

हम, अपनी सभी जन घन खाता धारक माताओ और बहनो को इस योजना के मौलिक लक्ष्यो के बारे में, बताना चाहते हैं जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. हमारी सभी जन धन खाता धारक माताओ और बहनो को प्रतिमाह 500 रुपयो की आर्थिक मदद करना,
  2. माताओ व बहनो की दैनिक आर्थिक जरुरतो की पूर्ति करना,
  3. परिवारो को कोरोना के दुष्प्रभावो से बचाना,
  4. सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण करना औऱ
  5. इस योजना की मदद से हमारी सभी लाभार्थी महिलाओ को आत्मनिर्भर और आत्मसशक्त बनाना आदि।

उपरोक्त सभी मौलिक लक्ष्यो की पूर्ति इस योजना के तहत की जायेगी जिससे हमारी सभी लाभार्थी महिलाओ का सम्पूर्ण सशक्तिकरण होगा।

अटल पेंशन योजना 2023: अब केवल 7 रुपये रोज़ाना जमा करे और पाए 5000 रुपये महीना

सरकार के इस कदम के तहत इन 500 रु की आर्थिक सहायता सीधा-उनके खातो में जमा करवाई जा सकेगी जिसकी निकासी लाभार्थी अपनी इच्छानुसार कभी भी कर सकता हैं और भारत को कोरोना के खिलाफ सफलता दिला सकता हैं।

Prdhan Mantri Jan Dhan Khata Yojana 2023

इस प्रक्रिया के तहत आयेंगे आपके खातो में रुपये

सभी जन-धन खाताधारको के मन में लगातार प्रश्न उठ रहा है कि, सरकार हमारी सहायता के लिए जिन रुपयो को देने जा रही हैं वो रुपये हमारे खातो में कैसे आयेगे तो अगर आपका भी यही प्रश्न हैं तो आपको घबराने की कई जरुरत नही हैं क्योकि हम आपको सिर्फ कुछ और बेहद सरल बिंदुओँ में बतायेगे कि, आपके खातो में किस तरह से रुपयो को जमा किया जायेगा। इस प्रकार हैं वे बिंदु-

  1. 3 अप्रैल,2023 को जन-धन खाताधारको में से उन महिलाओं के खातो में रुपये जमा किये जायेगें कि, जिनकी खाता संख्या के अन्त में 0 व 1 हैं,
  2. ठीक इसी प्रकार 4 अप्रैल,2023 को जिन जन-धन खाताधारको के खातो की संख्या के अन्त में 2 व 3 हैं उन्हें 500 रु की आर्थिक सहायता दी जायेगी,
  3. 8 अप्रैल, 2023 को जन-धन खाताधारको के खातो की संख्या के अन्त में 6 व 7 हैं उन्हें भी रुपय दिये जायेगें, साथ ही
  4. 9 अप्रैल,2023 को जिन खाताधारको के खाता संख्या के अन्त में 8 व 9 हैं उनके खातो में भी रुपये जमा किये जायेगे।

Read: Bihar Corona Tatkal Sahayata Yojana 2023

इस तरह से होगी रुपयों की निकासी – PM Jan Dhan Khata Yojana 2023

हम अपनी सभी महिला जन-धन खाताधारको को बताना चाहते है कि, कोविड-19 को देखते हुए सरकार द्धारा दी गई इस 500 रु की आर्थिक सहायता की निकासी आप किस तरह से कर सकते हैं। इस तरह से होगी रुपयो की निकासी-

  1. नजदीकी किसी भी ए.टी.एम से होगी रुपयों की निकासी,
  2. अगर आपके आस-पास कोई मिनी बैंक या फिर कोई क्योस्क हैं तो वहां से भी आप इन रुपयों की निकासी कर सकते हैं,
  3. जरुरी नहीं है कि, आप इन रुपयो की निकासी तत्काल करें यदि आपको अभी जरुरत नहीं हैं तो फिर आप इन रुपयों की निकासी 9 तारिख के बाद भी कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री जन धन खाता योजना खाताधारको के लिए आवश्यक सूचना

हम अपने सभी पाठको और जन-धन खाताधारको को ये बताना चाहते हैं कि,

  1. कोविड-19 को देखते हुए केवल महिलाओं के जन-धन खातो में 500 रु की राशि को जमा किया जायेगा,
  2. जन-धन खाता में जमा कि जाने वाली 500 रु की राशि 3 किश्तों में जमा की जायेगी,
  3. इस आपात स्थिति में सरकार द्धारा दी गई इस आर्थिक सहायता को कभी भी निकाला जा सकता हैं,
  4. इस सुविधा का लाभ हमारे पुरुष जन-धन खाताधारको को उपलब्ध नहीं करवाई जायेगी,
  5. सरकार द्धारा दी गई इस आर्थिक सहायता को जन-धन खाताधारकों के खातो की अन्तिम संख्या के आधार पर जमा की जायेगी आदि।

अन्त, हमने आपके सामने कोविड-19 की महामारी को देखते हुए सरकार द्धारा उठाये गये इस कल्याणकारी कदम के हर बिंदु को आपके सामने रखा ताकि आप कोविड-19 से मुकाबला कर रहे भारत सरकार के हर कदम से परिचित हो और साथ ही कोरोना से जीतने में भारत सरकार का सहयोग कर सकें।

प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई सरकारी योजनाओं के सूची 2023

योजना का नामयोजना का लाभआवेदन लिंक
प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना 2023इस योजना के अंतर्गत आगामी 3 माह तक देश के तकरीबन 8.3 करोड़ बीपीएल परिवारों को फ्री / मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाने है ।ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें
प्रधानमंत्री जन धन योजना 2023इस योजना के तहत 38.33 करोड़ लाभार्थियों को लाभ मिलेगा और 118,434.41 करोड़ रु की राशि सीधा उनके खाते में जमा की जायेगी।ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें

 

 

प्रधानमंत्री राहत कोष योजना 2023इस योजना के तहत लाभार्थियो को गुर्दा प्रत्यारोण, कैंसर, शल्य-चिकित्सा व प्राकृतिक आपदाओं से पीडितो की व्यापक स्तर पर सहायता की जायेगी।ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें

 

 

प्रधानमंत्री आवास योजना 2023इस योजना के तहत 2022 तक हर भारतीय की सर पर पक्की छत मुहैया करानी हैं। योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रो के 4041 व शहरी क्षेत्रो के 500 शहरो को शामिल किया जायेगा।ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023इस योजना के तहत भारतीय किसानो को उनकी फसल क्षति से बचाने के लिए उनकी फसलों का बीमा किया जायेगा जिसके तहत 2,829 करोड़ किसानो को मिलेगा लाभ।ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें

 

 

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2023इस योजना के तहत 18 से 70 वर्षिय लाभार्थियों को दुर्घटना के लिए 2 लाख का बीमा प्रदान किया जायेगा।ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें

Leave a Comment