पीएम किसान मानधन योजना 2025 | PM Kisan Maan-dhan Yojana

WhatsApp Group Join Now

Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana 2025

PM Kisan Maan-dhan Yojana (PMKMY) Online Registration | पीएम किसान मानधन स्कीम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/पंजीकरण | PM Farmers Pension Scheme 2025 | PM Farmer Pension Yojana Jharkhand | पीएम किसान मानधन योजना 2025

देश में, किसानो की लगातार गिरती स्थिति व दयनीय स्थिति में, सुधार करते हुए सभी अन्नदाताओ को उनका मान वापस लौटाने के लिए भारत सरकार ने, PM Kisan Maan-dhan Yojana 2025 को आधिकारीक तौर पर जारी कर दिया हैं जिसके तहत हमारे सभी किसान भाई-बहनो को 3,000 रुपयो की प्रतिमाह आर्थिक सहायता की जायेगी जिससे उनका सामाजिक व आर्थिक विकास तो होगा ही साथ ही साथ उनकी खेती को भी नया आयाम मिलेगा |

इस योजना के तहत सभी पात्र किसानो को 3000/- रूपए प्रति माह की आर्थिक सहायता की जाएगी।  इस योजना के लिए बहुत से पंजीकरण हो चुके हैं, इस योजना के तहत आधी प्रीमियम राशि किसानों द्वारा भुगतान की जाती है और आधी केंद्र सरकार द्वारा वहन की जाती है। हालांकि, एक प्रावधान यह है कि किसानों को आधी प्रीमियम राशि नहीं देनी होगी। जीवन बीमा निगम (LIC) इस पेंशन फंड का आयोजन कर रहा है। इस योजना का लाभ ऐसे किसान ले सकते हैं जिनके पास दो हेक्टेयर तक कृषि भूमि होगी। 18 से 40 वर्ष तक age के किसान इससे जुड़ सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए 55 रुपये /month जमा करवाने होंगे।

PM Kisan Maan-dhan Yojana Online Registration – पीएम किसान मानधन योजना 2025

इस योजना के माध्यम से किसानों को लाभान्वित किया जा सकता है क्योंकि प्रीमियम का उनका हिस्सा (अंशदान) उनकी संबंधित राज्य सरकार द्वारा वहन किया जा सकता है। यह विकल्प पीएम किसान पेंशन योजना के परिचालन दिशानिर्देशों में मौजूद है। इस किसान पेंशन योजना में, जिन किसानों की आयु 18 से 40 वर्ष है, उन्हें प्रीमियम जमा करना होगा।

Read: कन्या सुमंगला योजना (Apply)

प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना को लाने की जरुरत- पीएम किसान मानधन योजना 2025

इस योजना को लाने के पीछे का कारण हमारे किसानो की बेहद दुखद स्थिति हैं जिन्हे हम कुछ बिंदुओँ के सहायता से प्रकट करना चाहते हैं-

  1. किसानो में लगातार आत्म-हत्या करने की बढती प्रवृत्ति,
  2. किसानो का कर्ज में डूबा होना,
  3. किसानों का असुरक्षित भविष्य,
  4. कृषि का बुरा हाल और
  5. किसानो के घरो की दुखद स्थिति,
  6. किसानो का टूटता आत्म-विश्वास आदि।

उपरोक्त कारणों से यह स्पष्ट हो जाता हैं कि, इस योजना को लाना कितना जरुरी था हमारे किसानो के लिए।

क्या हैं PM Kisan Maan-dhan Yojana

प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना 31 मार्च, 2019 को केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई थी, जो पूरी तरह से हमारे किसान भाइयों के उज्ज्वल भविष्य के लिए समर्पित है। इस योजना के माध्यम से, भारत सरकार ने हमारे किसान भाइयों के असुरक्षित भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है, जिसके तहत हमारे छोटे और सीमांत किसान भाइयों को वित्तीय सहायता के रूप में प्रति माह 3000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी ताकि उनका भविष्य सुरक्षित है। रहें और उनकी घरेलू स्थिति भी संतुलित रहे।

PM Kisan Maan-dhan Yojana से जुड़े कुछ बेहद जरुरी आंकड़ें-

इस योजना से संबंधित कई ऐसे आंकडे हैं जिन्हें जानना हमारे लिए बेहद जरुरी हैं जो कि, इस प्रकार हैं-

  1. केंद्र सरकार 2023 तक 5 करोड़ छोटे और सीमान्त किसानों को इस योजना के तहत लाभान्वित करेंगी,
  2. इस योजना के तहत 18 वर्ष के हर लाभार्थी को प्रीमियम के तौर पर 55 रु का भुगतान करना होगा,
  3. 40 वर्ष के लाभार्थियों को इस योजना में 200 रु का प्रीमियम चुकाना पडेगा,
  4. इस योजना के तहत 50 प्रतिशत प्रीमियम का भुगतान लाभार्थी द्धारा किया जायेगा और बाकि 50 प्रतिशत प्रीमियम का भुगतान सरकार द्धारा किया जायेगा,
  5. इस योजना का वार्षिक बजह 10,774.5 करोड रु रखा गया हैं,
  6. लाभार्थी की मृत्यु के स्थिति में लाभार्थी की पत्नी को 1500 रु प्रतिमाह प्रदान किया जायेगा,
  7. इस योजना के तहत 1 साल में 10 करोड लोगो का पंजीकरण कराया जायेगा व
  8. योजना के तहत पेंशन के तौर पर 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रु प्रतिमाह पेंशन के तौर पर मुहैया करवाया जायेगा आदि।

उपर्युक्त आंकडो से इस योजना की व्यापकता और इसके उद्धेश्य का साफ पता चलता हैं।

Read:एक परिवार एक नौकरी योजना (Apply)

पीएम किसान मानधन योजना के कुछ मूलभूत उद्धेश्य-

PM Kisan Maan-dhan Yojana को लाने के पीछे कुछ बेहद मूलभूत उद्धेश्य हैं जिन्हें हम इस प्रकार प्रस्तुत कर रहे हैं-

  1. बुढापे में हमारे किसान भाईयों की आर्थिक जरुरतो को पूरा करना,
  2. बुढापे की दहलीज पर खडे हमारे किसान भाईयो को किसी का मोहतान ना बनने देना और उन्हें आत्म-निर्भर बनाना,
  3. हमारे किसानो को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करते हुए उनके भविष्य को सुरक्षित करना,
  4. कृषि के प्रति आ रही उदासीनता को दूर करना और
  5. हमारे किसान भाईयों को आर्थिक तौर पर मजबूत करना आदि।

उपर्युक्त उद्धेश्य को ध्यान में रखकर इस योजना का शुभारम्भ किया गया है और उन उद्धेश्यो की पूर्ति सरकार की पहली प्राथमिकता हैं।

PM Kisan Maan Dhan Yojana के लिए जरुरी कागजात-

PM Kisan Maan-dhan Yojana का लाभ लेने के लिए कुछ जरुरी कागजातो की सूची इस प्रकार हैं-

  1. आधार कार्ड,
  2. पहचान पत्र,
  3. आयु प्रमाण पत्र,
  4. आय प्रमाण पत्र,
  5. खेत का खसरा-खतौनी,
  6. बैंक खाते की पासबुक,
  7. मोबाइल नंबर और
  8. पास-पोर्ट के आकार की एक तस्वीर आदि।

उपर्युक्त दस्वावेजो की जरुरत इस योजना का लाभ लेने के पड़ सकती हैं।

 पीएम किसान मानधन योजना के लिए तय की गई पात्रता-

PM Kisan Maan-dhan Yojana का लाभ लेने के लिए कुछ बेहद अहम् पात्रताओ को तय किया गया हैं जिनकी पूर्ति करना आवेदक के लिए बेहद जरुरी हैं जो कि, इस प्रकार हैं-

  1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए,
  2. आवेदक छोटा या फिर सीमांत किसान की श्रेणी का होना चाहिए,
  3. आवेदक गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए,
  4. आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए,
  5. आवेदक के पास 5 एकड़ से ज्यादा जमीन नहीं होनी चाहिए आदि।

उपर्युक्त पात्रताओं को पूरा करने के बाद हमारे किसान भाई इस योजना का लाभ लेकर अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।

Read: प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 (Apply)

दो तरह से कर सकते हैं आवेदन-

PM Kisan Maan-dhan Yojana में आप दो तरह से आवेदन कर सकते हैं जो कि, इस प्रकार हैं-

  1. जन सेवा केंद्र के द्धारा

आवेदक जन सेवा केंद्र के द्धारा भी आवेदन कर सकता हैं जिसके लिए उसे इन चरणों की करनी होगी पूर्ति जो कि,इस प्रकार हैं-

  • उम्मीदवार को अपने करीबी जन सेवा केंद्र में सभी दस्तावेजो को लेकर जाना होगा,
  • इसके बाद अपने सभी दस्तावेज वी.एल.ई अधिकारी को देना होगा,
  • इस अधिकारी को एक निश्चित राशि का भुगतान करना होगा,
  • इसके बाद ये अधिकारी आपके आवेदन पत्र को भरेगा,
  • इसके बाद अधिकारी आपके सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करेगा और आपके आवेदन को सबमिट कर देना,
  • आवेदन की एक रसीद आपको दे दिया जायेगा।

आप उपर्युक्त प्रक्रिया का पालन करके भी PM Kisan Maan-dhan Yojana आवेदन कर सकते हैं।

Read: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2024

  1. स्वंय कर सकते हैं आवेदन

आवेदक चाहे तो स्वयं भी आवेदन कर सकता हैं जिसके लिए उसे बस कुछ चरणों को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार हैं-

  • आवेदक को सबसे पहले इसकी आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक इस प्रकार हैं- https://maandhan.in/,
  • इस पर आपको अपना पंजीकरण करना होगा,
  • पंजीकरण के बाद आपको इसमें लॉगिन करना होगा जिसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करके ओ.टी.पी पर क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओ.टी.पी आयेगा जिसे दर्ज करने के बाद आप इसनें लॉगिन हो जायेगें,
  • इसके बाद आप अपने आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और सभी जरुर दस्तावेजो को अपलोड करें,
  • अन्तिम चरण में अपने आवेदन को सबमिट कर दें और उसकी रसीद अपने पास सुरक्षित रख लें।

उपरोक्त दोनो तरीको से आप इस योजना में अपना आवेदन कर सकते हैं।

इस तरह से देंखे पीएम किसान मानधन लाभार्थी सूची-

आप बेहद सरलता से PM Kisan Maan-dhan Yojana के तहत जारी किये गये लाभार्थी सूची को देख सकते हैं जिसके लिए आपको इन चरणों को करना होगा पूरा, जो कि, इस प्रकार हैं-

  1. सबस पहले आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक इस प्रकार हैं – https://maandhan.in/,
  2. इसके बाद आपको अपनी आवेदन संख्या दर्ज करनी होगी,
  3. इसके बाद आप सरलता से अपने नाम की लाभार्थी सूची में पुष्टि कर सकते हैं।

उपर्युक्त चरणो को पूरा करने के बाद आप इस योजना के तहत जारी लाभार्थी सूची को बेहद सरलता से देख सकते हैं।

अन्त, हमारे किसान हमारे अन्नदाता हैं और इसलिए हमारे किसानो का सशक्तिकरण पूरे भारतवर्ष का सशक्तिकऱण हैं।

हरयाणा योजनाबिहार योजना
मध्य प्रदेश योजनामध्य प्रदेश योजना
पंजाब योजनाउत्तर प्रदेश योजना
मुख्यमंत्री योजनाराशन कार्ड सूची
तमिलनाडु योजनाआंध्र प्रदेश योजना
बंगाल योजनादिल्ली योजना

आशा करते हैं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको लाभदायक साबित होगी , इसी प्रकार की और जानकारी के लिए आप हमसे ऐसे ही जुड़े रहिये , और अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताइये , इससे हमें भविष्य में और बेहतर कंटेंट लाने में सहायता मिलती है , धंन्यवाद।

Leave a Comment