{pmjay gov in} Ayushman Bharat Yojana Registration 2024 Status Check

Quick Links

Ayushman Bharat Yojana 2024

Ayushman Bharat Yojana Online Registration 2024| आयुष्मान भारत योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पंजीकरण  | PM Modi Ayushman Bharat Yojana 2024| Ayushman Bharat Yojana Registration pmjay gov in

पूरे भारत का स्वास्थ्य सशक्तिकरण करने के लिए भारत की मोदी सरकार ने 23 सितम्बर, 2018 को Ayushman Bharat Yojana 2024| आयुष्मान भारत योजना 2024 को आधिकारीक तौर पर लांच तक दिया है जिसके तहत भारत के लगभग 10 करोड़ परिवारो को 5 लाख रुपयो का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किया जायेगा ताकि लाभार्थी व उनके परिवार का सतत स्वास्थ्य विकास हो सकें।

हम, अपने सभी पाठको व लाभार्थियो को बता दे कि, आयुष्मान भारत योजना 2024 को आमतौर पर ’’ मोदी केयर ’’ के नाम से भी जानते है जो कि, एक व्यापक योजना है जिसके तहत कोई बाध्यता या नियम नहीं तय की गई है ताकि देश के सभी नागरिको व परिवारो को इसका लाभ प्राप्त हो सकें।

23 सितम्बर,2018 को ’’ आयुष्मान भारत ’’ के नाम से एक योजना प्रधानमंत्री द्धारा शुरु की गई। हम जानते हैं कि, इसको लेकर आपके मन में जरूर उत्सुकता होगी कि आखिर आयुष्मान भारत योजना क्या है?

इस योजना से कैसे 10 करोड़ भारतीय परिवारों को 5 लाख तक का Medical insurance दिया जायेगा जिससे वह 5 लाख तक का मुफ्त में इलाज करवा सकें। इस योजना को प्रधानमंत्री द्वरा जन आरोग्य अभियान भी नाम दिया गया हैं। यह एक Universal Health Insurance Scheme है। तो आइये जानते हैं Ayushman Bharat Bima Yojana के नियम , फायदे व अन्य जानकारियों के बारे में विस्तार से।

आयुष्मान गोल्डन कार्ड कैसे बनवाएं

 Ayushman Bharat Yojana 2024

जन आरोग्य योजना अभियान भी हैं इस योजना का दूसरा नाम

प्रधानमंत्री की इस महत्वकांक्षी योजना को आयुष्मान भारत योजना 2024 ” जन आरोग्य योजना अभियान (Jan Arogya Yojana Abhiyan)”  एवं  ”आयुष्मान भारत बीमा योजना (Ayushman Bharat Insurance Scheme)”  के नाम से भी जाना जाता हैं।

ओबामाकेयर की तर्ज पर बना हैं ये मोदी का मोदीकेयर

इस योजना को देश में “ मोदीकेयर ” योजना के नाम से भा पुकारा जा रहा हैं क्योंकि यह योजना अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के द्वारा चलाई जा रही स्कीम “ओबामाकेयर” से प्रभावित हैं। यही कारण है कि भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर इसे मोदीकेयर का नाम दिया जा रहा हैं।

{न्यू लिस्ट} Ayushman Bharat Yojana List

आयुष्मान भारत योजना की विशेषताएं

आयुष्मान भारत योजना की विशेषताओं को हम इन बिंदुओं के माध्यम से अभिव्यक्त करने जा रहें हैं ताकि आपक इसे समझने में कोई परेशानी ना हों। बिंदु इस प्रकार हैं-

  • आयुष्मान भारत योजना का मुख्य उद्देश्य देश में स्वास्थ्य से संबंधित मूलभूत सुविधा को उपलब्ध करना हैं। इस स्कीम के पूर्ण रूप से लागू होने के उपरांत गरीब व पिछड़ा वर्ग का व्यक्ति बीमार पड़ने या अन्य। किसी स्वास्थ्य से सम्बन्धित परेशानी होने पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं ले पायेंगे, इन परिस्थितियों में उनके स्वास्थ्य के बीच में पैसों की कमी नहीं आयेगी।
  • देश में करीब 5 लाख हैल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर (health and wellness Centres) स्थापित किए जायेंगे- हमारे देश की प्रत्येक बड़ी पंचायत में स्थित हेल्थ सेंटर और प्राइमरी हेल्थ सेंटर्स को ‘हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर’ के रूप विकसित किया जायेगा।
  • इतना ही नहीं चिकित्सीय शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए देश में 24 नए मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों को स्थापित किया जायेगा।
  • इस योजना के तहत व्यक्ति सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में अपना इलाज करवा सकते हैं।
  • आयुष्मान भारत-राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (Ayushman Bharat National Health Protection Mission (ABNHPM) के द्वारा भारत के करीब 10 करोड़ परिवारों को फायदा मिलेगा। एक बार यह बीमा पॉलिसी (insurance Policy) लेने पर पूरे परिवार के (जिसमें ज्यादा से ज्यादा 5 व्यक्ति शामिल) इसका लाभ ले सकते हैं. इस प्रकार करीब 50 करोड़ लोगों को इसका फायदा मिलेगा।
  • यहां लोगों को गंभीर बीमारियों या स्वास्थ्य संबंधी समस्या का निशुल्क इलाज हो सकेगा। इसके साथही इस योजना में पूर्व से मौजूद बीमारियों भी कवर की जायेंगी।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के सुविधाहीन परिवारों और शहरी क्षेत्रों के भी कुछ पेशों में लगे परिवार शामिल किये जायेंगे।
  • दोनों ही श्रेणियों में लाभार्थी परिवारों को तय करने के लिए नवीन सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (Socio-Economic Caste Census (SECC)) के आंकड़ों को आधार बनाया जाएगा।
  • देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी जिलों में रहने वाले व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।

उपरोक्त विशेषताएं हैं जो आयुष्मान भारत योजना को, ’’ सामाजिक और आर्थिक कल्याण ’’ का दूत घोषित करती हैं।

{रजिस्ट्रेशन} Indira Grah Jyoti Yojana

आयुष्मान भारत के लाभार्थियों का SECC सर्वेक्षण के आधार पर तय होगी पात्रता

सुविधाहीनों की पात्रता को तय करने का आधार होगा SECC सर्वेक्षण, जिसके मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं-

  • आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाने के लिए आपको इन शर्तों में से किसी एक शर्त पर खरा उतरना होगा।
  • ऐसे परिवार जिनमें 16 से 59 वर्ष का उम्र तक का कोई भी वयस्क सदस्य न हो और उस घर की जिम्मेदारी कोई महिला संभाल रही हो।
  • ऐसा परिवार जो कच्ची दीवार वाले एक कमरे के मकान में छप्पर में रह रहा हो।
  • शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति, जिसके परिवार में कोई भी शारीरिक रूप से सक्षम व्यक्ति न हो।
  • भूमिहीन व एससी/एसटी परिवार जिनकी आजीविका का मुख्य स्रोत मानवीय श्रम हो आदि।

उपरोक्त बिंदुओं से माध्यम ये स्पष्ट हो जाता हैं कि, किस तरह से सुविधाहीनों को तय किया जाऐगा, SECC के तहत।

{Apply} PM Mahila Samman Yojana

ग्रामीण और शहरी दोनो क्षेत्रों में कौन-कौन उठा सकेंगे लाभ?

सर्वप्रथम हम ग्रामीण क्षेत्रो में उन लोगो की चर्चा करेंगे जो इस

  1. ग्रामीण क्षेत्र मे इस जो योजना का लाभ उठा सकते हैं, इस प्रकार हैं-
  • बेघर व्यक्ति।
  • निराश्रित व्यक्ति
  • साफ सफाई करने वाले परिवार।
  • आदिम जनजातीय परिवार
  • भिक्षा मांगकर अपनी आजीविका चलाने वाले परिवार.
  • बंधुआ मजदूरी से मुक्त कराए गए व्यक्ति।
  1. शहरी क्षेत्रों में जो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं, इस प्रकार हैं-
  • भिखारी, घरेलू कर्मचारी, कचड़ा उठाने वाले,
  • निर्माण कार्यकर्ता जैसे प्लंबर, मेसन, सुरक्षा गार्ड आदि।
  • गृह आधारित कर्मचारी जैसे कारीगर, दर्जी, अन्य हस्तशिल्प कार्यकर्ता आदि।
  • परिवहन कर्मचारी आदि।

उपरोक्त दोनो क्षेत्रो को निम्नलिखित लोग इस कल्याण कारी योजना का लाभ उठा सकेंगे।

आयुष्मान भारत योजना के लिए पात्रता:

आयुष्मान भारत योजना के लिए पात्र होने के लिए, व्यक्तियों को निम्नलिखित में से किसी एक श्रेणी से संबंधित होना चाहिए:

ऐसे परिवार जिनमें 16 से 59 वर्ष की आयु का कोई पुरुष सदस्य नहीं है
आदिम जनजातियाँ
हाथ से मैला ढोने वाले कर्मचारी और उनके परिवार
सड़कों पर रहने वाले परिवार
कुष्ठ रोग से पीड़ित लोग और उनके परिवार
कूड़ा बीनने वाले
बंधुआ मजदूर
मछुआरा समुदाय
विकलांगता वाले गैर-संस्थागत व्यक्ति
ट्रांसजेंडर व्यक्ति
बेघर व्यक्ति
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा परिभाषित अन्य श्रेणियां।

आईए देखते हैं इस योजना का ब्लू-प्रिंट

योजना को किस तरह से क्रियान्वित किया जाऐगा इसका एक ब्लू-प्रिंट हम प्रस्तुत करने जा रहे हैं जो इस प्रकार हैं-

  • आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदीरी राष्ट्रीय स्तर की Ayushman Bharat National Health Protection Mission Agency (AB-NHPMA) एजेंसी को दी गयी हैं।
  • इस योजना को संचालित करने के ले सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों को State Health Agency (SHA) बनाने के लिए कहा गया हैं। हालांकि वह अपनी सुविधानुसार पहले से मौजूद ट्रस्ट/सोसायटी/गैर लाभकारी संस्थान आदि को भी यह कार्य सौप सकते हैं या चाहते तो नई संस्था या ऐजेंसी को भी गठित कर सकते हैं।
  • इस योजना में होने वाले कुल खर्च का 60 प्रतिशत केंन्द्र सरकरा व 40 प्रतिशत राज्य सरकारें वहन करेंगी। शुरूआती दो वर्ष में 10,500 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे।
  • इस योजना का संचालन करने के लिए सरकरा द्वारा आयुष्मान मित्रों की नियुक्ति की जा रही हैं। यह लोग अस्पतालों में बैठकर लाभार्थियों की सहायता करेंगे।

{आवेदन फॉर्म} प्रधानमंत्री आवास योजना

आयुष्मान भारत योजना के लाभदायक पहलूओं पर एक नजर –

हम अपने पाठको को आयुष्मान भारत योजना के लाभदायक पहलूओँ के बारे में बताना चाहते हैं जो कि, इस प्रकार हैं-

  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य (आयुष्मान भारत) योजना के अंतर्गत 10 करोड़ से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा।
  • अपने मोबाइल नम्बर से लॉगिन कर पता करें आपका परिवारप्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सम्मिलित है या नहीं।
  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लेने के लिए आपको कोई आवेदन करने की ज़रूरत नहीं है।
  • अगर आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लिस्ट में सम्मिलित है तो आप चिकित्सा उपचार के लिए किसी भी सूचिबद्ध अस्पताल में प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं।

उपरोक्त बातों को यदि आप लाभार्थी सूची देखने से पहले आपका जानना बेहद जरुरी हैं और इसी उद्धेश्य हमने इन जरुरी बातों का वर्णन उपर किया हैं।

ऐसे देखे आयुष्मान भारत सूची में अपना नाम

आयुष्मान भारत की लाभार्थी सूची को देखना बेहद सरल और आसान हैं। बस आप कुछ चरणों को पूरा करके लाभार्थी सूची को देख सकते हैं। लाभार्थी सूची को देखने के लिए चरण इस प्रकार हैं-

  • इसके लिए आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा,
  • अब आपको इस पेज पर एक मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरने का ऑप्शन होगा
  • अपना मोबाइल नंबर डालें और कैप्चा कोड को भरें।
  • इसके बाद जनरेट ओटीपी के लिंक पर क्लिक करें।
  • आप आपके फोन पर वन टाइम पासवर्ड आएगा (OTP) उस दिए गए स्थान में भरें।
  • अब आपके सामने जो पे जाएगा वहां पर अपना राज्य सिलेक्ट कीजिए।
  • उसके बाद आपकोअपनी श्रेँणी का चयण करना होगा जिसमें से आप दिए हुए ऑप्शंस में से सकते हैं कुछ भी सिलेक्ट कर सकते हैं।
  • इन विकल्पों का सीधा सीधा मतलब है के आप किन किन माध्यमों से सूची में अपना नाम देख पाएंगे।

अन्त आप उपरोक्त चरणों का पूरा करके सरलता से आयुष्मान भारत योजना में अपना नाम देख व खोज सकते हैं।

योजना की सर्वव्यापकता के लिए गठिक हेल्पडेस्क व हेल्पलाइन नंबर

हम अपने सभी पाठको को बताना चाहते हैं कि, आयुष्मान भारत योजना की सर्वव्यापकता के लिए गठित हेल्पडेस्क व हेल्पलाइन नबंर इस प्रकार हैं-

  1. मददगार बेंच अर्थात् हेल्पडेस्क

इस योजना के लिए गठित हेल्पडेस्क का पता इस प्रकार हैं-

7वीं व 9वीं मजिल, टॉवर-1

जीवन भारती बिल्डिंग, कनॉट प्लेस,

नई दिल्ली-110001 ।

  1. जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर

योजना की सर्वव्यापकता के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नबंर इस प्रकार हैं-

  1. 14555 व
  2. 1800 111 565 आदि।

अन्त, उपरोक्त नंबरो व पते पर आप इस योजना से संबंधित हर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं।

प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई सरकारी योजनाओं के सूची इस प्रकार है:-

योजना का नामयोजना का लाभआवेदन लिंक
प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना 2024इस योजना के अंतर्गत आगामी 3 माह तक देश के तकरीबन 8.3 करोड़ बीपीएल परिवारों को फ्री / मुफ्त गैस सिलेंडर दिए जाने है ।ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें
प्रधानमंत्री जन धन योजना 2024इस योजना के तहत 38.33 करोड़ लाभार्थियों को लाभ मिलेगा और 118,434.41 करोड़ रु की राशि सीधा उनके खाते में जमा की जायेगी।ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें
प्रधानमंत्री राहत कोष योजना 2024इस योजना के तहत लाभार्थियो को गुर्दा प्रत्यारोण, कैंसर, शल्य-चिकित्सा व प्राकृतिक आपदाओं से पीडितो की व्यापक स्तर पर सहायता की जायेगी।ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें
प्रधानमंत्री आवास योजना 2024इस योजना के तहत 2022 तक हर भारतीय की सर पर पक्की छत मुहैया करानी हैं। योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रो के 4041 व शहरी क्षेत्रो के 500 शहरो को शामिल किया जायेगा।ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2024इस योजना के तहत भारतीय किसानो को उनकी फसल क्षति से बचाने के लिए उनकी फसलों का बीमा किया जायेगा जिसके तहत 2,829 करोड़ किसानो को मिलेगा लाभ।ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2024इस योजना के तहत 18 से 70 वर्षिय लाभार्थियों को दुर्घटना के लिए 2 लाख का बीमा प्रदान किया जायेगा।ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2024इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के 18 से 40 वर्षिय भाई-बहनो को 3000 रु की मासिक पेंशन दी जायेगी।ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें
प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना 2024इस योजना के तहत 3 करोड़ लाभार्थियों के लिए 750 करोड़ रु का बजट बनाया गया हैं जिसके तहत लाभार्थियो को 3000 रु की मासिक पेंशन दी जायेगी।ऑनलाइन आवेदन यहाँ करें

Leave a Comment