Anuprati Coaching Yojana 2023 Last Date – अनुप्रति कोचिंग योजना लास्ट डेट

Anuprati Coaching Yojana 2023 Last Date

दोस्तों आपका स्वागत है हमारी वेबसाइट पर, आज हम आपको “Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2023 Last Date (अनुप्रति कोचिंग योजना लास्ट डेट)” के बारें में जानकारी देने जा रहे है। राजस्थान की गहलोत सरकार अब राज्य के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षा के लिए व एक साल की फ्री कोचिंग के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेंगी, यह सुविधा मुख्यमंत्री अनुप्रीति कोचिंग योजना के तहत दी जाएगी। इसमें छात्रों की कोचिंग फीस के अलावा रहने और रहने का खर्च भी सरकार की तरफ से उठाया जायेगा. इस योजना के तहत हर वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को अवसर दिया जाएगा।

हम आपको बता देना चाहते है कि, इस Anuprati Coaching Yojana 2023 योजना के अन्तर्गत आप सभी  विद्यार्थियो को UPSC, IAS, IPS, IFS, Police, CLAT, LAW, Medical, Banking, Railway and Other Exams की तैयारी करने के लिए नि – शुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जायेगी ताकि हमारे राज्य के सभी सामाजिक व आर्थिक तौर पर कमजोर लेकिन मेधावी विद्यार्थी इन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सके और  प्रतियोगी

Anuprati-Coaching-Yojana-2023-Last-Date

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य श्रेणी बीपीएल। जिन परिवारों की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम है और आवेदक के माता-पिता स्तर-11 तक वेतन ले रहे हैं, ये सभी उम्मीदवार इस योजना के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। इस योजना की घोषणा राजस्थान सरकार द्वारा 06 जून 2021 को की गई है और इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अभी आवेदन करें। अनुप्रिया योजना के लिए आवेदन लिंक इस लेख के अंत में दिया गया है।

Short Details

योजना का नामRajasthan Anuprati Yojana 2023
योजना शुरू कीBy Rajasthan Government
अनुप्रति योजना की शुरुआत की गईJanuary, 2005
लाभार्थीराजस्थान राज्य के गरीब विधार्थी
आवेदन प्रक्रियाOnline
Application StatusAvailable

राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना प्रोत्साहन राशि

Detailsराजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए प्रोत्साहन राशिअखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि
(Prelims Exam) प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर25,000 Rupees65,000 Rupees
(Main Exam) मुख्‍य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर20,000 Rupees30,000 Rupees
(Interview & DV) साक्षात्कार में उत्तीर्ण (अंतिम रूप से चयन) होने पर (For Final Selection)5,000 Rupees5,000 Rupees
कुल प्रोत्साहन राशि50,000 Rupees1,00,000 Rupees

अनुप्रति कोचिंग योजना 2022 आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए (Aadhar Card)
  • निवास प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति आय प्रमाण पत्र होना चाहिए
  • जाति प्रमाण पत्र ईडब्ल्यूएस के लिए ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति होना चाहिए
  • प्रतियोगी परीक्षा के विभिन्न चरणों में उत्तीर्ण होने के प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति
  • प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने और शैक्षणिक संस्थान में प्रवेश लेने के प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति
  • शपथ पत्र
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

{रजिस्ट्रेशन} मुख्यमंत्री निरोग योजना 2022 राजस्थान

राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना मेरिट लिस्ट सीट

  • IAS – 200
  • RAS – 500
  • SI & Equivalent – 800
  • Constable – 800
  • Patwari, Junior Assisant & Equivalent – 1200
  • CLAT – 1000
  • REET – 1500
  • NEET & JEE – 4000

Mukhyamantri Coaching Yojana Minimum percentage of eligibility

(अनुप्रति कोचिंग योजना न्यूनतम पात्रता की प्रतिशतता)

CLASSGRADEन्यूनतम प्राप्तांक मेडिकल कोचिंग
10अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/विशेष पिछड़ा वर्ग60%70%
10अन्य पिछड़ा वर्ग/सामान्य70%80%
स्नातकोत्तर स्तरीय पाठ्यक्रमअनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/विशेष पिछड़ा वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग/सामान्य60%

Anuprati Coaching Yojana 2023 Last Date

( अनुप्रति कोचिंग योजना लास्ट डेट)

  • Last Date Of Anuprati Coaching Yojana is —–

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

  • दोस्तों सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है,
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana
  • अब आपके सामने एक application form खुल जायेगा।
  • आपको इस form को डाउनलोड करना होगा।
  • अब आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों का दर्ज करना होगा
  • और अब आपको दस्तावेजों को संलग्न करना होगा।
  • इसके बाद आपको यह आवेदन पत्र जिले के जिलाधिकारी के पास जमा करना होगा।
  • इस तरह आप मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना Helpline Numer/Contact Numer 

  • Address-G-3/1, Ambedkar Bhawan, Rajmahal Residency Area,Jaipur-302005
  • Toll Free Helpline No. -1800 180 6127
  • E-Mail-raj.sje@rajasthan.gov.in
  • WebSite-http://www.sje.rajasthan.gov.in

Leave a Comment