बाल संगोपन योजना 2024 | Bal Sangopan Yojana  Maharashtra 2024 Pdf Download

बाल संगोपन योजना 2024

आज हम अपनी इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे बाल संगोपन योजना 2024 | Bal Sangopan Yojana  Maharashtra 2024 Pdf Download कैसे करना है। जैसा कि आप सब जानते है। कि सरकार बच्चो के लिए योजना निकलती है। ऐसी एक योजना के बारे मै आज मै आपको बताऊंगा जिसका नाम है बाल संगोपन योजना 2024 मै निकली गई है। यह योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा निकली गए है। यह योजना बच्चो  निकाली गए है इस योजना का लाभ उनसब बच्चो को बी मिलेगा जिन्होने covid के दौरान अपना माता पिता को खोया था।

इस पोस्ट के माध्यम से आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे और इसके बारे मै बताएंगे कि इसके लिए हमे क्या पात्रता क्या दस्ताविज और किस तरह से हम इसका लाभ उठा सकते है। उसके लिए आपको इस पोस्ट को ध्यान से और अंत तक पढ़ा होगा। इसका  योजना का उद्देश्य बच्चो को आर्थिक सहयता प्रदान करना है

Bal-Sangopan-Yojana-Maharashtra-2024-Pdf-Download

Short Details

योजना का नामबाल संगोपन योजना ( Bal Sangopan Yojana )
उद्देश्य  बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करना।
आधिकारिक वेबसाइटhttps://womenchild.maharashtra.gov.in/
आर्थिक सहायताRs 425 प्रति माह
साल2024

Maharashtra Bal Sangopan Yojana का उद्देश्य

Maharashtra Bal Sangopan Yojana का उद्देश्य उन सभी के बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान कराना है। जो किसी भी वजह से अपने बच्चों को शिक्षा प्रदान नहीं कर पा रहे थे । इस योजना कि वजह से किसी भी बच्चे को किसी भी मजबूरी का सामना नहीं करना पड़ेगा और सभी बच्चो को अच्छी शिक्षा प्राप्त होगी Bal Sangopan Yojana के माध्यम से में शिक्षा का विकास होगा तथा बेरोजगारी भी कम होगी और हर बच्चा पढ़ाई कर पाएगा

महाराष्ट्र बाल संगोपन योजना का विशेषताएं तथा लाभ

  • इस योजना के ज़रिये उनसभी बच्चो को शिक्षा मिल सकती है जो किसी कारण कि वजे से या घर कि आर्थिक इस्थिति सही ना होना कि वजे से पढ़ाई नहीं कर पाते।
  • इस योजना के ज़रिये हर महीने ₹425 कि मदत की जायगी
  • बाल संगोपन योजना कि शुरुआत वर्ष 2008 में की गयी था।
  • इस योजना का लाभ उठाना के लिए बच्चे की उम्र 1 से 18 तक होनी चाहिए

Maharashtra Bal Sangopan Yojana की पात्रता 

  • इस योजना का लाभ उठाना के लिए आपको महाराष्ट्र का निवासी होना जरुरी है।
  • इस योजना का लाभ उठाना के लिए बच्चे की उम्र 1 से 18 तक होनी चाहिए
  • अनाथ ,बेरोज़गार और घर की आर्थिक इस्थिति सही नहीं है वही बच्चे इसके पात्रता है।

pmaymis.gov.in List Maharashtra

बाल संगोपन योजना में आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • राशन कार्ड
  • लाभार्थी के अभिभावकों की पासपोर्ट साइज फोटो
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • यदि अभिभावक की मृत्यु हो गई है तो मृत्यु प्रमाण पत्र

Bal Sangopan Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

  1. सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  1. आपके सामने होम पेज खुल कर आ जायगा उसके बाद आपके सामने बाल संगोपन योजना Online form दिखाई देगा |
  2. आपको उस फॉर्म में पूछी गए सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भर देनी है और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है
  3. इस तरह से आपकी बाल संगोपन योजना एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो जायगी।

Leave a Comment