Chhattisgarh Mukhyamantri Mitan Yojana 2024 Online Registration

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ मुख्यमंत्री मितान योजना 2024

Chhattisgarh Mukhyamantri Mitan Yojana 2024 । छत्तीसगढ मुख्यमंत्री मितान योजना 2024 । Chhattishgrah CM Mitan Yojana 2024 Home Delivery Services List।

छत्तीसगढ़ के विकसान्मुख मुख्यमंत्री जी के द्धारा राज्य का सतत व सर्वांगिन विकास को सुनिश्चित करने के लिए राज्स स्तर पर CG Mukhyamantri Mitan Yojana 2024 ।। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मितान योजना 2024 को लागू कर दिया है जिसकी आधिकारीक घोषणा देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस अर्थात् 15 अगस्त, 2020 को की गई थी।

Chhattisgarh Mukhyamantri Mitan Yojana

हम, अपने सभी पाठको व नागरिको को बता दे कि, इस कल्याणकारी योजना अर्थात् Chattisgrah CM Mitan Scheme 2024 के तहत आपको लगभग सभी सेवाओं को Free Home Delivery की जायेगी जिससे ना केवल आपके कीमत समय की बचत होगी बल्कि आपकी मेहनत की कमाई भी बचेगी और इसके लिए बस आपको अपने मोबाइल पोन से SMS या फिर Call Center पर फोन करना होगा और आपके द्धारा मांगी गई सेवा को सीधे नि-शुल्क आपके घर पर पहुंचा दिया जायेगा अर्थात् लगभग सभी सेवाओं को Free Home Delivery कर दी जायेगी।

छत्तीसगढ मुख्यमंत्री मितान योजना 2024

योजना का नामछत्तीसगढ मुख्यमंत्री मितान योजना 
योजना के पहलकर्ताछ्त्तीसगढ सरकार।
योजना का मौलिक उद्धेश्यसभी सेवाओ को छ्त्तीसगढवासियो तक आसानी से पहुंचाना और उनका विकास करना।
योजना के लाभार्थीछत्तीसगढ के सभी भाई-बहन।
योजना के केद्रीय बिंदुसभी सेवाओ की होम-डिलीवरी करके छत्तीसगढवासियो का सतत व सर्वाधिक विकास करना।
योजना में, कॉल सेंटर नंबरयोजना के तहत अभी तक कई भी कॉल सेंटर नंबर नहीं जारी किया गया हैं।

छ्त्तीसगढ मुख्यमंत्री मितान योजना – एक नजर

हम अपने सभी छत्तीसगढ़ निवासियों को सूचित करना चाहते हैं कि, अब 74 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर, 15 अगस्त, 2020 को, सरकार ने हमारे छत्तीसगढ़ निवासियों के लिए सभी सेवाओं को सीधे आप तक पहुँचाने के लिए “छ. . जिसकी मदद से आप घर बैठे सभी सेवाओं का आनंद उठा सकते हैं और जहां तक संभव हो, कॉल करके या एसएमएस भेजकर भी इसका लाभ उठा सकते हैं, केवल योजना के तहत स्थापित किए जाने वाले कॉल सेंटर में। वह भी बिना किसी झंझट और खर्च के। इसका सीधा सा मतलब है कि, अब आपको सरकार या सेवाओं के पास जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि सरकार और सेवाएं खुद आपके विकास के लिए आएंगी और यही इस योजना का मूल लक्ष्य भी है।

Read: प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना 2024

घर बैठे-बैठे होगी सेवाओ की उपलब्धता

हम, अपने सभी छत्तीसगढवासियो को बताना चाहते हैं कि, अब आपको किसी भी सेवा का लाभ लेने के लिए कही पर भी भाग-दौड़ करने की कोई जरुरत नहीं हैं बल्कि सिर्फ एक फोन करके या फिर एस.एम.एस करके सेवाये खुद आपके द्धवार तक आयेगी ताकि आपका सही मायनो में, विकास हो सके और आप अलग से अलग सेवाओ का लाभ लेकर अपना व अपनो का विकास कर सकें और अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें।

छ्त्तीसगढ मुख्यमंत्री मितान योजना – होम-डिलीवरी होने वाली सेवाओ की सूची

हम, अपने सभी छत्तीसगढवासियो को इस योजना के तहत होने वाली होम-डिलीवरी होने वाली सेवाओ की सूची के बारे में, बताना चाहते हैं जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. इस योजना के तहत दैनिक जीवन की सभी सेवाओ की होम-डिलीवरी की जायेगी,
  2. इस योजना के तहत आवेदन और दस्तावेज प्राप्त करने और भेजने से संबंधित सेवाओ की होम-डिलीवरी की जायेगी,
  3. इस योजना के तहत कई सारे सरकारी सेवाओ की भी होम-डिलीवरी की जायेगी आदि।

उपरोक्त सभी सेवाओ की इस योजना के तहत होम-डिलीवरी की जायेगी जिससे हमारे सभी छत्तीसगढवासियो को  विकास होगा।

छ्त्तीसगढ मुख्यमंत्री मितान योजना – मौलिक लक्ष्य

हम, अपने सभी छत्तीसगढवासियो को इस योजना के तहत प्राप्त किये जाने वाले मौलिक लक्ष्यो के बारे में, बताना चाहते हैं जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. सभी छत्तीसगढवासियो को अलग-अलग सेवाओ की होम-डिलीवरी करना अर्थात् घरो तक पहुंचाना,
  2. सभी छत्तीसगढवासियो को अलग-अलग सेवाओ की प्राप्ति के लिए होने वाली थकावटी भाग-दौड़ से मुक्ति देना,
  3. सभी छत्तीसगढवासियो के कीमती समय की बचत करते हुए उन्हें सभी सेवाओ की सरल और सुलभ उपलब्धता प्रदान करना,
  4. सभी छत्तीसगढवासियो को योजना के तहत आसानी से सेवायें प्रदान करके पूरी व्यवस्था को पारदर्शी और उत्तरदायी बनाना और
  5. इस योजना की मदद से सभी छत्तीसगढवासियो द्धारा कॉल सेंटर पर किये गये सिर्फ एक कॉल पर या फिर एक एस.एम.एस के माध्यम से सेवाओ की आपूर्ति करके उनका सर्वाधिक और सतत विकास करना आदि।

उपरोक्त सभी मौलिक लक्ष्यो की पूर्ति इस योजना के तहत की जायेगी ताकि सभी छत्तीसगढवासियो का सतत व सर्वाधिक विकास किया जा सकेगा।

Read: मुफ्त एलईडी बल्ब वितरण योजना 2024

छ्त्तीसगढ मुख्यमंत्री मितान योजना – लाभ

हम, अपने सभी छत्तीसगढवासियो को इस योजना के तहत प्राप्त होने वाले लाभो के बारे में, बताना चाहते हैं जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. इस योजना का मौलिक लाभ हैं सभी छत्तीसगढवासियो को सभी सेवाये उनके घरो तक पहुंचाई जायेगी अर्थात् सेवाओ की होम-डिलीवरी की जायेगी,
  2. इस योजना की मदद से हमारे निवासियो को कहीं पर भाग-दौड नहीं करनी होगी,
  3. इस योजना की मदद से अलग-अलग सेवाओ की प्राप्ति के लिए होने वाली भाग-दौड से तो छुटकारा मिलेगा ही मिलेगा बल्कि इसके दौरान होने वाले खर्च की भी बचत होगी,
  4. इस योजना की मदद से हमारे सभी निवासियो के कीमती समय की बचत होगी और
  5. इस योजना का सबसे बडा लाभ हैं कि, हमारे सभी निवासीगण इस योजना के तहत जारी कॉल सेंटर में, फोन करके या फिर एस.एम.एस भेजकर भी अपने सेवायें प्राप्त कर सकते हैं, आवेदन और दस्तावेज आदि भेजने आदि जैसे महत्वपूर्ण कार्या को कर सकते हैं आदि।

उपरोक्त सभी लाभो की प्राप्ति इस योजना के माध्यम से हमारे सभी छत्तीसगढ के निवासियो को होगी जिससे उनका सामाजिक और आर्थिक विकास होगा।

छ्त्तीसगढ मुख्यमंत्री मितान योजना – कॉल सेंटर नंबर व पोर्टल के लिए करना होगा इंतजार

हम, अपने सभी छत्तीसगढवासियो को बताना चाहते हैं कि, अभी तक छत्तीसगढ मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत अभी तक कोई भी कॉल सेंटर नंबर या फिर पोर्टल आदि को जारी नहीं किया गया हैं इसलिए आपको कुछ समय और इंतजार करना होगा और हम, आपको आश्वासन देते  हैं कि, जैसे हि, इस योजना के तहत कॉल सेंटर नंबर या फिर पोर्टल जारी किया जाता हैं या इसकी आधिकारीक घोषणा से संबंधित कोई भी जानकारी जारी की जाती हैं तो उसे तुरन्त हम, अपने अगले लेख के माध्यम से आपके लिए लेकर आयेगे ताकि आप इस योजना का अधिक से अधिक मात्रा में, लाभ ले सकें औऱ अपने विकास की राह तय कर सकें।

योजना को लेकर आपके प्रश्न और हमारे उत्तर

इस योजना से संबंधित हमें, आपके कई प्रश्न मिले हैं जिनका हमने इस प्रकार से उत्तर दिया हैं जो कि, इस प्रकार से हैं –

प्रश्न – इस योजना का मौलिक लक्ष्य क्या हैं?

उत्तर – इस योजना का मौलिक लक्ष्य हैं सभी छत्तीसगढवासियो को घर बैठे-बैठे सेवाओ की होम-डिलीवरी करके उनका सामाजिक व आर्थिक विकास करना।

प्रश्न – इस योजना के तहत किन सेवाओ की होम-डिलीवरी की जायेगी?

उत्तर – इस योजना के तहत लोगो के आम जीवन से जुडी और सरकारी सेवाओ से संबंधित सेवाओ की होम-डिलीवरी की जायेगी।

प्रश्न – इस योजना का लाभ किन राज्यो को मिलेगा?

उत्तर – इस योजना का लाभ छत्तीगढ राज्य को ही मिलेगा।

प्रश्न – इस योजना के तहत सेवाओ की होम-डिलीवरी के लिए क्या करना होगा?

उत्तर – इस योजना के तहत सेवाओ की होम-डिलीवरी के लिए सिर्फ इसके कॉल सेंटर पर या एक एस.एम.एस भेजना होगा।

प्रश्न – इस योजना के तहत कॉल सेंटर नंबर जारी हो गया हैं?

उत्तर – नहीं। अभी तक इसके तहत कॉल सेंटर नंबर को जारी नही किया गया लेकिन जल्द ही किया जायेगा।

आशा करते हैं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको लाभदायक साबित हुई होगी , इसी प्रकार की और जानकारी के लिए आप हमसे जुड़े रहिये और अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताइये इससे हमें भविष्य में और बेहतर कंटेंट लाने में सहायता मिलेगी।
धंन्यवाद।

Leave a Comment