Delhi Vidhwa Pension Yojana 2023 Registration दिल्ली विधवा पेंशन योजना

Delhi Vidhwa Pension Yojana 2023

Delhi Vidhwa Pension Yojana 2023  | दिल्ली विधवा पेंशन योजना 2023 । Delhi Vidhwa Pension Yojana 2023 Form। Delhi Vidhwa Pension Yojana 2023 Online Apply। Delhi Sarkar Vidhwa Pension Yojana 2023। दिल्ली में Vidhwa Pension Yojana 2023 । edistrict.delhigovt.nic.in

राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने, 2,500 रुपयो की मासिक पेंशन देने वाली Delhi Vidhwa Pension Yojana 2023 का शुभारम्भ कर दिया ताकि हमारे सभी विधवा माताओं व बहनो का सतत व सर्वांगिन आत्मनिर्भर विकास हो सकें और वे अपना व अपने बच्चो के उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें।

Delhi Vidhwa Pension Yojana 2022

किसी भी विवाहित महिला के लिए विधवा होने जीते – जी मर जाने के समान होता है क्योंकि उनका सामाजिक – आर्थिक ढांचा बिलकुल टूट जाता है, पूरा परिवार सड़क पर आ जाता है और हमारी विधवा माताओं – बहनो को अनेको समस्याओं का सामना करना पड़ता है लेकिन देर – सबेर सरकार ने, उनके व उनके परिवार के लिए दिल्ली विधवा पेंशन योजना 2023 को जारी कर दिया है जिसके तहत उन्हें उनके व परिवार के पालन – पोषण के लिए 2,500 रुपयो का मासिक पेंशन प्रदान किया जाता है ताकि उनका सामाजिक – आर्थिक विकास हो सकें।

अन्त, अपनी विधवा माताओं व बहनों के विकास को समर्पित अपने इस लेख में, हम, आपको Delhi Vidhwa Pension Yojana 2023, self declaration form for widow pension delhi, sspy-delhi.gov.in widow pension और दिल्ली विधवा पेंशन योजना 2023 – ऑनलाइन आवेदन व स्टेट्स कैसे चेक करें? की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि हमारी सभी विधवा मातायें व बहनें इसमें जल्द से जल्द आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर अपना व अपनो का विकास कर पाये।

इस लेख में हम अपनी सभी विधवा माताओं और बहनों को दिल्ली विधवा पेंशन योजना 2023 के बारे में पूरी जानकारी देंगे, इसके मूल लक्ष्यों और लाभों के बारे में, इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों और पात्रता के बारे में बताएंगे, साथ ही इस योजना के बारे में भी बताएंगे। इसमें मैं आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताऊंगा ताकि हमारी सभी विधवा माताएं और बहनें इस योजना में अधिक से अधिक आवेदन कर सकें और इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।

  Delhi Vidhwa Pension Yojana 2023

योजना का नामदिल्ली विधवा पेंशन योजना
योजना के पहलकर्तादिल्ली सरकार।
योजना का मौलिक उद्धेश्यसभी विधवा माताओ को सामाजिक मान्यता देकर उनका सतत विकास कर समाज की मुख्यधारा से जोडना।
योजना के लाभार्थीदिल्ली की सभी योग्य विधवा माताये व बहने।
योजना के केद्रीय बिंदुदिल्ली की सभी विधवा माताओ व बहनो का सामाजिक व आर्थिक सशक्तिकरण करना।
योजना में, आवेदन की स्थितियोजना में, ऑनलाइन आवेदन जारी हैं।
योजना से संबंधित सभी लिंकइस योजना के तहत जारी कुछ आधिकारी लिंको –

 

1.       योजना का आधिकारीक लिंक – https://edistrict.delhigovt.nic.in/,

2.       योजना के तहत जारी गाइडलाइंस का लिंक – http://www.wcddel.in/pdf/DelhiPensionWomenDistressNotification.pdf आदि।

 

योजना के तहत पेंशन के तौर पर दी जाने वाली आर्थिक सहायतायोजना के तहत मासिक तौर पर 2,500 रुपयो की आर्थिक पेंशन दी जायेगी।

दिल्ली विधवा पेंशन योजना – एक नजर

विधवा का जीवन कैसा होता है और कैसे रहता है, उसे हम शब्दों से बयां नहीं कर सकते, लेकिन इतना जरूर कह सकते हैं कि इस बुराई के तहत हमारी सभी विधवा माताओं और बहनों का सामाजिक बहिष्कार किया जाता है। उन्हें समाज पर बोझ के रूप में माना जाता है और कहीं न कहीं उनका उपभोग की लावारिस वस्तु के रूप में शोषण किया जाता है, लेकिन अब उनकी स्थिति और तस्वीर दोनों बदलने वाली हैं क्योंकि दिल्ली सरकार ने इन विधवा माताओं और बहनों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को अपने कब्जे में ले लिया है। सशक्तिकरण के लिए “दिल्ली विधवा पेंशन योजना” शुरू की गई है, जिसके तहत उन्हें रुपये की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी।

दिल्ली विधवा पेंशन योजना – मौलिक लक्ष्यो पर एक नजर( Key Goals of the Scheme)

हम, अपनी सभी विधवा माताओ और बहनो को इस योजना के मौलिक लक्ष्यो के बारे में, बताना चाहते हैं जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. हमारी सभी विधवा माताओ और बहनो का सामाजिक व आर्थिक विकास करना,
  2. इस योजना की मदद से हमारी विधाव माताओ और बहनो को लेकर समाज में, फैली नकारात्मक धारणा में, बदलाव लाना
  3. इस योजना की मदद से हमारी विधवा माताओ औऱ बहनो की दैनिक जरुरतो की पूर्ति करना,
  4. इस योजना की मदद से हमारी विधवा माताओ और बहनो को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाना,
  5. इस योजना की मदद से हमारी विधवा माताओ और बहनो को समाज में, एक मान्यता देना और
  6. इस योजना की मदद से हमारी सभी विधवा माताओ और बहनो का सतत व सामाजिक विकास करना आदि।

उपरोक्त सभी मौलिक लक्ष्यो की पूर्ति इस योजना के माध्यम से की जायेगी जिससे हमारी सभी विधवा माताओ और बहनो का समाज में, पुन-उत्थान किया जायेगा।

{Registration} दिल्ली रोजगार मेला 2023

दिल्ली विधवा पेंशन योजना – मिलने वाले लाभो का ब्लू-प्रिंट

हम, अपनी सभी विधवा माताओ और बहनो को इस योजना  के तहत मिलने वाले लाभो के एक ब्लू-प्रिंट के बारे में, बताना चाहते हैं जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. इस योजना के तहत हमारी विधवा माताओ और बहनो के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए प्रति माह 2,500 रुपयो की की मासिक पेंशन दी जाती हैं जो कि, सीधा लाभार्थी के बैंक खाते में, जमा की जाती हैं,
  2. इस योजना के तहत हमारी सभी विधवा बहनो व माताओ का सामाजिक व आर्थिक सशक्तिकरण होता हैं,
  3. इस योजना के तहत हमारी सभी विधवा बहनो व माताओ को समाज में, एक सामाजिक मान्यता प्राप्त होती हैं,
  4. इस योजना के तहत हमारी विधवा माताओ और बहनो को इस योजना के तहत प्राप्त पेंशन के फलस्वरुप किसी का मोहतान नहीं बनना पडेगा और ना किसी की खुशामद करनी होगी,
  5. इस योजना के तहत हमारी विधवा माताये व बहने अपनी दैनिक जरुरतो की पूर्ति खुद से कर सकती हैं और एक स्वाभिमानपूर्ण और आत्मविश्वास से भरा हुआ जीवन जी सकते हैं आदि।

उपरोक्त सभी लाभो की प्राप्ति इस योजना के माध्यम से हमारी विधवा माताओ और बहनो को होगी जिससे उनका सामाजिक व आर्थिक विकास होगा।

दिल्ली विधवा पेंशन योजना – इन कागजातो की करनी होगी पूर्ति( Required Documents)

हम, अपनी सभी विधवा माताओ को और बहनो को इस योजना के तहत मांगे जाने वाले कागजातो के बारे में, बताना चाहते हैं जिनकी पूर्ति उन्हें इस योजना में, आवेदन करने के लिए करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. योजना में, आवेदनकर्ता विधवा माताओ और बहनो के पास अपना वैध आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र और स्थायी निवास का प्रमाण पत्र होना चाहिए,
  2. योजना में, आवेदनकर्ता विधवा माताओ और बहनो के पास दिल्ली में, कम से कम 5 सालो से रहने का प्रमाण पत्र होना चाहिए,
  3. योजना में, आवेदनकर्ता विधवा माताओ और बहनो के पास के पास अपना बैंक खाता होना चाहिए जो कि, उसके आधार कार्ड से लिंक हो,
  4. योजना में, आवेदनकर्ता विधवा माताओ और बहनो के पास अपना आय प्रमाण पत्र होना चाहिए जिससे ये साबित होता हो कि, परिवार की सालाना आमदनी 1 लाख रुपयो से अधिक नहीं हैं,
  5. योजना में, आवेदनकर्ता विधवा माताओ और बहनो को एक ’’ स्व-प्रमाणित घोषणा पत्र ’’ प्रस्तुत करना होगा जिससे यह प्रमाणित हो कि, आवेदक महिला किसी अन्य पेंशन का लाभ नहीं ले रही हैं,
  6. योजना में, आवेदनकर्ता विधवा माताओ और बहनो के पास अपने पति की मृत्यु को प्रमाणित करने के लिए इनमें से कोई एक कागजात होने चाहिए जो कि, इस प्रकार से हैं-
  • श्मशान प्रशासन द्धारा जारी प्रमाण पत्र,
  • महिला के क्षेत्रीय प्राधिकारी द्धारा जारी प्रमाण पत्र,
  • अस्पताल या फिर पोस्टमार्टम की रिपोर्ट,
  • पुलिस द्धारा जारी प्रमाण पत्र या एफ.आई.आऱ की कॉपी और
  • मृत्यु प्रमाण पत्र आदि।

उपरोक्त सभी कागजातो की पूर्ति के बाद ही हमारी विधवा माताये व बहने इस योजना में, आवेदन करके इसका लाभ ले पायेगी।

दिल्ली विधवा पेंशन योजना – इन कसौटियो पर तय होगी आपकी पात्रता( Required Eligibility)

हम, अपनी सभी विधवा माताओ और बहनो को बताना चाहते हैं कि, इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको कुछ कसौटियो को पूरा करना होगा जो कि, आपकी पात्रता को तय करने के लिए तय की गई हैं इस प्रकार से हैं-

  1. योजना में, आवेदनकर्ता विधवा महिला की आयु 18 या इससे अधिक होनी चाहिए,
  2. योजना में, आवेदनकर्ता विधवा महिला पिछले 5 सालो से दिल्ली की स्थायी निवासी होनी चाहिए,
  3. योजना में, आवेदनकर्ता विधवा महिला के पास उसके पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र होना चाहिए,
  4. योजना में, आवेदनकर्ता विधवा महिला के पास अपना बैंक खाता और सक्रिय मोबाइल नंबर होना चाहिए जो कि, उसके आधार कार्ड से लिंक हो,
  5. इसके बाद योजना में, आवेदनकर्ता विधवा महिला के पास दिल्ली की स्थायी निवासी होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए आदि।

उपरोक्त सभी कसौटियो को पूरा करने के बाद हमारी सभी विधवा मातायें व बहने आसानी से इस योजना का लाभ ले सकती हैं और अपना सामाजिक व आर्थिक विकास कर सकती हैं।

दिल्ली विधवा पेंशन योजना – गाइडलाइंस का पी.डी.एफ डाउनलोड करें

हम, अपनी सभी दिल्ली की विधवा माताओ औऱ बहनो को बताना चाहते है कि, वे इस योजना में, कैसे औऱ किस प्रक्रिया से आवेदन कर सकती हैं और साथ ही उन्हें किन-किन दिशा-निर्देशो का पालन करना होगा इससे संबंधित गाइडलाइंसो का एक पी.डी.एफ जारी कर दिया गया हैं जिसे हमारी सभी विधवा मातायें औऱ बहने आसानी से डाउनलोड कर सकती हैं जिसका लिंक हम, आपकी सुविधा के लिए लेकर आये हैं बस आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा और डाउनलोड की प्रक्रिया शुरु हो जायेगी और इसका लिंक इस प्रकार से हैं – http://www.wcddel.in/pdf/DelhiPensionWomenDistressNotification.pdf

उपरोक्त लिंक पर क्लिक करके आप इस योजना में, आवेदन करने संबंधी सभी दिशा-निर्देशो( Guide Lines) की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं औऱ इनका पालन करते हुए इस योजना का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

दिल्ली विधवा पेंशन योजना – ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया

हम, अपनी सभी दिल्ली के विधवा माताओ और बहनो को उनके सामाजिक ओर आर्थिक विकास के लिए जारी योजना अर्थात् ’’ दिल्ली विधवा पेंशन योजना ’’ में, होने वाले ऑनलाइऩ आवेदन की पूरी प्रक्रिया के बारे में, बताना चाहते हैं जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. सबसे पहले हमारी सभी विधवा माताओ और बहनो को इस योजना के तहत जारी इसकी आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक हम, आपकी सुविधा के लिए लेकर आये हैं जो कि, इस प्रकार से हैं – https://edistrict.delhigovt.nic.in/
  1. उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ऊपर के चित्र जैसा एक होम-पेज खुलेगा जिसमें आपको ’’ सिटिजन कॉर्नर ’’( Citizen Corner) का विकल्प मिलेगा जो कि, इस तरह का होगा-
  1. इसके बाद जैसा कि, आप देख रहे हैं आपको ’’ न्यू यूजर (New User) ’’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा और इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा आवेदन फॉर्म खुलेगा जो कि, इस प्रकार से हैं-
  1. इसके बाद आपको किसी एक दस्तावेज का चयन करके उसका नंबर दर्ज करना होगा और कैप्चा कोड दर्ज करके आगे बढना होगा,
  2. इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार से हैं-
  • इसके बाद आपके सामने ऊपर के जैसा एक फॉर्म खुलेजा जिसे आपको सही-सही भरकर सबमिट करना होगा,
  • इसके बाद आपको एक पासवर्ड व आई.डी मिलेगा जिसकी मदद से आपको लॉगिन करना होगा,
  • इसके बाद जब आप पोर्टल में, लॉगिन कर लेते हैं तो आपके सामने इस योजना में “WOMEN AND CHILD DEVELOPMENT DEPARTMENT” में ’’ अप्लाई ऑनलाइन ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपके सामने इस योजना में, आवेदन का एक फॉर्म खुलेगा जिसे आपको सही-सही भरना होगा,
  • इसके बाद आपको मांगे जाने वाले दस्तावेजो को 100 के.बी के भीतर स्कैन करके आपको अपलोड करना होगा,
  • इसके बाद आपको ’’ फाइनल सबमिट ’’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सत्यापन के लिए आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओ.टी.पी आयेगा जिसे आपको दर्ज करना होगा,
  • इसके बाद आपको ’’ रि-चेक ’’ का विकल्प मिलेगा और यदि आप फॉर्म में, कोई बदलाव करना चाहते हैं तो कर सकते हैं लेकिन ’’ सबमिट ’’ के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप कोई सुधार नहीं कर पायेगे,
  • इसके बाद आपको ’’ सबमिट ’’ के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।

उपरोक्त सभी चरणो को पूरा करने के बाद हमारी सभी विधवा माताये व बहने इस योजना में, आवेदन करके इसका पूरा लाभ ले सकते हैं।

योजना को लेकर आपके प्रश्न और हमारे उत्तर

इस योजना से संबंधित हमें, आपके कई प्रश्न मिले हैं जिनका हमने इस प्रकार से उत्तर दिया हैं जो कि, इस प्रकार से हैं –

प्रश्न – इस योजना का मौलिक लक्ष्य क्या हैं?

उत्तर – इस योजना का मौलिक लक्ष्य हैं दिल्ली की सभी विधवा माताओ और बहनो का सामाजिक मान्यता देते हुए उनका सामाजिक व आर्थिक विकास करना।

प्रश्न – इस योजना का लाभ सभी राज्यो को मिलेगा?

उत्तर – इस योजना का लाभ केवल दिल्ली की विधवा माताओ और बहनो को ही मिलेगा।

प्रश्न – इस योजना के तहत कितने रुपयो की आर्थिक सहायता दी जायेगी?

उत्तर – इस योजना के तहत हमारी सभी विधवा माताओ और बहनो को 2,500 रुपयो की आर्थिक मासिक सहायता पेंशन के तौर पर दी जायेगी।

प्रश्न – इस योजना में कैसे आवेदन करना होगा?

उत्तर – इस योजना में, हमारी सभी विधवा माताओ और बहनो को ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसकी पूरी विधि का उल्लेख हमने, अपने लेख में, किया हैं जिसका पालन करते हुए आप आसानी से इस योजना में, आवेदन करके इसका सर्वाधिक लाभ लेकर अपना सामाजिक व आर्थिक विकास कर सकते हैं।

Leave a Comment