Vahli Dikri Yojana 2024 Gujarat | Registration, Document, Benefits, Pdf Form

Vahli Dikri Yojana 2024

नमस्कार, हम, अपने इस आर्टिकल में, अपने सभी गुजरातवासियो को गुजरात सरकार द्धारा गुजरात की सभी बेटियों के शैक्षणिक विकास व उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए Gujarat Vahli Dikri Yojna 2024 गुजरात वहिल डिकरी योजना 2024 को लांच कर दिया गया है जिसके तहत आप सीधे ’’ आवेदन फॉर्म ’’ को डाउनलोड करके या फिर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

हम, आपको बता दें कि, इस कल्याणकारी योजना का लाभ केवल गुजरात के उन्हीं परिवारों को मिलेगा जिनके पहली दोनो संतान बेटियां है और इसीलिए उनकी उच्च शिक्षा – दीक्षा को तय करने के लिए गुजरात वहिल डिकरी योजना 2024 के तहत सभी लाभार्थी बेटियों को कुल 1,10,000 रुपयो की वित्तीय मदद प्रदान की जायेगी।

Gujarat Vahli Dikri Yojana

Gujarat Vahli Dikri Yojna 2024 व इसका लक्ष्य क्या है?

गुजरात में, बेटियों के सामाजिक व आर्थिक विकास को सुनिश्चित करने के लिए गुजरात सरकार ने, Gujarat Vahli Dikri Yojna 2024 को लांच कर दिया है जिसके तहत सभी लाभार्थी परिवारों को कुल 1,10,000 रुपयो की वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी ताकि वे अपने परिवार की पहली दोनो लड़कियों का सतत तौर पर शैक्षणिक विकास कर सकें और उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें, यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य है जिसे राज्य सरकार को प्राप्त करना है।

Vahli Dikri Yojana 2024 – लाभ व अन्य विशेषतायें क्या है?

राज्य के अपने सभी आवेदको को हम, इस कल्याणकारी योजना के तहत मिलने वाले लाभो व विशेषताओं के बारे में, कुछ बिंदुओं की मदद से बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. गुजरात वहिल डिकरी योजना 2024 पूरी तरह से राज्य सरकार द्धारा वित्तपोषित योजना है,
  2. Gujarat Vahli Dikri Yojna 2024 के तहत सभी लाभार्थियों को कुल 1,10,000 रुपयो की वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी जिसका विवरण इस प्रकार से हैं –
Stage Amount 
कक्षा 1 (Class 1st)₹4,000/- 
कक्षा 9  (Class 9th)₹6,000/- 
उच्च शिक्षा या विवाह (Graduate or Marriage)₹1,00,000/- 
  1. Gujarat Vahli Dikri Yojna 2024 का लाभ सभी को मिले इसके लिए आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन व ऑफलाइन रखा गया है और
  2. इस योजना के तहत सभी लाभार्थियों को सीधे उनके बैंक खातो में, राशि जमा की जायेगी आदि।

उपरोक्त सभी इस कल्याणकारी योजना के तहत लाभ व विशेषतायें है जिन्हें हमने आपके सामने प्रदर्शित किया।

Read: Gujarat NAMO E -Tab Scheme

Gujarat Vahli Dikri Yojna 2024 – अनिवार्य दस्तावेज व योग्यता क्या है?

हम, अपने सभी आवेदको को कुछ बिंदुओँ की मदद से Gujarat Vahli Dikri Yojna 2024  में, आवेदन हेतु अनिवार्य योग्यताओं व पात्रताओं के बारे में, बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं-

Gujarat Vahli Dikri Yojna 2024 – अनिवार्य दस्तावेज क्या है?

आवश्यक दस्तावेज़ 
गुजरात का निवासी प्रमाणपत्र 
आधार कार्ड 
पासपोर्ट आकार की फोटो 
आय प्रमाणपत्र 
जाति प्रमाणपत्र 
बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र 
बैंक खाता विवरण 

उपरोक्त सभी दस्तावेजो व पात्रताओं की पूर्ति के बाद हमारे सभी गुजरातवासी इस कल्याणकारी योजना में, आवेदन करके अपनी बालिकाओँ के उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते है।

उपरोक्त सभी प्रक्रियाओं के तहत  आवेदको को लाभ की प्राप्ति होगी।

Read: Vidhva Sahay Yojana Form 2024 Gujarat

Vahli Dikri Yojana Apply Process

Steps Offline Process 
आवेदन प्रपत्र को अंगनवाड़ी केंद्र/ग्राम पंचायत/सीडीपीओ (आईसीडीएस) कार्यालय/जिले की महिला और बाल अधिकारी कार्यालय से प्राप्त करें। 
आवेदन प्रपत्र पूरा करें और सभी आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करें। 
समान कार्यालय में दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र जमा करें। 
संबंधित अधिकारी आवेदन पत्र और दस्तावेजों का संगठन करेंगे। 
पात्र आवेदकों को उनकी पात्रता की सूचना के बारे में एसएमएस अधिसूचना प्राप्त होगी। 
जब विभाग कार्यालय द्वारा आवेदन अंतिम रूप से मंजूरी प्राप्त हो जाएगी, तब पात्र लाभार्थियों को उनके बैंक खाते में वित्तीय सहायता मिलेगी। 

अन्त, vahali dikri yojana gujarat online apply प्रक्रिया को जल्द जारी किया जायेगा जिसकी हर जानकारी हम, आप तक पहुंचाते रहेंगे ताकि आप सभी इस योजना में, समय पर आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

Official Website: https://wcd.gujarat.gov.in/

Dikri Yojana Helpline Number

यहां पर हम, अपने सभी आवेदको को बता दे कि, इस योजना का लाभ सभी को बिना किसी परेशानी के मिले इसके लिए dikri yojana helpline number – 1800 233 55 00 को जारी किया गया है जिस पर आप इस योजना से संबंधित अपनी किसी भी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है और इस योजना का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment