हरियाणा उद्योग मेमोरेंडम पोर्टल 2023 Haryana Udhyam Memorandum

हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल

हम अपने इस लेख में अपने सभी पाठको को और हरियाणावासियो को हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल ( Haryana Udhyam Memorandum Portal ) की पूरी जानकारी उपलब्ध करवायेंगे ताकि आप जहां तक हो सकें इस पोर्टल का लाभ ले सकें।

हम अपने इस लेख में आपको हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल की पूरी जानकारी, लाभ और किन चरणो के तहत हमें इस पोर्टल में आवेदन करना होगा इसकी पूरी जानकारी हम आपको अपने इस पोर्टल में प्रदान करेंगे ताकि आप सरलता से और सहजता से इस पोर्टल का लाभ ले सकें।

एक नजर योजना पर- हरियाणा उद्योग मेमोरेंडम पोर्टल

इस योजना के मूल विचार प्रदाता हैं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, जिनका मानना हैं कि, इस पोर्टल के माध्यम से हरियाणा में कार्यरत सभी सूक्ष्म, लघु, मध्यम औऱ बड़े उघोगो एक ही मंच प्रदान किया जाये ताकि इनके लिए भविष्य की योजनायें बेहतर बनाई जा सकें और सही तरह से इन उघोगो को व्यवस्थित करके इनके माध्यम से राज्य और देश के विकास को प्रोत्साहन दिया जा सकें।

इस योजना की विधिवत शुरुआत 5 जून, 2021 को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री.मनोहर लाल खट्टर द्धारा किया गया हैं जिसका मूल उद्धेश्य हैं बेरोजगारो को रोजगार प्रदान करना औऱ सभी प्रकार के उघोगो को एक मंच पर लाकर बेहतर योजनाओं का निर्माण करना।

Read: {Form} पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2023

सभी प्रकार के उद्योगो को मिलेगा एक मंच- यही हैं उद्धेश्य

हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल के माध्यम से हरिय़ाणा में सभी प्रकार के उघोगो को एक ही मंच प्रदान किया जायेगा जैसे कि- सूक्ष्म, लघु, बडे औऱ मध्यम उघोगो को एक ही मंच पर लाने के उद्धेश्य से ही इस पोर्टल का शुभारम्भ किया गया हैं।

इसके तहत पंजीकरण करने वाले आवेदको को एक यूनिक एच.यू.एम नंबर जारी किया जाता हैं और इस यूनिक आई.डी के तहत सभी सेवाओं और डेटाओं को एकत्रित किया जाता हैं जिससे उनके लिए भविष्य की योजनाओँ को बनाने में काफी सरलता मिलेगी औऱ इन योजनाओं के माध्मय से इन उघमियो को अपने-अपने उघोगो को बढ़ाने का सुनहरा मौका मिलेगा।

इन स्तरो के अनुसार करना होगा पंजीकरण

हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल में अपना पंजीकरण करने के लिए हमारे उम्मीदवारो को कुछ स्तरो को करना होगा पूरा जो कि, इस प्रकार हैं-

  • सबसे पहले हमारे उम्मीदवारो को हरियाणा सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक इस प्रकार हैं – http://harudhyam.edisha.gov.in/,
  • इस लिंक पर आपको क्लिक करना होगा,
  •  आपके सामने एक होम पेज खुलेगा,
  • इसके बाद आपके Sign Up As Enterprise User ’’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
Haryana Udhyam Memorandum Portal
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा,
  • यहां पर आपको अपने उघोग का स्तर, अपना नाम आधार कार्ड के अनुसार, आधार संख्या, मोबाइल नंबर और अन्य जरुरी जानकारीयो को दर्ज करना होगा,
Haryana Udhyam Memorandum Portal6
  •  उपरोक्त जानकारी को Save&Continue Par करना होगा,
  •  आपको एक ओ.टी.पी के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • ओ.टी.पी दर्ज करने के बाद आप सरलता से इसके आवेदन फॉर्म को भरकर जमा करन सकते हैं और अपना आवेदन कर सकते हैं।

उपरोक्त स्तरो को पूरा करने के बाद आप सरलता और सहजता के साथ इस योजना में आवेदन करके इस योजना का लाभ  सकते हैं।

Read: {फॉर्म} विकलांग पेंशन योजना 2023 हरियाणा

हरियाणा उद्योग मेमोरेंडम पोर्टल से जुड़े सवाल व उनके जवाब

हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम पोर्टल से जुड़े कुछ सवाल हमें आपकी तरफ से मिले हैं जिनका जबाव हम इस प्रकार दे रहे हैं-

सवाल – इस पोर्टल का मूल उद्धेश्य क्या हैं ?

जबाव –  इस पोर्टल का मूल उद्धेश्य हैं सभी उघोगो को एक मंच प्रदान करना और बेरोजगारो को रोजगार प्रदान करना।

सवाल – इस योजन का लाभ किन राज्यो को उघोगो को मिलेगो ?

जबाव –  इस योजना का लाभ हरियाणा राज्य के सभी उघोगो को मिलेगो औऱ उनके लिए बेहतर भविष्य की योजनायें बनाई जायेंगी ताकि वे भविष्य में औऱ अच्छा प्रदर्शन कर सकें।

सवाल – किन स्तरो के तहत करना होगा आवेदन?

जबाव  – इस योजना में आवेदन करने के लिए हमारे आवेदको को योजना के अनुसार तय किये गये स्तरो के अनुसार ही आवदेन करना होगा।

सवाल –  ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ?

जबाव –  जी हां। इस योजना के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करके इस योजना का लाभ लिया जा सकता हैं।

आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको लाभदायक साबित हुई होगी इसी प्रकार की और जानकारी के लिए आप हमसे ऐसे ही जुड़े रहिये और आप हमे फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते हैं , और अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताइये इससे हमें भविष्य में और बेहतर कंटेंट लाने में सहायता मिलती है , धंन्यवाद। 

Leave a Comment