हिमाचल मुख्यमंत्री रोशनी योजना 2024 || Himachal Pradesh Light Yojana || हिमाचल प्रदेश फ्री बिजली कनेक्शन 2024 | हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री रोशनी योजना 2024
हेलो दोस्तों कैसे है आप लोग स्वागत है आप सबका एक बार फिर से हमारी वेबसइट पर…दोस्तों आज हम आपको हिमाचल प्रदेश की “हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री रोशनी योजना 2024” के बारे में जानकारी देंगे। दोस्तों हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने राज्य के गरीब लोगो के लिए रौशनी योजना शुरू करदी है। मुख्यमंत्री जी ने एचपी बजट 2020 पेश करते हुए रौशनी योजना की घोषणा की। बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक जेपी कालटा ने बताया के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस योजना की घोषणा बजट भाषण में की थी |
इस योजना में चालु वित्त वर्ष के दौरान लगभग 17, 550 परिवारों को कनेक्शन देने के लिए सरका ने 13 करोड़ 16 लाख रुपय का प्रवधान किया गया है |
Short details of हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री रोशनी योजना 2024
राज्य के वह गरीब परिवार जिनको अभी तक बिजली का कनेक्शन प्राप्त नहीं हुआ है वह इस का लाभ उठा सकते है | इस योजना हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री रोशनी योजना.का मुख्य उद्देश्य हर एक गरीब परिवार तक बिजली पोहचा कर उनके घरो रोशन करना है और राज्य को रोशन करना है |
फ्रीकनेक्शन: हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री रोशनी योजना 2024
इस योजना के तहत सभी आवेदन कर्ताओं को बिजली कनेक्शन बिलकुल फ्री दिया जायगा।
इन सब शर्तों में से पूरी करनी होगी एक न एक शर्त पूरी करनी पड़ेगी:
सभी स्रोतों से परिवार की सालाना आय 35 हजार रुपये से ज़्यादा न हो
घर का बिजली लोड दो किलोवाट से कम होना चाहिए
परिवार का चयन बीपीएल परिवारों की सूची में होना चाहिए
परिवार अंत्योदय अन्न योजना के तहत आना चाहिए
परिवार का चयन प्राथमिकता परिवार की सूची में होना चाहिए |
इस तरह राज्य के सभी वासियो के घरों तक बिजली उपलब्ध हो इसके लिये यह योजना राज्य सरकार द्वारा बनाई गई है. अतः इस योजना के लिए ज़रूरत मंद लोगो को इसमें शामिल होकर इसका लाभ ज़रूर प्राप्त करना चाहिए.