कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2024 | Online Registration

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2024

Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2024 Online Registration | कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना  2024 एप्लीकेशन स्टेटस व लाभ, विशेषताएं

यदि आप भी राजस्थान राज्य की रहने वाली है तो हमारा यह आर्टिकल केवल आपके लिए है जिसमें हम आपको विस्तार से ना केवल Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana Apply के बारे में बतायेगे बल्कि हम, आपको विस्तार से पूरी आवेदन प्रक्रिया के बारे में बतायेगे ताकि आप सभी इस योजना मे, आवेदन करके इस योजना का लाभ करे अपना – अपना शैक्षणिक विकास सुनिश्चित कर सकें।

राजस्थान सरकार ने, राज्य स्तर पर अपनी सभी 12वीं पास व कॉलेज आने – जाने वाली मेधावी छात्राओं के सतत व सर्वांगिन शैक्षणिक विकास के लिए राज्य स्तर पर कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2024 का शुभाम्भ किया है जिसका मौलिक लक्ष्य है राज्य की सभी योग्य बालिकाओं को नि – शुल्क स्कूटी प्रदान करना व आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग की छात्रा  को 40,000 रुपयो की आर्थिक सहायता  प्रदान करना ताकि आप छात्राओं का सर्वांगिन शैक्षणिक विकास हो सके और सभी छात्रायें आत्मनिर्भर बनकर अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें।

अन्त, इस प्रकार राज्य की बालिका शिक्षण अभियान में इस योजना की मदद से काफी तेजी और बेहतर परिणाम देखने को मिलेगे क्योंकि इस योजना की मदद से ना केवल राज्य  की छात्राओं का आत्मनिर्भर विकास होगा बल्कि उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण होगा।

Short Details

योजना का नामकालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना 2024
किसने आरंभ कीराजस्थान सरकार
लाभार्थीराजस्थान की छात्राएं
उद्देश्यस्कूटी प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
साल2024
राज्यराजस्थान
आवेदन का प्रकारऑनलाइन/ऑफलाइन

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2024 – उद्धेश्य

राजस्थान सरकार ने, राज्य स्तर पर अपनी सभी 12वीं पास व कॉलेज आने – जाने वाली मेधावी छात्राओं के सतत व सर्वांगिन शैक्षणिक विकास के लिए राज्य स्तर पर कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2024 का शुभाम्भ किया है जिसका मौलिक लक्ष्य है राज्य की सभी योग्य बालिकाओं को नि – शुल्क स्कूटी प्रदान करना व आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग की छात्रा  को 40,000 रुपयो की आर्थिक सहायता  प्रदान करना ताकि आप छात्राओं का सर्वांगिन शैक्षणिक विकास हो सके और सभी छात्रायें आत्मनिर्भर बनकर अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें।

जिले व कोर्स वाइज स्कूटी वितरण के आंकड़ो पर एक नजर

जिलों के नामScienceCommerceArts
अजमेर20328
अलवर20328
बांसवाड़ा20328
बरन20328
बाड़मेर20328
भरतपुर20328
भिलवाड़ा20328
बीकानेर20328
बूंदी20328
चित्तोड़गढ़20328
चुरू20328
दौसा20328
ढोलपुर20328
डूंगरपुर20328
हनुमानगढ़20328
जैसलमेर20328
झालौड़20328
झालावाड़20328
झुंझुनु20328
जोधपुर20328
करौली20328
कोटा20328
नागौर20328
प्रतापगढ़20328
राजसमंद20328
स्वाई मादोपुर20328
सिकार20328
सिरोही20328
श्रीगंगानगर20328
    
    

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2024 – जाति अनुसार स्कूटी विवरण के आंकड़ो पर एक नजर

कैटेगरीकुल स्कूटीदिव्यांग छात्रा के लिए स्कूटी
SC100010
ST600025
EBC60006
Minority75008
TSP Region241213
NON TSP Region249912

लाभ क्या है?

  • राजस्थान राज्य की सभी 12वीं पास छात्राओं को इस योजना का लाभ प्रदान करके उनका सामाजिक व आर्थिक विकास सुनिश्चिक किया जायेगा,
  • आपको बता दें कि, राजस्थान राज्य की सभी अनुसूचित जाति, जनजाति व अल्पसंख्यक वर्ग की छात्रायें इस योजना में, आवेदन करके इस योजना का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है,
  • Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana Apply के तहत सभी चयनित छात्राओं को कॉलेज आने – जाने के लिए स्कूटी प्रदान की जायेगी,
  • वहीं दूसरी तरफ राज्य की आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग की छात्राओ को स्कूटी के स्थान पर 40,000 रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी,
  • इस योजना की मदद से राज्य में, बालिका को शिक्षित करने की नई परम्परा का शुभारम्भ होगा,
  • बालिकाओं का सतत शैक्षणिक विकास होगा,
  • हमारी सभी बालिकाओं बिना किसी समस्या के क़ॉलेज आ – जा सकेगी और
  • अन्त में, हमारी सभी बालिकाओं आत्मनिर्भर बनकर अपने – अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर पायेगी आदि।

राजस्थान स्कूटी योजना 2024

आवेदन हेतु क्या योग्यता चाहिए?

  • सभी आवेदक, विद्यार्थी राजस्थान राज्य के स्थायी निवासी होने चाहिए,
  • आवेदक विद्यार्थी के माता – पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपयो से कम होनी चाहिए,
  • आवेदक का परिवार, आय कर दाता नहीं होना चाहिए,
  • कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में आवेदन करने हेतु राजस्थान बोर्ड से पास छात्राओं द्धारा कम से कम 65 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए,
  • सीबीएसई बोर्ड की छात्राओं द्धारा कम से कम 75 प्रतिशत से अंक प्राप्त होने चाहिए और
  • आवेदक छात्रा ने, स्नातक कोर्स में, दाखिला ले लिया हो आदि।

 किन दस्तावेजो की मांग की जायेगी?

  1. आवेदक विद्यार्थी का आधार कार्ड,
  2. जन आधार कार्ड या फिर भामाशाह कार्ड,
  3. 12वीं कक्षा की मार्कशीट,
  4. लगातार उपस्थित रहने का विघालय द्धारा जारी प्रमाण पत्र,
  5. राशन कार्ड,
  6. जाति प्रमाण पत्र,
  7. आय प्रमाण पत्र,
  8. मेडिकल सर्टिफिकेट,
  9. पासपोर्ट साइज फोटो और
  10. चालू मोबाइल नंबर आदि।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप सभी पाठको को इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा
कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना 2022
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको ऑनलाइन स्कॉलरशिप का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2022
  • क्लिक क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको रजिस्टर का ऑप्शन मिलेगा जिस  पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका रजिस्ट्रैशन फॉर्म  खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा और  सबमिट  के  विकल्प पर क्लिक करके इसका  लॉगिन आई.डी व पासवर्ड  प्राप्त कर लेना होगा,
Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana 2022 Registration
  • अब आपको पोर्टल में, लॉगिन करना होगा,
  • पोर्टल में, लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म  खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,
  • आवेदन फॉर्म को भरने के बाद आपको ध्यान से मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो  को स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  • अन्त में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी।

How to Check & Download the Beneficiary List Online?

हम, अपने इस आर्टिकल मे, आप सभी विद्यार्थियो को हमने विस्तार से कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2024 के बारे मे बताया व साथ ही साथ हमने आपको पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी इस योजना मे, आवेदन करके इस योजना का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त करके अपना –अपना शैक्षणिक विकास कर सकें यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य हैं।

{आवेदन} मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2024

FAQs

कालीबाई स्कूटी योजना की लास्ट डेट 2023-24 क्या है?

कालीबाई स्कूटी योजना की लास्ट डेट 2023-24 16 नवंबर 2023 हैं।

Leave a Comment