कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – Kanya Shiksha Pravesh Utsav -2024

कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024

Kanya Shiksha Pravesh Utsav | कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव कार्यान्वयन प्रक्रिया

Kanya Shiksha Pravesh Utsavमहिला व बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्धारा देश की  सभी सामाजिक व आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारो की बीच में ही पढ़ाई छोड़ चुकी कन्याओँ का सामाजिक व आर्थिक विकास सुनिश्चित करने के लिए Kanya Shiksha Pravesh Utsav को लांच किया गया।

Kanya Shiksha Pravesh Utsav

हम आपको बता दें कि, इस उत्सव योजना के तहत लगभग 4 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा ताकि उनका सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित हो सकें व साथ ही साथ उन्हें समाज में, नई पहचान व नया अस्तित्व भी प्रदान किया जायेगा।

अन्त, हम इस आर्टिकल में आपको विस्तार से बताये कि, आपको इस योजना में, आवेदन करने के लिए किन दस्तावेजो, योग्यताओं व किस प्रकार से इस योजना में, आवेदन करना होगा ताकि आपको इस योजना का पूरा – पूरा लाभ मिल सकें और आपके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण हो सकें।

कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024 – मौलिक लक्ष्य

भारत के सभी सामाजिक व आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग व परिवारो की बेटियां जो कि, रुपयो की कमी या फिर अन्य कारणो से अपनी पढ़ाई को बीच में छोड़ देती है उनके लिए केंद्र सरकार द्धारा 8 मार्च, 2022 को कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव योजना को लांच किया गया है जिसके तहत ऐसी सभी 11 से लेकर 18 साल से बीच की बालिकाओं को दुबारा से शिक्षा से जोड़ा जायेगा और उनका सतत विकास किया जायेगा और यही इस योजना का लाभ है।

योजना का नामकन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव
शुरू की गईकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीदेश की कन्याए
उद्देश्यसभी कन्या तक शिक्षा पहुंचना
साल2024
अधिकारिक वेबसाइटजल्द ही लांच की जाएगी।

 Kanya Shiksha Pravesh Utsav – लाभ व विशेषतायें

  1. इस योजना के तहत बालिकाओं का शैक्षणिक विकास किया जायेगा,
  2. किसी भी वजह से बीच में ही शिक्षा छोड़ चुकी सभी बालिकाओं को दुबारा से शिक्षा से जोड़कर उनका शैक्षणिक विकास किया जायेगा,
  3. बीच मे ही स्कूली पढ़ाई को चुकी लगभग 4 लाख कन्याओँ को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा,
  4. सभी कन्याओं को सकारात्मक व औपचारिक शिक्षा प्रदान की जायेगी,
  5. इस योजना की मदद समाज मे, कन्याओँ को नई पहचान व नया सम्मान मिलेगा आदि।

योजना का लाभ प्राप्ति हेतु क्या योग्यता है?

  1. सभी आवेदक कन्यायें, भारत की मूल निवासी होनी चाहिए और
  2. आवेदक कन्याओं की आयु 11 से लेकर 18 साल के बीच होनी चहिए आदि।

आवेदन हेतु किन दस्तावेजो की जरुरत होगी?

  1. कन्या का आधार कार्ड,
  2. माता – पिता का पहचान पत्र ,
  3. कन्या का बैंक खाता पासबुक,
  4. माता – पिता का आय प्रमाण पत्र,
  5. कन्या का आयु प्रमाण पत्र,
  6. निवास प्रमाण पत्र,
  7. ई मेल आई.डी व
  8. कन्या का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि।

कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  1. सबसे पहल आप सभी अभिभावको को अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र में, जाना होगा,
  2. वहां से आपको आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा,
  3. इसके बाद आपको ध्यान से आवेदन फॉर्म को भरना होगा ,
  4. मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो की स्व – अभिप्रमाणित  दस्तावेजो की छायाप्रतियो को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा और
  5. अन्त में, आपको अपने सभी दस्तावेजो व आवेदन फॉर्म को उसी आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर जमा कर देना होगा व इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

Leave a Comment