लड़कियों के लिए सरकारी योजना 2024 | Ladkiyon Ke Liye Sarkari Yojana

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लड़कियों के लिए सरकारी योजना 2024: 

ladkiyo ke liye sarkari yojana 2024 for UP/Rajasthan/MP/ राजस्थान/Bihar/Maharashtra |  लड़कियों के लिए सरकारी योजना 2024

हम, इस  आर्टिकल की मदद से आप सभी अभिभावको को आपकी बेटियो के सतत व सर्वांगिन विकास के लिए आपको राज्य  स्तर पर व केंद्र सत्र पर संचालित किये जा रहे अलग – अलग लड़कियों के लिए सरकारी योजना 2024 (ladkiyo ke liye sarkari yojana 2024) के बारे मे  बतायेगे  जिसके लिए आपको अन्त तक हमारे साथ बने रहना होगा ताकि आप इन सभी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

आपको बता दें कि, इन सभी सरकार योजनाओं का मौलिक लक्ष्य है  देश के सभी बेटियो का सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और उज्जवल भविष्य का निर्माण करना  जिसके लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्धारा अलग – अलग सरकारी योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है ताकि हमारी सभी बालिकाओँ का सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित हो सकें।

Short Details

आर्टिकल का नामलड़कियों के लिए सरकारी योजना 2024
लाभार्थीदेश की लड़कियां
उद्देश्यलड़कियां की वित्तीय मदद करना
दी जाने वाली मददअलग अलग राज्यों में अलग अलग प्रकार से
आवेदन मोडऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटअलग अलग राज्यों की अलग अलग वेबसाइट

लड़कियों के लिए सरकारी योजना 2024– विस्तृत जानकारी

सुकन्या समृद्धि योजना 2024

  • भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री. मोदी द्धारा साल 2015 मे, राष्ट्रीय स्तर पर इस योजना का शुभारम्भ किया गया था,
  • मूलतौर पर यह एक छोटी बचत योजना है,
  • इसमे आप सभी अभिभावक अपनी 10 साल या इससे कम आयु की बेटियो का आवेदन कर सकते है,
  • सुकन्या समृद्धि योजना में, आप सभी अभिभावक कम के कम  250 रुपयो का निवेश से लेकर अधिक से अधिक 5 लाख रुपयो का निवेश  कर सकते है औऱ
  • एक परिवार की केवल 2 ही बेटियां इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है,
  • योजना में, आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम  से होगा और इसीलिए आपको अपने नजदीकी  पोस्ट ऑफिस  जाकर आवेदन करना होगा आदि।

बेटी बचाओँ बेटी पढ़ाओं योजना 2024

  • पी.एम मोदी द्धारा देश में, कन्या भ्रूण हत्या को रोकने और बेटियो को  शिक्षित  करने की  सुप्रथा  को शुरु करने के लिए  हरियाणा के कुरुक्षेत्र  से  बेटी बचाओं – बेटी पढ़ाओं  योजना का शुभारम्भ किया था,
  • योजना का मौलिक लक्ष्य बेटियो को शिक्षित करना है,
  • देश मे, लगातार हो रहे कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करना है,
  • लिंगानुपात को संतुलित करना है औऱ
  • अन्त मे, देश की सभी बेटियो का सतत विकास सुनिश्चित करना है आदि।
  • महिला व बाल विकास के क्षेत्र मे उत्थानकारीय कार्य कर रही महिला व बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार  द्धारा राष्ट्रीय स्तर पर Balika Samridhi Yojana (BSY) को लांच किया गया है,
  • योजना के अन्तर्गत बेटी के जन्म होते ही माता को 500 रुपयो की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है,
  • बालिका को उसके सतत विकास के लिए छात्रवृत्ति के रुप में,  आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है,
  • आर्थिक सहायता की रुपरेखा
कक्षा 1 से लेकर 3 तक300 रुपयो की प्रतिमाह छात्रवृत्ति
कक्षा 4 मे दाखिला लेने पर500 रुपयो की प्रोत्साहन राशि
कक्षा 5 मे दाखिला लेने पर600 रुपयो की प्रोत्साहन राशि
कक्षा 6 व 7 मे दाखिला लेने पर700 रुपयो की प्रोत्साहन राशि
कक्षा 8 मे दाखिला लेने पर800 रुपयो की प्रोत्साहन राशि
कक्षा 10वीं मे दाखिला लेने पर1000 रुपयो की प्रोत्साहन राशि आदि।

CBSE Udaan योजना

  • बालिका शिक्षा को नई उड़ान प्रदान करने के लिए मानव संसाधन व विकास मंत्रालय, भारत सरकार  द्धारा राष्ट्रीय स्तर पर CBSE Udaan योजना को लांच किया गया,
  • योजना के तहत 12वीं कक्षा पास करने के बाद सभी बालिकाओं को उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति  भी प्रदान की जायेगी ताकि आपका सतत व सर्वांगिन शैक्षणिक विकास हो सकें आदि।

लड़कियो के लिए प्रोत्साहन की राष्ट्रीय  योजना 2024

  • आपको बता दें कि, भारत सरकार  की इस योजना की मदद से देश के सभी बेटियो को  माध्यमिक शिक्षा  के लिए प्रोत्साहित  करने के लिए साल 2008 मे इस योजना का शुभारम्भ किया गया था,
  • अनुसूचित जाति / जनजाति की हमारी सभी 8वीं पास बालिकायें इस योजना मे आवेदन कर सकती है,
  • योजना के तहत जब बालिका कक्षा 9वीं में दाखिला ले तब उनकी आयु 16 साल से को होनी चाहिए,
  • योजना के अन्तर्गत बालिका के नाम पर 3000 रुपय जमा किये जायेगे जिसे बालिका 18 साल पूरे होने और 10वीं कक्षा पास करने के बाद आसानी से ब्याज सहित निकाल पायेगी आदि।

लाड़ली योजना

  1. हरियाणा सरकार द्धारा राज्य स्तर पर हो रहे  कन्या भ्रूण हत्या बिगड़ते लिंगानुपात  को रोकने के लिए राज्य स्तर पर  लाड़ली योजना  का सुभारम्भ किया गया था और
  2. आपको बता दें कि, इस योजना की मदद से प्रत्येक साल बेटियो को 5000 रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ताकि उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण हो सकें।

मध्य प्रदेश गांव की बेटी योजना

मध्य प्रदेश सरकार ने, राज्य के सभी ग्रामीण क्षेत्रो की बेटियो के सम्पूर्ण विकास के लिए राज्य स्तर पर  मध्य प्रदेश गावं की बेटी योजना  का शुभारम्भ किया गया है जिसके  तहत ना केवल उन्हें पर्याप्त शिक्षा बल्कि उनके सतत भऱण – पोषण हेतु भी अलग – अलग तरीको से सहायता प्रदान की जायेगी ताकि हमारे सभी गांव की बेटियो का सुनहरा भविष्य निर्माण हो सकें।

उत्तर प्रदेश भाग्य लक्ष्मी योजना

  • उत्तर प्रदेश सरकार ने, राज्य स्तर पर बेटियो के सतत विकास के लिए इस योजना का शुभारम्भ किया है,
  • इस योजना की मदद से बेटी को जन्म देने पर माता को कुल 5100 रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है,
  • बेटी को कुल 50,000 रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है और
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रुपय से कम होनी चाहिए आदि।

मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना 2024

  • मध्य प्रदेश सरकार ने, राज्य स्तर पर मध्य प्रदेश लाड़ली लक्ष्मी योजना  का शुभारम्भ किया है जिसके तहत प्रत्येक साल  2 मई से लेकर 12 मई तक लाड़ली लक्ष्मी उत्सव   मनाया जाता है,
  • इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि, इस योजना की मदद लाभार्थी बेटी को 1 लाख 18 हजार  रुपयो की  आर्थिक सहायता  राशि प्रदान की जाती है,
  • कुछ समय पहले ही राज्य सरकार ने, लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0   को भी लांच किया है जिसकी मदद से बालिका का  कॉलेज मे दाखिला लेने पर कुल 25,000  रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी और
  • अन्त में, आप सभी अभिभावक, इस योजना में, ऑनलाइन माध्यम से आवेदन  कर सकते है और  इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

बिहार मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना

  • बिहार सरकार ने, राज्य में,  बालिका शिक्षा  को प्रेरित व प्रोत्साहित करने के  लिए राज्य स्तर पर  बिहार मुख्मयंत्री कन्या उत्थान योजना  का श्रीगणेश किया है,
  • योजना की मदद से बालिकाओं को 10वीं कक्षा पास करने 15,000  रुपयो की आर्थिक  प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है,
  • 12वीं कक्षा करने पर 25,000 रुपयो की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है और
  • स्नातक पास करने पर 50,000 रुपयो की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है ताकि राज्य की सभी बेटियो का सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित हो सकें।

राजस्थान आपकी बेटी योजना 2024

  • राजस्थान सरकार ने, राज्य की सभी बेटियो के शैक्षणिक विकास के लिए राज्य स्तर पर इस योजना का शुभारम्भ किया है,
  • इस योजना की मदद से बालिकाओं को कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक शिक्षा प्रदान करने के लिए छात्रवृत्ति  प्रदान की जाती है,
  • आपको बता दे कि, इस योजना की मदद से बालिका को शिक्षा के लिए 2100 से लेकर 2500 रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ताकि उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जा सकें आदि।

देश की सभी बेटियो के उज्जवल भविष्य को समर्पित इस लेख में, हमने आपको विस्तार से भारत सरकार व अन्य संस्थाओं द्धारा चलाये जाने वाले लड़कियों के लिए सरकारी योजना 2024 के बारे मे बताया ताकि हमारे सभी अभिभावक इन सभी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करके इन योजनाओं में, अपनी बेटिय़ो का आवेदन कर सके और उन्हें इस योजना का  लाभ प्रदान करके उनके उज्जवल भविष्य का  निर्माण कर सके और यही इस  आर्टिकल का मौलिक लक्ष्य हैं।

Leave a Comment