मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना 2024 राजस्थान | ऑनलाइन आवेदन

मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना 2024

कई बार, हमारे सामने सड़क दुर्घटना होती है और हम  अमानवीय व्यवहार का परिचय देते हुए  अंसेवदनशील  बने केवल उन घायल पीड़ितो तो देखते या फिर उनका वीडियो बनाने मे  लगे रह जाते है जिसकी वजह से वे बच सकने के वाबजूद भी जीवित नहीं बच पाते है क्योंकि उन्हें समय उपचार प्राप्त नहीं होता है  और इसी  अमानवीय व्यवहार  को समाप्त करने के लिए राज्य सरकार ने, राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना को लांच किया है जिसकी पूरी जानकारी हम  आपको इस आर्टिकल में,प्रदान करेगे।

हम आपको बता दे कि, इस  Mukhyamantri Chiranjeevi Jeevan Raksha Yojana 2024 के तहत  आपको  किसी भी सड़क दुर्घटना पीड़ित को समय पर अस्पताल पहुंचाने पर आपको कुल 5,000 रुपयो की आर्थिक  प्रोत्साहन राशि के साथ ही साथ आपको प्रमाण पत्र  भी प्रदान किया जायेगा औऱ साथ ही साथ आपको किसी भी प्रकार की पुलिस कार्यवाही  से बिलकुल मुक्त रखा जायेगा  ताकि आप एक सामान्य जीवन जी सकें।

वहीं हम आपको बता दें कि, इस योजना का मौलिक लक्ष्य है राज्य के नागरिको में,  संवेदनशीलता, मानवता, कर्तव्य व इंसानियत  का भाव उत्पन्न करना ताकि हमारे सभी नागरिक व युवा समय औऱ जरुरत पड़ने पर बिना किसी हिचक या फिर झिझक के  सड़क दुर्घटना के रोगी  को समय पर अस्पताल पहुंचाकर ना केवल उसके प्राण बचा सके बल्कि  मानवता के प्रति कर्तव्य व दायित्व का निर्वाह  भी कर सके यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य हैं।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना

अन्त,  हम आपको इस लेख मे, विस्तार से इस योजना की पूरी  – पूरी जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप सभी इस योजना में, भाग ले सके अपनी  मानवता का साक्षात परिचय  दे सकें।

Short Details

योजना का नाममुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना 2024 
आरम्भ की गईराजस्थान सरकार द्वारा
वर्ष2022
लाभार्थीराज्य के लोग
आवेदन की प्रक्रियाजारी है
उद्देश्यसड़क हादसे में घायल लोगों की मदद
ऑफिसियल वेबसाइटअभी लांच नहीं की गयी

मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना – क्या लक्ष्य है इस योजना का?

राजस्थान राज्य में, प्रत्येक वर्ष  हमारे अनेको सड़क दुर्घटना पीड़ित केवल इसलिए अपने प्राण गंवा देते है क्योंकि कोई उन्हें सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाता है जिसकी वजह से बच सकने के बावजूद भी बच नहीं पाते है और इसी  अमानवीय कु प्रथा  को समाप्त करने के लिए राज्य सरकार द्धारा राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना को लांच किया गया है जिसका मौलिक लक्ष्य है राज्य के नागरिको में,  संवेदनशीलता, मानवता, कर्तव्य व इंसानियत  का भाव उत्पन्न करना ताकि हमारे सभी नागरिक व युवा समय औऱ जरुरत पड़ने पर बिना किसी हिचक या फिर झिझक के  सड़क दुर्घटना के रोगी  को समय पर अस्पताल पहुंचाकर ना केवल उसके प्राण बचा सके बल्कि  मानवता के प्रति कर्तव्य व दायित्व का निर्वाह  भी कर सके यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य हैं।

{रजिस्ट्रेशन} मुख्यमंत्री निरोग योजना 2024

मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना – लाभ क्या होगा?

  • इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि, इससे हमारे सभी युवाओं व नागरिको में, मानवता का संचार  होगा औऱ  मानव प्रेम की नई  सकारात्मक परिभाषा  को लिखा  जायेगा,
  • राज्य मे, होने वाले अनेको सड़क दुर्घटनाओं के शिकार लोगो को बचाया जा सकेगा,
  • राज्य के नागरिको में, समर्पण व जागरुकता  का भाव उत्पन्न होगा,
  • साथ ही साथ राज्य सरकार द्धारा ऐसे सभी युवाओं व नागरिको  कुल 5,000 रुपयो की नकद प्रोत्साहन राशि व प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा,
  • आपको बता दें कि, इस योजना के तहत आप जिस भी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल पहुंचायेगे उसके लिए आपको पुलिस द्धारा की जाने वाली कार्यवाही  का सामना नहीं करना होगा,
  • अर्थात् आपको किसी भी कानूनी प्रक्रिया  मे शामिल  नहीं किया जायेगा और आप सभी  एक जीवनदान – महादान  योग्य कार्य करके एक सामान्य जीवन जी पायेगे,
  • इससे आपके भीतर सकारात्मक ऊर्जा और भाव   का संचार होगा और
  • आप एक इंसान होने के नाते दूसरे इंसान के प्रति अपने कर्तव्यो का निर्वाह कर पायेगे औऱ नये मानवतावाद  का सृजन कर पायेगे आदि।

Rajasthan Work From Home Yojana 2024

योग्यता क्या चाहिए

  • आवेदक, एक सामान्य नागरिक होना चाहिए अर्थात् कोई सरकारी अधिकारी या फिर अस्पताल का कर्मचारी नहीं होना चाहिए,
  • इस योजना मे, राजस्थान के साथ ही साथ देश के अन्य सभी राज्यो के नागरिक राज्य में किसी भी दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को बचाकर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है और  उनके जीवन के बचा कर महा – पुण्य कमा सकते है आदि।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना – पीड़ित का पंजीकऱण कैसे करें?

  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना मे घायक, चोटग्रस्त या फिर पीड़ित व्यक्ति को सबसे पहले आपको किसी भी नजदीकी अस्ताल मे लेकर जाना होगा,
  • वहां पर आपको Casualty Ward मे जाना होगा वहां पर तैनात किसी भी कर्मचारी या अधिकारी को पूरी विस्तत जानकारी प्रदान करनी होगी,
  • आपके द्धारा दिये बयान के अनुसार एक रिपोर्ट  तैयार की जिसमे इस बात का जिक्र होगा कि, पीड़ित व्यक्ति को सही समय पर पर्याप्त चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई  या नहीं,
  • इसके बाद आपके आवेदन व पंजीकऱण का पूरा पुख्ता सत्यापन किया जायेगा और
  • सत्यापन प्रक्रिया के सुगमतापूर्वक सम्पन्न होने के बाद आपको लाभार्थी व पुरस्कार राशि 2 दिनो के भीतर ही भीतर जारी  कर  दी जायेगी  जिसे आप अपने बैंक से प्राप्त कर पायेगे आदि।

सारांश

इस प्रकार हमने आपको राज्य सरकार द्धारा इस कल्याणकारी व जीवनदायी योजना – मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना के बारे में बताया ताकि आप सभी इस योजना मे, आवेदन करके इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सके औऱ अपना सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित कर सकें यही इस योजना का प्रथम व अन्तिम लक्ष्य हैं।

राजस्थान विकलांग स्कूटी योजना 2024

Leave a Comment