National Overseas Scholarship (NOS) 2024

प्रस्तावना

National Overseas Scholarship (NOS) 2024, national overseas scholarship (nos) 2024 in hindi, national overseas scholarship 2024 . National Overseas Scholarship 

भारत सरकार द्धारा देश के सभी अनुसूचित जनजातियों के शैक्षणिक सशक्तिकरण और उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए आधिकारीक तौर परNational Overseas Scholarship (NOS)  के तहत आवेदन प्रक्रिया को शुरु कर दिया है और हम, आपको बता दें कि, National overseas scholarship 2024 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया  शुरु होगी।

National Overseas Scholarship

अन्त, हम अपने इस आर्टिकल में, आप सभी को विस्तार से National Overseas Scholarship (NOS) 2024 की पूरी जानकारी अर्थात् ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, अनिवार्य योग्यताओं व अन्य जरुरी चीज़ों की जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप सभी इस स्कॉलरशिप में, आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

National overseas scholarship 2024 – संक्षिप्त परिचय

योजना का नाम क्या है?National overseas scholarship 2024
योजना का शुभारम्भ किसने किया?भारत सरकार
योजना का उद्धेश्य क्या है?अनुसूचित जनजातियों के विद्यार्थियों का शैक्षणिक सशक्तिकरण करना।
योजना का लाभ / फायदा क्या है?विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करके उनका शैक्षणिक विकास किया जायेगा।
योजना का लाभ किन लोगों को मिलेगा?देश के सभी अनुसूचित जनजातियों के विद्यार्थियों को इसका लाभ प्रदान किया जायेगा।
योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया क्या है?ऑनलाइन
योजना के तहत जारी आधिकारीक वेबसाइट का लिंक क्या है?यहां पर क्लिक करें
योजना के तहत जारी हेल्पलाइन नंबर क्या है?011 23384023

National overseas scholarship 2024 क्या है?

भारत सरकार द्धारा अनुसूचित जनजातियों के सभी मेधावी विद्यार्थियों के शैक्षणिक सशक्तिकरण के लिए आधिकारीक तौर पर National overseas scholarship 2024 को लांच कर दिया गया है जिसके तहत हमारे सभी विद्यार्थियों को उनकी उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी जिससे ना केवल उनका शैक्षणिक विकास होगा बल्कि साथ ही साथ उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण भी होगा और यही इस National overseas scholarship 2024 का मौलिक लक्ष्य है।

National Overseas Scholarship (NOS) 2024 – कब से कब तक होगा आवेदन?

उपरोक्त बिंदुओँ की मदद से हमने आपको बताया कि, इस योजना के तहत National overseas scholarship 2024 आवेदन प्रक्रिया कब से कब तक चलेगी ताकि हमारे सभी विद्यार्थी आसानी से इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

National Overseas Scholarship (NOS) 2024 – आवेदन हेतु क्या योग्यता चाहिए?

आइए अब हम, आप सभी को विस्तार से National overseas scholarship 2024 में आवेदन हेतु जरुरी योग्यताओं के बारे में, बतायेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. For Master Degree Eligibility

इसमे दाखिला लेने के लिए सभी विद्यार्थियों द्धारा स्नातक की परीक्षा में, कुल 55 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए व उन्हें 2 वर्ष का कार्य – अनुभव भी होना चाहिए आदि।

  1. For Ph.D Degree Eligibility

इसमें दाखिला लेने के लिए सभी विद्यार्थियों द्धारा पोस्ट – ग्रेजुऐशन में, कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए व साथ ही साथ 2 वर्षो का शोध व शिक्षण में, अनुभव होना चाहिए आदि।

  1. For Post- Doctoral Eligibility

इसमें दाखिला लेने के लिए सभी विद्यार्थियों को पोस्ट – ग्रेजुऐशन में, कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए और 5 साल का पी.एच.डी की डिग्री होनी चाहिए आदि।

  1. Other Eligibility are as under –
  • सभी विद्यार्थियों के परिवार की कुल आय 6 लाख रुपयो से कम होनी चाहिए,
  • सभी विद्यार्थियों के पास उनका कर अर्थात् टैक्स प्रमाण पत्र होना चाहिए,
  • हमारे सभी आवेदकों की आयु 35 साल से कम होनी चाहिए,
  • National overseas scholarship 2024 के तहत एक अभिभावक की केवल एक ही सन्तान को चुना जायेगा आदि।

उपरोक्त सभी बिदुंओँ की मदद से हमने आपको National overseas scholarship 2024 में आवेदन हेतु योग्यताओं के बारे में, बताया।

National Overseas Scholarship (NOS) 2024 – लाभ / फायदें क्या है?

अब हम, कुछ बिंदुओँ की मदद से आपको national overseas scholarship (nos) 2024 in hindi के लाभों / फायदों के बारे में, बताते है जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. इस स्कॉलरशिप के तहत एक साल में, कुल 20 विद्यार्थियों का चयन किया जाता है जिसमें से 17 विद्यार्थी, अनुसूचित जनजाति से चुने जाते है व 3 विद्यार्थी अन्य जनजातियों से चुने जाते है,
  2. national overseas scholarship (nos) 2024 के तहत 30 प्रतिशत स्कॉलरशिप का लाभ केवल लड़कियों को प्रदान किया जाता है,
  3. अमेरिका के अनुसार इस स्कॉलरशिप के तहत कुल 15,400 डॉलर प्रदान किया जायेगा,
  4. सभी विद्यार्थियों को उनके लोकल ट्रवल के लिए भी पर्याप्त मात्रा में, आर्थिक मदद प्रदान की जायेगी आदि।

उपरोक्त बिंदुओं की मदद से हमने आपको बताया कि, national overseas scholarship (nos) 2024 के तहत आपको कौन से लाभ व फायदें प्रदान किये जायेंगे।

National Overseas Scholarship 2024 – चयन प्रक्रिया क्या है?

आइए अब हम, अपने सभी विद्यार्थियों को कुछ मौलिक बिंदुओं की मदद से National Overseas Scholarship (NOS) 2023 के तहत लाभार्थी विद्यार्थियों की चयन प्रक्रियाओँ के बारे में, बतायें जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. सभी विद्यार्थियों को सबसे पहले ’’ स्क्रीनिंग कमेंटी ’’ के सामने प्रस्तुत होना पड़ेगा,
  2. स्क्रीनिग कमेंटी द्धारा सभी विद्यार्थियों का ’’ साक्षात्कार ’’ लिया जायेगा,
  3. सभी विद्यार्थियों चयनित विद्यार्थियों को साक्षात्कार हेतु बुलाने के लिए मंत्रालय की आधिकारीक वेबसाइट पर ’’ कॉल लेटर ’’ अपलोड किया जायेगा,
  4. हमारे जो विद्यार्थी पहले से ही विदेशी विश्वविघालयों में, दाखिला ले चुके है उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी,
  5. समान प्रतिभा के दो अलग – अलग विद्यार्थियों का चयन होने पर वरिष्ट का चयन करने के लिए विद्यार्थियों के जन्म – तिथि को प्राथमिकता दी जायेगी,
  6. जिन विद्यार्थियों को कार्य – अनुभव होगा उन्हें प्राथमिकता प्रदान की जायेगी आदि।

उपरोक्त बिंदुओँ की मदद से हमने आपको बताया कि, National Overseas Scholarship (NOS) 2024 के तहत किस चयन प्रक्रिया को अपनाया जायेगा ताकि सभी विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सकें।

National Overseas Scholarship 2024 – ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

आइए अब हम, अपने सभी विद्यार्थियों को विस्तारपूर्वक बतायें कि, National Overseas Scholarship (NOS) 2024 के तहत आप कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं-

  1. हमारे सभी आवेदकों को सबसे पहले National Overseas Scholarship (NOS) 2024 के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा जिसके लिए आपको इस लिंक – http://www.nosmsje.gov.in/?AspxAutoDetectCookieSupport=1 पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलेगा –
  2. होम – पेज पर आपको ’’ लॉगिन / रजिस्टर ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने इसका रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  3. अब इस पेज पर आपको ’’ Register Yourself ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा,
  4. यहां पर आपको अपनी सभी जानकारीयों को सही से दर्ज करना होगा,
  5. और अन्त में, आपको ’’ सबमिट ’’ के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा जिसके बाद आपको लॉगिन आई.डी व पासवर्ड मिल जायेगा और इन्हीं की मदद से आपको पोर्टल में, लॉगिन करना होगा,
  6. पोर्टल में, लॉगिन करने के बाद आपको ’’ National Overseas Scholarship (NOS) 2024 ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  7. अब आपके सामने पूरा स्कॉलरशिप फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,
  8. जिन – जिन दस्तावेजों की मांग की जायेगी उन्हें स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  9. अन्त में, आपको इसे ’’ सबमिट ’’ के विकल्प पर क्लिक करके जमा कर देना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमारे सभी विद्यार्थी आसानी से इस पोर्टल पर जाकर National Overseas Scholarship (NOS) 2024 के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको लाभदायक साबित हुई होगी इसी प्रकार की और जानकारी के लिए आप हमसे ऐसे ही जुड़े रहिये और अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताइये इससे हमें भविष्य में और बेहतर कंटेंट लाने में सहायता मिलती है , धंन्यवाद।

Leave a Comment