National Youth Parliament Scheme 2023 – राष्ट्रीय युवा संसद योजना 2023

प्रस्तावना

भारत सरकार ने, देश के सभी मान्यता प्राप्त विघालयों के सभी विद्यार्थियों का ’’ राजनीतिक सामाजिकरण ’’ करने के लिए ऑफिशियली तौर पर National Youth Parliament Scheme (NYPS) 2022 ।। राष्ट्रीय युवा संसद योजना पोर्टल 2022 पोर्टल को लांच करने के साथ ही साथ आवेदन प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है ताकि देश के सभी मान्यता प्राप्त विघालय इस योजना में, आवेदन करके युवा संसद में भाग ले सकते है।

National Youth Parliament Scheme

हम आपको बता दें कि, इस योजना के तहत सभी युवा आवेदकों को आसानी से ऑनलाइन माध्यम से Photo, Video, Script and Self Learning  Training Module प्रदान किया जायेगा ताकि देश के सभी विद्यार्थी इस योजना का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

(NYPS) राष्ट्रीय युवा संसद योजना पोर्टल 2023  – संक्षिप्त परिचय

योजना का नाम क्या है?(NYPS) National Youth Parliament Scheme 2023
योजना का शुभारम्भ किसने किया?भारत सरकार
योजना का उद्धेश्य क्या है?देश के सभी विद्यार्थियों का राजनीतिक सामान्यीकरण करना।
योजना का लाभ / फायदा क्या है?कक्षा 9वी से लेकर पोस्ट ग्रेजुऐशन तक के सभी विद्यार्थियों का राजनीतिक सशक्तिकरण व सामान्यीकरण किया जायेगा।
योजना का लाभ किन लोगों को मिलेगा?देश के सभी मान्यता प्राप्त विघालयों के कक्षा 9वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुऐशन तक के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।
योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया क्या है?ऑनलाइन
योजना के तहत जारी आधिकारीक वेबसाइट का लिंक क्या है?1.      आधिकारीक वेबसाइट हेतु क्लिक करें,

 

2.      हिंदी में ब्रॉशर डाउनलोड करने हेतु क्लिक करें,

3.      अंग्रेजी में ब्रॉशर डाउनलोड करने हेतु क्लिक करें आदि।

योजना के तहत जारी हेल्पलाइन नंबर क्या है?क्लिक करें

(NYPS) राष्ट्रीय युवा संसद योजना पोर्टल 2023

भारत सरकार ने एक स्वस्थ, सार्थक, सफल और दूरगामी राजनीतिक व्यवस्था के निर्माण के साथ-साथ ईमानदार नेताओं और राजनेताओं का निर्माण करने और छात्रों का “राजनीतिक सामान्यीकरण” करने के लिए आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय युवा संसद योजना (एनवाईपीएस) 2022 शुरू की है। जिसके तहत देश के सभी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपने छात्रों के साथ युवा संसद में भाग ले सकते हैं, जिससे न केवल छात्रों का विकास होगा बल्कि देश में एक स्वस्थ राजनीतिक व्यवस्था भी बनेगी और यही है इस योजना का उद्देश्य।

(NYPS) राष्ट्रीय युवा संसद योजना पोर्टल 2023 – Pregame Timeline क्या है?

Cycle – 1

1Registration1st October – 31st October
2Organization of Programme1st November – 31st January
3Downloading of ‘Certificates ’1st February – 31st March

Cycle -2

1Registration1st April – 30th April
2Organization of Programme1st May – 31st August
3Downloading of ‘Certificates ’1st September – 15th October

उपरोक्त तालिकाओं की मदद से हमने आपको इस योजना के सभी प्रोग्राम्स टाईमलाइन के बारे में, बताया ताकि आप समय पर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

(NYPS) राष्ट्रीय युवा संसद योजना पोर्टल 2023 – उद्धेश्य क्या है?

  1. भारत के सभी विद्यार्थी युवाओँ का ’’ राजनीतिक सामाजिकरण ’’ करना,
  2. उनके जागरुकता व सतर्कता का संचार करना,
  3. स्वस्थ अनुशान की आदतों को विकसित करना,
  4. विरोधी या फिर विपरित विचारधारा को स्वीकार व सहन करने का प्रशिक्षण देना,
  5. National Youth Parliament Scheme (NYPS) 2023 के तहत भारत में स्वस्थ नेताओं व राजनेताओं का निर्माण करना आदि।

उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको विस्तार से (NYPS) राष्ट्रीय युवा संसद योजना पोर्टल 2023  के उद्धेश्यों के बारे में बताया ताकि आप भी जल्द से जल्द इस योजना में, आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

राष्ट्रीय युवा संसद योजना पोर्टल 2023 – लाभ व विशेषतायें क्या है?

आइए अब हम, कुछ बिंदुओँ की मदद से आप सभी को विस्तार से राष्ट्रीय युवा संसद योजना पोर्टल 2023 के लाभों व विशेषताओँ के बारे में, बतायेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. भारत सरकार द्धारा मान्यता प्राप्त सभी शैक्षणिक संस्थान आधिकारीक तौर पर (NYPS) राष्ट्रीय युवा संसद योजना पोर्टल 2023 पर आवेदन करके भाग ले सकते है,
  2. देश के सभी शैक्षणिक संस्थान राष्ट्रीय युवा संसद योजना पोर्टल 2023 की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा,
  3. हम आपको बता दें कि, इस योजना के तहत सभी युवा आवेदकों को आसानी से ऑनलाइन माध्यम से Photo, Video, Script and Self Learning Training Module प्रदान किया जायेगा,
  4. देश के जो शैक्षणिक संस्थान इस योजना में, सफलतापूर्वक आवेदन कर लेते है वे अपने सभी युवाओं के साथ युवा संसद में, भाग ले सकते है,
  5. युवा संसद में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा और
  6. साथ ही साथ सभी युवाओँ को प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया जायेगा आदि।

उपरोक्त सभी बिदुंओं की मदद से हमने आपको विस्तार से इस योजना के लाभों व विशेषताओं के बारे में, बताया ताकि देश के सभी शैक्षणिक संस्थान इस योजना में, भाग लेकर इनका सार्थक व सऱल लाभ प्राप्त कर सकें।

(NYPS) राष्ट्रीय युवा संसद योजना पोर्टल 2023 – आवेदन हेतु क्या योग्यता है?

  1. सभी शैक्षणिक संस्थान, भारत सरकार द्धारा मान्यता प्राप्त होने चाहिए,
  2. शैक्षणिक संस्थान, भारत में स्थित होने चाहिए और
  3. (NYPS) राष्ट्रीय युवा संसद योजना पोर्टल 2023 के तहत सभी युवा आवेदक कक्षा 9वीं से लेकर पोस्ट – ग्रेजुऐशन तक के विद्यार्थी होने चाहिए आदि।

उपरोक्त सभी बिंदुओँ की मदद से हमने आपको विस्तार से (NYPS) राष्ट्रीय युवा संसद योजना पोर्टल 2023  के तहत आवेदन की योग्यता के बारे में, बताया ताकि आप सभी इस योजना का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

राष्ट्रीय युवा संसद योजना पोर्टल 2023 – किन दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी?

इस योजना में, आवेदन करने के लिए हमारे सभी युवा आवेदकों को कुछ मौलिक दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. आधार कार्ड,
  2. मूल स्थायी निवास प्रमाण पत्र,
  3. आवेदक युवा का शैक्षणिक प्रमाण पत्र,
  4. ई-मेल आई.डी,
  5. राष्ट्रीय युवा संसद योजना पोर्टल 2023 के तहत विद्यार्थी का मोबाइल नंबर,
  6. पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

उपरोक्त सभी दस्तावेजो की पूर्ति के बाद हमारे सभी युवा आवेदक, इस योजना में, आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

(NYPS) राष्ट्रीय युवा संसद योजना पोर्टल 2023  – ऑनलाइन रजिस्ट्रैशन कैसे करें?

देश के हमारे सभी युवा आसानी से (NYPS) राष्ट्रीय युवा संसद योजना पोर्टल 2023  में, ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रैशन कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं-

  1. हमारे सभी आवेदकों को National Youth Parliament Scheme (NYPS) 2023 में, ऑनलाइन रजिस्ट्रैशन करने के लिए सबसे पहले इस लिंक – https://nyps.mpa.gov.in/Index.aspx पर क्लिक करके इसकी आधिकारीक वेबसाइट पर क्लिक करना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा-
  2. होम – पेज पर आने के बाद आपको New Registration Open Click Here का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  3. जिसके बाद आपको ’’ New Registration ’’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  4. इसके बाद आपके सामने इसका रजिस्ट्रैशन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा और
  5. अन्त में, आपको इस ’’ सबमिट ’’ करके इसकी रसीद को प्राप्त कर लेना होगा आदि।

उपरोक्त सभी चरणों को पूरा करने के बाद हमारे सभी युवा आवेदक, इस योजना में, आसानी से ऑनलाइन रजिस्ट्रैशन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

National Youth Parliament Scheme (NYPS) 2023 – सम्पर्क करें

उपरोक्त सम्पर्क विवरणों पर सम्पर्क करके हमारे सभी आवेदक, इस योजना से संबंधित अपनी सभी समस्याओँ का समाधान प्राप्त कर सकते है और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

आशा करते हैं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको आपको लाभदायक साबित हुई होगी ,इसी प्रकार की और जानकारी के लिए हमें जुड़े रहिये , और अपनी कीमती राय हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताइये इससे हमें भविष्य में और बेहतर कंटेंट लाने सहायता मिलेगी।

Leave a Comment