Post Office Monthly Income Scheme Calculator 2020 | पोस्ट ऑफिस स्कीम

Post Office Monthly Income Scheme Calculator 2020

हम अपने इस लेख के माध्यम से डाकघर के ग्राहको और सामान्य-जनो को Post Office Monthly Income Scheme Calculator 2020 योजना के बारे मे बताना चाहते हैं ताकि हमारे पाठकगण डाकघर की योजना का पूरा लाभ उठा सकें और अपनी पूंजी का सही जगह निवेश कर एक अच्छा मुनाफा कमा सकें।

हम आपको बतायेंगे कि, पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम कैलकुलेटर के लिए आवेदन करते समय आपको किन-किन प्रक्रियाओ को पूरा करना होगा, योजना की हर जरुरी तथ्य से आपको परिचित करायेंगे और साथ ही इस योजना का लाभकारी पहलू भी दिखायेंगे।

Post Office Monthly Income Scheme Calculator 2020

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम कैलकुलेटर 2020

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम कैलकुलेटर में आवेदन की पूरी प्रक्रिया बेहद सरल और सुलभ हैं जिससे कि, हम आमो-खास इस योजना में आवेदन कर इसका लाभ उठा सकता हैं और अपनी पूंजी से पूंजी कमा सकता हैं। इस लेख में आपको इस योजना में आवेदन की पूरी प्रक्रिया को वर्णन करेंगे ताकि आप इस योजना का पूरा लाभ लें सकें।

Read: {Apply} पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम 2020

क्या हैं पोस्ट ऑफिस ?

पोस्ट ऑफिस जिसका हिन्दी अनुवाद डाकघर होता हैं। यह एक सुविधा हैं जो कि, हमे हमारी जमा पूंजी को सुरक्षित करने के लिए प्रदान की जाती हैं और साथ ही कई अन्य तरह से सुविधाये हमें योजनाओं और स्कीमों के तहत दी जाती हैं।

पोस्ट ऑफिस की जरुरत

डाकघर देश का जाना-माना बचत बैंक हैं जिस पर आँख मूंदकर भरोसा किया जाता हैं। आज कई सरकारी और गैर-सरकारी बैंको के दौर में भी हमारे डाकघर ने अपनी प्रासंगिकता को बनाये रखा हैं। डाकघर ना सिर्फ हमारी बचतो को सुरक्षित करता हैं बल्कि हमारे भविष्य को भी सुरक्षित करता हैं।

पोस्ट ऑफिस की विशेषतायें

पोस्ट ऑफिस की कुछ मूलभूत विशेषताए इस प्रकार हैं-

  1. इसमे खाता केवल नकदी के द्धारा खोला जा सकता हैं,
  2. संयुक्त खाता दो या तीन व्यस्को द्धारा खोला जा सकता हैं,
  3. खाते को सक्रिय रखने के लिए कम से कम 3 वर्षों में एक बार लेन-देन जरूरी हैं व
  4. डाकघर ए.टी.एम की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती हैं।

उपरोक्त बिंदुओं के माध्यम से हमने सिर्फ पोस्ट ऑफिस की कुछ मूलभूत विशेषताओं पर प्रकाश डाला हैं।

Read: डाकघर बचत योजना 2020-21

क्या हैं ये योजना ?

इस योजना का जिसका पूरा नाम हैं ’’ डाकघर मासिक आय योजना ’’ का सीधा-सा अर्थ हैं कि, इसके द्धारा डाकघर अपने ग्राहको के द्धारा जमा कराई गई एक निश्चित राशि पर आकर्षक ब्याज दर प्रदान करना हैं। इस योजना के तहत डाकघर 7.6 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर से ब्याज प्रदान करता हैं जिनका भुगतान लाभार्थी के खातो में प्रति माह कर दिया जाता हैं।

इस योजना का लाभ वे लोग कर सकते हैं जिनके पास रु अधिक हैं पर वे समझ नहीं पाते कि, उन रुपयो का सही जगह कैसे लगाया जाए जहां से हमे अच्छी वापसी प्राप्त अर्थात् बेहतर रिर्टन मिले। इसके लिए आपको धबराने की जरुरत नहीं हैं क्योंकि इस योजना के तहत आप अपनी संचित पूंची पर बेहतर ब्याज प्राप्त कर सकते हैं।

क्या हैं इस योजना की पूरी अवधि ?

हम अपने तमाम पाठको को बताना चाहते हैं कि, डाकघर के वे तमाम ग्राहक और सामान्य-जन जो इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उनके लिए ये जानना बेहद जरुर हैं कि, इस योजना की पूरी समयावधि क्या हैं?

इस योजना की पूरी परिवपक्वता अवधि 5 वर्ष तय की गई हैं। इस योजना के तहत आप अपनी जिनती राशि का निवेश इस योजना में करते हैं उसका भुगतान आपको ब्याज दर के अनुसार प्रति माह आपके बचत खाते में कर दिया जाता हैं।

आपात स्थिति में योजना की विशेषता क्या हैं ?

हम अपने पाठको को बताना चाहते हैं कि, किसी आपात स्थिति में या जरुरी जरुरत के लिए आप इस योजना को बीच में ही बंद भी कर सकते हैं जिसके लिए आपको कुछ दंड स्वरुप शुल्क देना होगा। इस योनजा की विशेषता यह हैं कि, एक बार बीच में बंद कर चुके खाते को फिर में आवश्यक राशि का भुगतान करने पर इसे पुन-चालू किया जा सकता हैं।

Read:  Post Office Saving Schemes 2020

खाता बंद करने के लिए आकंड़ात्मक विश्लेषण

यदि आप इस खाते को किसी कारणवश बंद करना चाहते हैं तो इसकी सुविधा भी डाकघर द्धारा शुरु की गई हैं जिसके तहत आप यदि अपने खाते को 3 वर्ष से पहले बंद करते हैं को 2 प्रतिशत का शुल्क देना होगा, 3 वर्ष के बाद बंद करते हैं तो 1 प्रतिशत का शुल्क देना होगा।

उपरोक्त शुल्को को देकर आप सरलता से अपने बचत खाते को समय से पूर्व भी बंद कर सकते हैं।

योजना के तहत खाता खोलने के लिए आवश्यक राशि

इस योजना के तहत यदि डाकघर के मौजूदा ग्राहक या फिर सामान्य जन अपना बचत खाता खोलना चाहते हैं तो आपको जान लेना चाहिए कि, किस राशि के तहत आप इसमें अपना बचत खाता खोल सकते हैं। इसकी पूरी सूची इस प्रकार हैं-

  1. भारतीय रु 1500 रु के गुणको में खोला जा सकता हैं खाता,
  2. एकल खाते के लिए अधिकतम निवेश सीमा 4.5 लाख रु,
  3. संयुक्त खाते के लिए अधिकतम निवेश सीमा 9 लाख रु,
  4. एक व्यक्ति एस.आई.एस में अधिकतम 4.5 लाख रु का निवेश कर सकता हैं आदि।

उपरोक्त आवश्यक राशि का भुगतान आपको इस योजना के तहत बचत खाता खोलने के लिए करना पड़ेगा।

Read: {KVP} Kisan Vikas Patra Yojana 2020 

क्या हैं योजना से जुडे महत्वपूर्ण बिंदु ?

इस योजना के तहत यदि आप अपना बचत खाता खोलना चाहते हैं तो आपको इस योजना से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी होनी बेहद जरुरी हैं जो कि, इस प्रकार हैं-

  1. योजना के तहत खाता एकल व्यक्ति द्धारा खोला जा सकता हैं,
  2. सयुंक्त खाता दो या तीन व्यक्तियों द्धारा संयुक्त रुप से खोला जा सकता हैं,
  3. इस योजना के तहत खाता नकदी और चेक दोनो रुपो में खोला जा सकता हैं,
  4. इस खाते को डाकघर की एक शाखा से दूसरी शाखा में स्थानांतरित किया जा सकता हैं,
  5. नाबालिग का खाता भी इस योजना के तहत खोला जा सकता हैं और 18 वर्ष के बाद उसे अपने खाते के संचालन के लिए आवेदन करना होगा,

उपरोक्त कुछ बेहद जरुरी तथ्य हैं जिनका हमारे पाठको और ग्राहको को जानना बेहद जरुरी हैं।

आवेदन के लिए जरुरी कागजात

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको कुछ कागजातो को डाकघर के सामने रखना होगा जिसकी पूरी सूची इस प्रकार हैं-

  1. आधार कार्ड व पैन कार्ड,
  2. के.वाई.सी फॉर्म,
  3. डाकघर के बचत खाते का फॉर्म,
  4. पत्र व्यवहार के लिए आवेदक का पूरा पता,
  5. आवेदक की एक पास-पोर्ट आकार की तस्वीर आदि।

उपरोक्त दस्तावेजों की जरुरत आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए पड़ेगी।

Read: अब सिर्फ एक Click से जानिए Aadhar Card से जुड़े सभी सवाल!

इस प्रकार हैं आवेदन की पूरी प्रक्रिया –

इस योजना के तहत यदि आप अपना बचत खाता खोलना चाहते हैं तो हम आपको इसके आवेदन की पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे हैं जो कि, इस प्रकार हैं-

  1. सबसे पहले आपको अपने करीबी डाकघर में सम्पर्क करना होगा,
  2. इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले आपको इसमें एक बचत खाता खोलना होगा,
  3. उपरोक्त प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप सरलता से इस योजना में आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

उपरोक्त प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद आप सरलता से इस योजना में आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का भरपूर लाभ ले सकते हैं।

Check More Links You Would Like

हरयाणा योजना बिहार योजना
मध्य प्रदेश योजना मध्य प्रदेश योजना
पंजाब योजना उत्तर प्रदेश योजना
मुख्यमंत्री योजना राशन कार्ड सूची
तमिलनाडु योजना आंध्र प्रदेश योजना
बंगाल योजना दिल्ली योजना
हिमाचल प्रदेश योजना गुजरात योजना

Leave a Comment