राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती 2024 Syllabus in Hindi – PDF Download

राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती 2024 Syllabus:

Rajasthan Bus Conductor Bharti 2024 Syllabus Pdf Download | rajasthan roadways bharti 2023-2024syllabus in hindi

दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में “राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती 2024 Syllabus” के बारे में जानकारी देंगे यहाँ पर हम आपको बतायंगे कि कैसे आप “Rajasthan Bus Conductor Bharti 2024 Syllabus in Hindi” चेक कर सकते है, इसके लिए आपको यह लेख को ध्यान से अंत पढ़ना होगा।

क्या आप राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती 2024 Syllabus in Hindi – PDF Download की तलाश कर रहे हैं? इस पोस्ट में, हमने आपको राजस्थान रोडवेज परीक्षा पैटर्न, राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती 2024 Syllabus दिया है। इस पोस्ट में आप राजस्थान रोडवेज भर्ती 2023 परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जोगाभारती अपनी तैयारी बेहतर करना चाहती हैं. निम्नलिखित पेपरों को अच्छी तरह से पढ़ें जिनमें सामान्य ज्ञान कंप्यूटर, हिंदी व्याकरण, गणित, अंग्रेजी व्याकरण, करंट अफेयर्स, राजस्थान सामान्य ज्ञान, सामान्य मानसिक योग्यता से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

राजस्थान-रोडवेज-कंडक्टर-भर्ती-2024-Syllabus

राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती 2024 Syllabus

  1. परीक्षा में 100 अंक / 100 प्रश्न का प्रश्न पत्र होगा ! तथा परीक्षा की अवधि 90 मिनट रहेगी |
  2. Rajasthan Head Constable Syllabus 2024 में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय रहेंगे ! जिनके चार विकल्प रहेंगे ! एक विकल्प सही रहेगा |

Rajasthan Roadways Exam Pattern 2024

राजस्थान रोडवेज परीक्षा वस्तुनिष्ट प्रश्नो पर आधारित होगी प्रश्न पत्र 100 अंक का होगा | Rajasthan रोडवेज सिलेबस 2023 में सभी विषयो की तैयारी आ निचे दिए गए विषयों के आधार पर करें | Rajasthan के अनुसार प्रत्येक प्रश्न के चार उत्तर रहेंगे , जिसमे से एक उत्तर सही रहेगा | आप अच्छे से पढाई कर के यह परीक्षा आसानी से पास हो सकते है |

Check राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती 2024 Syllabus in Hindi

रीजनिंग : Rajasthan Roadways Syllabus Reasoning

  • उपमा
  • विश्लेषण
  • निर्णय लेना
  • विरचुल मेमोरी
  • समस्या का हल
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • अंतरिक्ष दृश्य
  • रिश्ता अवधारणा
  • चित्रात्मक वर्गीकरण
  • अंकगणित संख्या श्रृंखला
  • अंकगणितीय तर्क
  • वक्तव्य निष्कर्ष
  • विश्लेषणात्मक तर्क (Analytical Reasoning)
  • गैर-मौखिक तर्क (Non-Verbal Reasoning)
  • आंकड़ा निर्वचन (Data Interpretation)
  • तार्किक विचार (Logical Reasoning)डे
  • डाटा पर्याप्तता (Data Sufficiency)
  • जड़ें (Roots )
  • औसत (Average )
  • प्रतिशत (Percentage)
  • लाभ और हानि आदि ( Profit & loss etc)
  • घड़ियों के सवाल (Clocks)
  • अनुपात ( Ratio)
  • अंकगणित और डेटा व्याख्या जिसमें बार ग्राफ़ शामिल हैं  (ARoadways thmetic & Data Interpretation which includes bar graphs)
  • वृत्त चित्र ( pie-charts)
  • लघुगणक (logaRoadways thms )
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन ( permutation & combination )
  • रेखा रेखांकन और सारणीकरण (line graphs & tabulation)
  • कार्य समय (Time & Work)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • वॉल्यूम और सतह क्षेत्र  (Volume & surface area)
  • ऊँचाई और दूरियाँ  (Height & distances)
  • सरल और चक्रवृद्धि ब्याज और संभावना (Simple & CoRajasthan ound interest and probability)

Rajasthan Moksh Kalash Yojana 2024

RSRTC रोडवेज सिलेबस 2024

सामान्य ज्ञान एव अभिरुचि : Rajasthan GK

  • वर्तमान घटनाएं
  • इतिहास
  • अर्थशास्त्र
  • भूगोल
  • संस्कृति
  • भारतीय संविधान
  • स्वास्थ और सफाई
  • भारत और विश्व
  • वातावरण Environment
  • प्राणि विज्ञान Zoology
  • प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक Famous Books & Authors
  • वनस्पति विज्ञान Botany
  • बेसिक कंप्यूटर Basic Computer
  • भारतीय संस्कृति Indian Culture
  • भूगोल Geography
  • रसायन विज्ञान Chemistry
  • भारतीय संसद Indian Parliament
  • बेसिक जी.के. Basic GK
  • खेल Sports
  • इतिहास, संस्कृति, परंपरा और त्योहार History, Culture, Traditions & Festivals
  • भारतीय राजनीति Indian Politics
  • भारतीय अर्थव्यवस्था Indian Economy
  • भौतिक विज्ञान Physics
  • विश्व में आविष्कार Inventions in the World
  • भारतीय इतिहास Indian History

हिंदी : Hindi

  • अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
  • विलोमार्थी शब्द
  • समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
  • सधि विच्छेद
  • क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
  • रचना एवं रचयिता
  • वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ तथा शब्दों के शब्द रूप
  • शब्दों के स्त्रीलिंग
  • बहुवचन
  • किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन
  • मुहावरा व उनका अर्थ

गणित (Mathematics)

  • जड़ें (Roots )
  • औसत (Average )
  • प्रतिशत (Percentage)
  • लाभ और हानि आदि ( Profit & loss etc)
  • घड़ियों के सवाल (Clocks)
  • अनुपात ( Ratio)
  • अंकगणित और डेटा व्याख्या जिसमें बार ग्राफ़ शामिल हैं (Arithmetic & Data Interpretation which includes bar graphs)
  • वृत्त चित्र ( pie-charts)
  • लघुगणक (logarithms )
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन ( permutation & combination )
  • रेखा रेखांकन और सारणीकरण (line graphs & tabulation)
  • कार्य समय (Time & Work)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • वॉल्यूम और सतह क्षेत्र (Volume & surface area)
  • ऊँचाई और दूरियाँ (Height & distances)
  • सरल और चक्रवृद्धि ब्याज और संभावना (SiRajasthanle & CoRajasthanound interest

कंप्यूटर ज्ञान : Rajasthan Roadways Syllabus 2023 Computer Knowledge

  • मेमोरी संगठन
  • कंप्यूटर वास्तुकला के मूल तत्व
  • प्रोसेसर डिजाइन
  • I / O सिस्टम संगठन
  • नंबर सिस्टम
  • आँखड़ों का प्रतिनिधित्व
  • प्रोग्रामिंग
  • बुनियादी डाटा संरचनाओं का प्रयोग
  • नियंत्रण इकाई डिजाइन

Note:

Rajasthan Roadways Official Website: https://transport.rajasthan.gov.in/rsrtc/

Leave a Comment