(SSBY) Sarbat Sehat Bima Yojana – सरबत सेहत बीमा योजना 2024

सरबत सेहत बीमा योजना 2024

Apply सरबत सेहत बीमा योजना पंजाब 2024 || Ayushman bharat – Sarbat Sehat Bima Yojana 2024 || Sarbat Sehat Bima Yojana Registretion 2024 || पंजाब महात्मा गांधी सरबत सेहत बीमा योजना (MGSSBY)

सरबत सेहत बीमा योजना का शुभारम्भ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 1 जुलाई 2019 को किया है |सरबत सेहत बीमा योजना 2021 यह योजना पंजाब की पहली सेहत योजना है |इस योजना के अंतर्गत पंजाब के 43 .18 लाख परिवारों को 5 लाख रूपये तक का सालाना सेहत बीमा दिया जायगा | डॉ धर्मबीर अग्निहोत्री का कहना है कि पंजाब महात्मा गांधी सरबत सेहत बीमा योजना 2024 बहुत अच्छी  साबित होगी | सरबत सेहत  बिमा  योजना  के अंतर्गत चुने गए परिवारों को एक स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा | इस योजना की पूरी जानकरी लेने के लिए इस आर्टिकल को धियान से पढ़ैं।

sarbat-sehat-bima-yojana-govt-private-hospital-list

यह अपनी तरह की पहली स्वास्थ्य योजना है, जो लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। उन्होंने कहा कि सभी सार्वजनिक अस्पतालों (सीएचसी) स्तर से ऊपर के सभी सार्वजनिक अस्पतालों को लाभार्थियों को माध्यमिक और तृतीयक देखभाल उपचार प्रदान करने का अधिकार दिया गया है। उन्होंने कहा, “पंजाब में लगभग 400 निजी अस्पतालों ने पैनल में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, जो प्रक्रियाधीन है, और इस योजना के शुरू होने से पहले के अनुरूप होगा।

In  Short Information:

Name of the schemeAyushman bharat – Sarbat Sehat Bima Yojana
Launched inPunjab
Launched byCaptain Amarinder Singh
Date of announcement2019
Launch date1st July 2019
Target beneficiariesCommon people of the state
Supervised byPunjab State Government

सरबत सेवा बीमा योजना पंजाब आवेदन के लिए पात्रता और आवश्यक दस्तावेज :

  • आवेदक पंजाब का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • आधार कार्ड
  • पेनकार्ड
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

पंजाब आयुष्मान भारत SSBY E- कार्ड 2024:

योजना का नामसरबत सेहत बीमा योजना
विभागपंजाब स्वास्थ्य विभाग
लाभार्थीराज्य के नागरिक
ऑनलाइन आवेदन के आरंभ तिथिमाह अगस्त 2019
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिअभी घोषित नहीं की गई
उद्देश्यराज्य के सभी निवासियों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना
सहायता राशिरुपए 5 लाख स्वास्थ्य बीमा
योजना का प्रकारराज्य सरकार की योजना
आधिकारिक वेबसाइटwww.shapunjab.in

कैसे करे सरबत सेहत बीमा योजना 2024 के लिए आवेदन:

दोस्तों सबसे पहले आपको अपने सभी ज़रूरी दस्तावेज़ लेकर अपने निकट ही किसी जनसेवा केंद्र पर जाना होगा।

इसके बाद आप जनसेवा केंद्र के एजेंट से अपना रजिस्ट्रेशन करा ले।  एजेंट आपको रजिस्ट्रेशन  आई डी दे देगा।

इसके 10 या 15 दिन बादको आपको जनसेवा केंद्र से एक आयुष्मान मित्र कार्ड (SSBY E-Card) दे दिया जायगा जिससे आप राज्य के किसी भी अस्पताल में 5  लाख का मुफ्त इलाज करा सकते है।

योजना से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट विजिट कर सकते है।

सरबत सेहत बीमा योजना 2024 का उद्देश्य:

राज्य में कई ऐसे परिवार हैं जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है, वे अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का इलाज नहीं कर पा रहे हैं। सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना 2019 (SSBY) के माध्यम से सरकार इन परिवारों को हर साल 5 लाख तक की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी, ताकि वे सही समय पर अपना इलाज करा सकें। की मृत्यु दर को कम करने के लिए | सरबत सेहत बीमा योजना 2019 के माध्यम से | निजी अस्पतालों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना।

आशा करते है की ये जानकारी आपके काम आई होगी।  हमारी यही कामना होती की आपको सही सही जानकारी प्रदान करें।  इस योजना से जुड़ा कोई भी सवाल आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।

 धंन्यवाद |

इसे भी पढ़े

हरयाणा योजनाबिहार योजना
मध्य प्रदेश योजनामध्य प्रदेश योजना
पंजाब योजनाउत्तर प्रदेश योजना
मुख्यमंत्री योजनाराशन कार्ड सूची
तमिलनाडु योजनाआंध्र प्रदेश योजना
बंगाल योजनादिल्ली योजना

आशा करते हैं हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको लाभदायक साबित हुई होगी , इसी प्रकार की और जानकारी के लिए आप हमसे जुड़े रहिये और अपनी कीमती राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताइये इससे हमे भविष्य में और बेहतर कंटेंट लाने में सहायता मिलती है।

धंन्यवाद।

Leave a Comment