हरियाणा सौर ऊर्जा पैनल पर सब्सिडी 2024 – Saur Urja Panel Scheme

हरियाणा सौर ऊर्जा पैनल पर सब्सिडी

बिजली हमारी आज की सबसे बड़ी जरुरत बन चुकी हैं क्योंकि हमारे दैनिक जीवन के कई ऐसे काम हैं जो कि, बिजली के बिना नहीं हो सकते औऱ दूसरी बात ये भी हैं बिजली हमारी आज की मौलिक जरुरत हैं और इसी मौलिक जरुरत को पूरा करने के लिए हरियाणा सरकार ने, अपनी एक कल्याणकारी योजना का शुभारम्भ किया है जो कि, इस प्रकार से है -हरियाणा सौर ऊर्जा पैनल पर सब्सिडी जिसकी मदद से सभी हरियाणावासियो को सस्ती दरो पर व सब्सिडी छूट के साथ सौर ऊर्जा पैनल प्रदान कर रही हैं ताकि इनकी बिजली को लेकर जितनी मांग हैं उसकी पूर्ति की जा सकें।

हम अपने इस लेख में, आपको इस योजना अर्थात् हरियाणा सौर ऊर्जा पैनल पर सब्सिडी की पूरी जानकारी देगे ताकि आप हरियाणा सरकार की इस पहल का सही तरह से लाभ ले पाये और अपने घऱ के साथ-साथ अपने भविष्य को भी उज्जवल बना पाये।

{Registration} हरियाणा सौर ऊर्जा पैनल पर सब्सिडी 2024 – Saur Urja Panel Scheme

सौर पैनल को सभी को सब्सिडी दरो पर मुहैया करवा अक्षय ऊर्जा विभाग, हरियाणा सरकार की नई और कल्याणकारी पहल हैं जिसके माध्यम से हमारे सभी हरिय़ाणावासियो को बिजली का पर्याप्त आपूर्ति हो पाती हैं जिससे उनके दैनिक जीवन के कई जरुरी काम आसानी से हो जाते हैं औऱ इनका जीवन सरल औऱ सुखद बन जाता हैं क्योंकि बिजली आज के समय में हमारी एक मौलिक जरुरत हैं जिसके बिना हम अधूरे हैं इसीलिए इस योजना का लागू किया गया हैं ताकि सभी को पर्याप्त मात्रा में बिजली की आपूर्ति हो सकें और वे अपने घरो के साथ-साथ अपने भविष्य को भी उज्जवल बना सकें।

Read: {Registration} राष्ट्रीय वयोश्री योजना 2024

हरियाणा सौर ऊर्जा पैनल पर सब्सिडी 2024

जब हम इस योजना के मौलिक लक्ष्यो औऱ लाभो की मिश्रित सूची पर नजर डालते हैं तो हम पाते हैं कि-

  1. योजना के मौलिक लक्ष्य

योजना के मौलिक लक्ष्यो को सूची इस प्रकार से हैं-

  • इसका सर्वप्रमुख लक्ष्य हैं सभी हरियाणावासियो को बिजली की पर्याप्त आपूर्ति करना,
  • हमारे दैनिक जीवन को सरल औऱ सुलभ बनाना,
  • हमारे अन्धेरे घरो में पड़े हमारे अन्धेरे भविष्यो को रौशनी से जगमगाना,
  • सभी घरो को औऱ उसके सदस्यो को बेहतर रौशनी प्रदान करके उनका भविष्य भी उज्जवल बनाना आदि।
  1. योजना के मौलिक लाभ

योजना के मौलिक लाभो की सूची इस प्रकार से हैं-

  • इससे हमारे सभी लोगो के दैनिक कार्यो में बहोत मदद मिली हैं,
  • हमारी घरेलू महिला का जीवन आसान हुआ हैं,
  • समय की काफी बचत हुई हैं जिसका प्रयोग क्रियात्मक कार्यो में किया जा रहा हैं,
  • हमारे व्यापार पर इसका सकारात्मक प्रभाव प़डा हैं,
  • बिजली पर निर्भर हमारे सभी कामो की पूर्ति आसानी से और समय पर हुई हैं,
  • इससे हमारा जीवन आसान, सहज औऱ विकासमयी हुआ हैं आदि।

उपरोक्त लाभो औऱ लक्ष्यो की मिश्रित सूची से हमें पता चलता हैं किस हमारे लिए हरियाणा सरकार की ये योजना कितनी लाभकारी और फलदायी हैं जिसका हमें अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए।

योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी का ब्लू-प्रिंट

इस योजना के तहत हमारे लाभार्थियो को बिजली की अलग-अलग मात्रा के लिए दी जाने वाली सभी सब्सिडी की रुपरेखा इस प्रकार हैं जो कि, हम आपकी सुविधा के लिए रख रहे हैं-

  1. 10 किलो वाट तक के सौर पैनल के लिए दी जाने वाली आर्थिक सब्सिडी 75,000 रुपये तय की गई हैं,
  2. 10-50 किलो वाट तक के सौर पैनल के लिए दी जाने वाली आर्थिक सब्सिडी 68,000 रुपये तय की गई हैं और,
  3. 50 किलो वाट के सौर पैनल के लिए दी जाने वाली आर्थिक सब्सिडी 62,000 रुपये तय की गई हैं जिसकी मदद से हमारे सभी उम्मीदवार इस योजना का पूरा लाभ ले सकतें हैं।

उपरोक्त ब्लू-प्रिंट से आपको ये अंदाजा हो जायेगा कि, जितनी बिजली का आपूर्ति आपको चाहिए जिसके लिए आप सौर पैनल ले रहे हैं उस पर आपको कितनी सब्सिडी मिलती हैं।

Read: रमाई आवास घरकुल योजना 2024

आर्थिक तौर पर इन इमारतो को माना जायेगा पात्र

इस कल्याणकारी योजना के तहत जिन्हें आर्थिक तौर पर पात्र माना जायेगा और उन पर सी.एफ.ए किनती लागत देना इसकी पूरी सूची इस प्रकार से है-

  • आवासीयो इमारतो को

आवासीय इमारतो में सभी प्रकार की इमारतो को शामिक किया गया हैं जिस पर सी.एफ.ए कुल 30 प्रतिशत बेंचमार्क की लागत का भुगतान करेगा।

  • सस्थांगत इमारतो को

सस्थांगत इमारतो के तहत हम विघालय, विश्व-विघालय, चिकित्सालय व अन्य कई इमारतो को शामिल कर सकते हैं जिस पर सी.एफ.ए कुल 30 प्रतिशत बेंचमार्क की लागत का भुगतान करेगा।

  • सामाजिक क्षेत्र की इमारतो को

सामाजिक क्षेत्र की इमारतो के तहत हम वृद्धाश्राम, अनाथालय, सामुदायिक केंद्र, कल्याणकारी घऱ व सामान्य सेवा केंद्र आदी को शामिल कर सकते हैं जिस पर सी.एफ.ए कुल 30 प्रतिशत बेंचमार्क की लागत का भुगतान करेगा।

  • सरकारी भवन की इमारतो को

इसके तहत केंद्र व राज्य सरकार की इमारतो औऱ सभी सरकारी कार्यालयो को शामिक किया जा सकता है जिस पर सी.एफ.ए कोई प्रोत्साहन या पुरस्कार राशि प्रदान नहीं करेगा।

  • सरकार संस्थानिक इमारतो को

इन इमारतो के तहत आप इसमें सरकारी सस्थानं, सार्वजनिक उपकरण व सरकार के स्वामित्व वाली सभी इमारतो को शामिक किया जायेगा लेकिन इन पर भी सी.एफ.ए कोई प्रोत्साहन या पुरस्कार राशि प्रदान नहीं करेगा।

  • निजी क्षेत्र की इमारतो को

निजी क्षेत्र की इमारतो के तहत आप सभी प्रकार के इमारतो को शामिल कर सकते हैं लेकिन इन पर भी सी.एफ.ए कोई प्रोत्साहन या पुरस्कार राशि प्रदान नहीं करेगा।

उपरोक्त हमने आपके सामने उन कुछ चुनिन्दा इमारतो का उल्लेख किया जिन पर आपको सी.एफ.ए द्धारा प्रोत्साहन राशि दी जाती हैं और उनका भी उल्लेख किया जिन पर आपको इसके तहत कोई प्रोत्साहन राशि नहीं दी जाती हैं ताकि आप योजना को बेहतर ढंग से समझते हुए इसका लाभ ले सकें।

हरियाणावासी इस तरह से कर सकते हैं सौर पैनल के लिए आवेदन

हम अपने सभी हरियाणावासियो को बताना चाहते हैं कि, वे हरियाणा सरकार की इस कल्याणकारी मुहिम का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे-बैठे आवेदन कर सकते हैं इसके लिए उन्हें इन चरणो को करना होगा पूरा जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. सबसे पहले हमारे हरियाणावासियो को इसकी आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक इस प्रकार से हैं- http://www.hareda.gov.in/en,
  2. लिंक पर क्लिक करके आपको इसके होम पेज पर जाना होगा,
  3. इसके बाद आपको होम पेज पर ’’ सौर पैनल के लिए आवेदन करें ’’ का विकल्प खुलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  4. इसके बाद आपको सामने एक आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको बेहद सावधानीपूर्वक भरना होगा,
  5. सभी दस्तावेजो की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा औऱ अन्तिम चरण में,
  6. आपको अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना होगा और उसकी एक रसीद ले लेनी होगी।

उपरोक्त सरल से चरणो को पूरा करने के बाद हमारे सभी हरियाणावासी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं और सौर पैनल से ना केवल अपने घर को बल्कि अपने भविष्य को भी उज्जवल बना सकते हैं।

FAQ’s

योजना को लेकर आपके Q. और हमारे Ans.

हमें हमारे सभी हरियाणावासियो की तरफ से इस योजना को लेकर कई Q. मिले हैं जिनका हमने इस प्रकार से Ans. दिया-

Q– इस योजना के तहत किन-किन राज्यो को सौर पैनल दिया जायेगा?

Ans. – इस योजना के तहत केवल हरियाणा राज्य के लोगो को ही सौर पैनल दिया जायेगा।

Q– इस योजना का लक्ष्य क्या हैं?

Ans. – इसका एकमात्र लक्ष्य हैं हमारे सभी हरियाणावासियो के घरो को रौशन करने के साथ-साथ उनके भविष्य को भी उज्जवल बनाना।

Q.- इस योजना का लाभ लेने के लिए कैसे करना होगा आवेदन ?

Ans. – इस योजना का लाभ लेने के लिए हमारे सभी उम्मीदवारो को ऑऩलाइन आवेदन करना होगा।

Q.- योजना के तहत हमारे लाभार्थियो  को कितनी प्रतिशत की सब्सिडी दी जायेगी ?

Ans. – योजना के तहत हमारे सभी लाभार्थियो को सी.एफ.ए द्धारा 30 प्रतिशत की सब्सिडी दी जायेगी।

Leave a Comment