एसबीआई बैंक का केवाईसी फॉर्म कैसे भरें | SBI Bank Kyc Form Kaise Bhare

SBI Bank Kyc Form Kaise Bhare 2023-2024

हमारे देश में बहुत से ऐसे नागरिक हैं। जो अपना खाता किसी बैंक में खोलना चाहते हैं। इसके लिए पहले उन्हें बैंक का फॉर्म भरना होता है। परंतु बहुत से ऐसे नागरिक होते हैं। जिनको फॉर्म भरना नहीं आता है। इसीलिए आज हम अपने इस लेख में ऐसे ही नागरिकों को एसबीआई बैंक केवाईसी फॉर्म कैसे भरा जाएगा (SBI Bank Kyc Form Kaise Bhare 2023-2024) के बारे में सभी जानकारी प्रदान करेंगे। इसीलिए जो भी नागरिक एसबीआई बैंक के केवाईसी फॉर्म भरना चाहते हैं। वह हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक नीचे तक पढ़े। इसके बाद आपको केवाईसी फॉर्म भरने में किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। और आप आसानी से फॉर्म भर पाएंगे।  हम आपको यह भी बता दें कि आप एसबीआई ऑनलाइन केवाईसी भर सकते हैं।

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि एसबीआई बैंक में बहुत से नागरिकों का खाता खुला होता है। परंतु वह केवाईसी नहीं करते हैं। जिसके कारण उन्हें बैंक से पैसे नहीं निकलने दिया जाता है। इसीलिए जिन भी नागरिकों का खाता एसबीआई बैंक में है। उन्हें अपना केवाईसी करना जरूरी है। तभी वह बैंक से पैसे निकाल पाएंगे।

SBI Bank Ka KYC करने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पासबुक
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

SBI E-Mudra Loan Scheme 2024 

एसबीआई बैंक का केवाईसी फॉर्म भरने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटो Right Side में चिपकाना है।
  • अब Name of Application में आपका पासबुक में जो नाम है। उसको भर देना है।
  • फिर आपको Father/ Spouse Name में आपको अपने पिता का नाम भर देना है। यदि आप शादीशुदा हैं तो आपको अपने पति का नाम भर देना है।
  • Gender में आपको Male (पुरुष) या Female (महिला) के आगे टिक कर देना है।
  • इसके बाद Marital Status यदि आप शादीशुदा हैं तो आपको Married के आगे टिक लगा देना है। और यदि Single है तो उसके आगे टिक कर दे।
  • अब आपको Date Of Birth में अपने आधार कार्ड से लेकर जन्म तिथि भर देनी है।
  • Nationality में आपको Indian पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपको Status में Resident पर टिक लगा देना है।
  • इसके बाद आपको Pan में अपना पैन कार्ड नंबर भर देना है।
  • Unique Identification Number/ Aadhaar इसमें आपको अपना आधार कार्ड नंबर भर देना है।
  • अब Proof of identity Submitted में यदि आपको आधार कार्ड देना है तो आपको आधार कार्ड के आगे टिक कर देना है। और यदि आपको पैन कार्ड या वोटर आईडी देनी है तो उस डॉक्यूमेंट का नाम लिखकर और उसका फोटो कॉपी साथ में सबमिट कर देना है।

{Apply Online} Janani Suraksha Yojana 2024

इसके बाद सेकंड स्टेप में आपको Address Details भरनी है जैसे

  • Address For Correspondence में आपको अपना एड्रेस भरना होगा। जो आपके पासबुक में है।
  • इसके बाद City/Town/Village में आपको अपने शहर का टाउन का और गांव का नाम भरना है।
  • फिर आपको state में अपने राज्य का नाम भर लेना है।
  • अब आपको Country में India भर देना है।
  • Pin Code में आपको अपना पिन कोड भर देना है। और यदि आपको अपना पिन कोड मालूम नहीं है तो आप गूगल पर सर्च करके पता कर सकते हैं।
  • इसके बाद Contact Details में आपको वह नंबर दर्ज करना है। जो अपने बैंक खाता खोलते समय दिया होगा।
  • फिर आपको Permanent Address में आपको अपना स्थाई पता भर देना है।
  • Proof Of Address में आपको एक प्रूफ आफ ऐड्रेस डॉक्यूमेंट सबमिट करना है। और यदि आप चाहे तो आधार कार्ड की फोटो कॉपी करा कर उसके साथ सबमिट कर सकते हैं।

बैंक अकाउंट का स्टेटस देखना स्टेप 3 Other Details

  • GROSS Annual Income Details में आपको अपनी सालाना इनकम में टिक लगा देना है।
SBI Bank Kyc Form Kaise Bhare 2023-2024
  • अब Net Work में आपको अपनी कुल संपत्ति लिख देनी है।
  • फिर Occupation Type में आप जो भी काम करते हैं। उस पर टिक लगाना होगा।
  • इसके बाद Please tick if applicable में यदि आप यह नहीं है तो आपको इस पर टिक नहीं करना है।
  • Any other Information यह भी आपको खाली छोड़ देना है।
  • अब Signature of Applicants में आपको अपने हस्ताक्षर करने हैं।

SBI Bank KYC Pdf Form Download

SBI KYC Form Pdf Download

SBI Official Website: https://www.onlinesbi.sbi/

FAQs

एसबीआई बैंक का केवाईसी करना क्यों जरूरी है?

यदि कोई नागरिक एसबीआई बैंक का केवाईसी नहीं करता है तो उसको पैसे नहीं निकलने दिए जाते हैं। इसीलिए केवाईसी करना जरूरी है।

एसबीआई बैंक का केवाईसी करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जाते हैं या ऑफलाइन?

ऑफलाइन

ई केवाईसी करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत होती है?

आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर आदि।

Leave a Comment