{रजिस्ट्रेशन} CM Seekho Kamao Yojana Registration 2024 @smmskymp gov in Registration

सीखो और कमाओ योजना 2024

Seekho Aur Kamao Yojana Apply Online | सीखो और कमाओ योजना एप्लीकेशन फॉर्म | सीखो और कमाओ योजना ट्रेनी रजिस्ट्रेशन | Seekho Aur Kamao Yojana Course List | CM/mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Registration 2023

क्या आप भी हर महिने 750 रुपयो का स्टीपेंड और रहने व खाने के लिए 1500 रुपयो की आर्थिक सहायता प्राप्त करना चाहते है तो हम, आपके लिए बेहद लाभदायक व कल्याणकारी योजना – Seekho Aur Kamao Yojana 2024 लेकर आये है जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में प्रदान करेगे।

हम, आपको बता दें कि, सीखो और कमाओ योजना 2023 के तहत हमारे सभी लाभार्थियो को प्रशिक्षण के दौरान भोजन व आवास के लिए सभी लाभार्थियो को पूरे 3 महिने तक 1500 रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी ताकि वे पूरा कौशल प्राप्त कर सकें और स्व – रोजगार या नौकरी प्राप्त करके अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सके और यही इस योजना का लक्ष्य है।

अन्त, हम अपने इस आर्टिकल में आपको विस्तार से Seekho Aur Kamao Yojana Apply Online | सीखो और कमाओ योजना एप्लीकेशन फॉर्म | सीखो और कमाओ योजना ट्रेनी रजिस्ट्रेशन | Seekho Aur Kamao Yojana Course List की पूरी जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप सभी इस योजना का जल्द से जल्द लाभ प्राप्त कर सकें।

योजना का नामसीखो और कमाओ योजना 2024
किसने आरंभ कीभारत सरकार
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यकौशल प्रशिक्षण प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
साल2023

सीखो और कमाओ योजना 2024 – उद्धेश्य

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्धारा देश के सभी अल्पसंख्यक समुदाय के बेरोजगार युवक व युवतियो के सतत और सर्वागिंन विकास के लिए भारत सरकार ने, सीखो और कमाओ योजना 2024 को लांच किया है जिसके तहत ना केवल सभी लाभार्थियो को नि-शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा बल्कि प्रतिमाह 750 रुपयो क स्टीपेंड भी प्रदान किया जायेगा ताकि उनका सतत और सर्वांगिन विकास होता रहे।

हम, आपको बता दें कि, सीखो और कमाओ योजना 2024 के तहत हमारे सभी लाभार्थियो को प्रशिक्षण के दौरान भोजन व आवास के लिए सभी लाभार्थियो को पूरे 3 महिने तक 1500 रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी ताकि वे पूरा कौशल प्राप्त कर सकें और स्व – रोजगार या नौकरी प्राप्त करके अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सके और यही इस योजना का लक्ष्य है।

सीखो और कमाओ योजना 2024 – खर्च क जाने वाली राशि

विवरणअधिकतम अनुमत्य व्यय
कंप्यूटर, मेज़, कुर्सी, वर्कस्टेशन इत्यादि सहित किराए संबंधित/पट्टा व्यय₹20000 प्रति उम्मीदवार
किराए संबंधी, बिजली, पानी, जनरेटर, तथा अन्य संचालन व्यय सहित प्रशिक्षण केंद्रों का ओ एंड एम₹20000 प्रति उम्मीदवार
प्रशिक्षण के दौरान मध्याह्न भोजन, चाय एवं यात्रा संबंधी खर्च₹20000 प्रति उम्मीदवार
प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण तथा इंडक्शन₹20000 प्रति उम्मीदवार
प्रशिक्षकों एवं अन्य संसाधन व्यक्तियों का वेतन, लर्निंग किट, मूल्यांकन एवं प्रमाणीकरण सहित प्रशिक्षण खर्च₹20000 प्रति उम्मीदवार
एमआईएस वेबसाइट, ट्रेनिंग तथा अन्य मॉनिटरिंग सहित संस्थागत अधिशेष₹20000 प्रति उम्मीदवार
₹2000 प्रति माह की दर से प्लेसमेंट उपरांत सहायता₹4000
उपयोग₹24000
प्लेसमेंट के उपरांत सहायता को छोड़कर सभी लागतो की 5% की प्रोत्साहन राशि उनकी पीआइए को दे होगी जो परियोजना को सफलता पूर्व यथासमय और सभी शर्तों को पूरा करता हो।₹1000
कुल लागत₹25000

लाभ व विशेषतायें – Seekho Aur Kamao Yojana Apply Online

  1. योजना के तहत सभी लाभार्थियो को हर महिने 750 रुपयो का स्टीपेंड प्रदान किया जायेगा,
  2. दूसरी तरफ स्थानीय गैर आवासी प्रशिक्षुओ को कुल 1500 रुपयो का स्टीपेंड प्रदान किया जायेगा,
  3. प्रशिक्षण के दौरान भोजन व आवास के लिए सभी लाभार्थियो को पूरे 3 महिने तक 1500 रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी,
  4. योजना के अन्तर्गत लगभग 75 प्रतिशत लाभार्थियो को नौकरी प्रदान की जायेगी आदि।

जन सेवा केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

सीखो और कमाओ योजना ट्रेनी रजिस्ट्रेशन करने हेतु क्या योग्यता चाहिए?

  1. सीखो और कमाओ योजना ट्रेनी रजिस्ट्रेशन हेतु सभी आवेदक, अनिवार्य तौर पर अल्पसंख्यक समुदाय के होने चाहिए,
  2. आवेदक कम से कम 5वीं कक्षा पास होना चाहिए,
  3. सीखो और कमाओ योजना ट्रेनी रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदक की आयु 14 साल से लेकर 35 साल के बीच होनी चाहिए,
  4. और आवेदक, भारत का मूल निवासी होना चाहिए आदि।

Seekho Aur Kamao Yojana Online Registration 2024

  • Seekho Aur Kamao Yojana Apply Online करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा-
  • अब आपको होम पेज पर आकर पहले पोर्टल में लॉगिन करना होगा।
seekho kamao yojana
  • जैसे ही आप पोर्टल में लॉगिन करेंगे तो आपके सामने Dashboard खुल जायेगा, इसमें आपके सामने सभी नौकरी का पोर्टल खुल जायेगा।
seekho kamao yojana 2024
  • इसमें आपको जिस भी डिपार्टमेंट में अप्लाई करना है उसपर जाकर “View” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने जॉब का पूरा विवरण खुल जायेगा। इसमें आपको “Apply” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब सभी पूछी गई जानकारी को दर्ज करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
seekho kamao yojana
  • इस तरह आप जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सीखो और कमाओ योजना 2023 – सम्पर्क कैसे करें?

हमारे सभी आवेदक, उपरोक्त सम्पर्क विवरणो पर सम्पर्क करके योजना की पूरी जानकारी और अपनी सभी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते है।

How to CM Seekho Kamao Yojana Registration 2024?

To cm seekho kamao yojana online registration, first of all you have to visit the official website. After that click on “Registration” button.

What is the official website of CM/Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana?

The official website of CM Seekho Kamao Yojana is http://seekhoaurkamao-moma.gov.in/Index.aspx

Leave a Comment