{Registration} SMAM Kisan Yojana 2022- स्माम किसान योजना पंजीकरण

स्माम किसान योजना 2022

केंद्र सरकार ने, एक नई किसान कल्याणकारी योजना अर्थात् स्माम किसान योजना 2022 (SMAM Kisan Yojana)  की शुरुआत की हैं औऱ इसी पर आधारित हैं हमारा आज का लेख। इस योजना अर्थात् स्माम किसान योजना 2022 तहत हमारे सभी भारतीय किसानो को उनकी खेती को नया आयाम, नई पहचान और उन्नत बनाने के लिए सरकार द्धारा उन्हें आर्थिय सहायता के तौर पर सब्सिडी दरो पर खेती के आधुनिक उपकरण प्रदान करेगी ताकि हमारे किसान भाई अपनी खेती के प्रति प्रेरित औऱ प्रोत्साहित हो सकें और अपनी खेती को उन्नत करते हुए अपनी आमदनी में इजाफा कर सकें।

हम अपने इस लेख में, आपको इस योजना अर्थात् स्माम किसान योजना 2022 की पूरी जानकारी देंगे, योजना के तहत किन कागजातो औऱ योग्यताओ को करना होगा पूरा इसकी सूची औऱ साथ ही ये भी बतायेगे कि, कैसे करना होगा हमारे किसान भाईयो को इस योजना में अपना पंजीकरण ताकि हमारे सभी किसान भाई अधिक से अधिक मात्रा में इसका लाभ लेकर अपने आप को और अपनी खेती को उन्नत बना सकें।

SMAM Kisan Yojana

स्माम किसान योजना 2022 की जानकारी

सबसे बड़े कृषि प्रधान देश में लगातार किसानो की दुखदायी, कष्टदायी औऱ चिन्तापूर्ण स्थिति से लगातार एक नकारात्मक वातावरण बनता जा रहा था जिसे बदलने के लिए ही भारत सरकार ने इस योजना का शुभारम्भ किया ताकि हमारे किसानो की स्थिति को बदला जा सकें और उन्हें विकास की राह पर अग्रसर किया जा सकें।

इस योजना का संचालन केंद्र सरकार द्धारा किया जा रहा हैं जिसकी मदद से हमारे सभी किसान भाईय़ो को 50-80 प्रतिशत सब्सिडी की दर से उन्हें कृषि-सहायक उपकरण प्रदान करना हैं ताकि वे अपनी खेती को उन्नत कर सकें, विकसित कर सकें, अधिक पैदावार करके अधिक आमदनी हासिल कर सकें और अपने और अपने परिवार को एक नई सामाजिक और आर्थिक पहचान दे सकें।

{Helpline No.} पीएम किसान सम्मान निधि योजना का हेल्पलाइन नंबर

योजना का लाभात्मक चेहरा

  1. योजना का सबसे लाभात्मक चेहरा जो हैं वो ये कि, इस योजना के तहत हमारे सभी गरीब, आर्थिक तौर पर पिछड़े हुए किसान भाईयो को उनकी खेती को उन्नत करने लिए जरुरी उपकरणो को 50-80 प्रतिशत की सब्सिडी दर पर प्रदान करेगी ताकि हमारे सभी किसान भाई इन उपरकरणो को खरीद सकें औऱ अपनी खेती को विकसित कर पाये,
  2. इस योजना का लाभ केवल भारत के कुछ चयनित राज्यो को नहीं बल्कि भारत के सभी किसान भाईयो को मिलेगा ताकि पूरे भारत में कृषि आधुनिकिकीकरण की लहर दौड़ सकें,
  3. इस योजना से हमारे किसान भाईयो की सामाजिक और आर्थित स्थिति में सुधार होगा,
  4. उन्हें एक नई पहचान मिलेगी और वे एक नये कृषि सम्पन्न भारत का विकास कर पायेगे आदि।

उपरोक्त योजना के लाभात्मक चेहरे से हम इस योजना की व्यापकता और विशालता का अंदाजा लगा सकते हैं जिससे हमारे सभी किसान भाईय को लाभ होगा।

इन पात्रताओ को करना होगा पूरा

योजना के लिए लाभार्थियो के चयन के लिए कुछ पात्रतायें भी तय की गई हैं जिनके आधार पर लाभार्थियो का चयन होगा जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. हमारा आवेदनकर्ता किसान भाई भारत का निवासी होना चाहिए,
  2. योजना के तहत भूमि विवरण जोडते समय आवेदक किसान भाई का भूमि पर अधिकार पत्र प्रस्तुत करना होगा,
  3. इस योजना का लाभ प्राथमिकता के तौर पर अनुसूचित जाति-जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगो को मिलेगा आदि।

उपरोक्त पात्रताओ को पूरा करने के बाद ही हमारे सभी किसान भाई इस योजना के लिए लाभ्रार्थी चुने जायेगे।

योजना में आवेदन के लिए मांगी जाने वाली दस्तावेजो की सूची

  • आवेदन करने वाले किसान भाईयो का आधार कार्ड,
  • आवदेनकर्ता किसान का निवास और पहचान प्रमाण पत्र,
  • बैंक पास बुक व मोबाइल नबंर,
  • आवेदनकर्ता का जाति प्रमाण पत्र व भूमि के सभी कागजात,
  • किसान की हाल ही की ताजा तस्वीर आदि।

इन प्रक्रियाओ को पूरा करते हुए करना होगा ऑनलाइन आवेदन

  1. सबसे पहले हमारे सभी किसान भाईयो को इसकी आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक हम अपने सभी किसान भाईयो की सुविधा के लिए लेकर आये हैं जो कि, इस प्रकार से हैं-https://agrimachinery.nic.in/,
  2. इस लिंक पर क्लिक करते हुए हमारे सभी किसान भाईयो को इसके होम पेज पर जाना होगा,
  3. इसके बाद आपको होम पेज पर ’’ पंजीकरण करें ’’ का विकल्प
  4. इसके बाद आपके सामने पंजीकरण का एक आवेदन फॉर्म खुल जायेगा,
  5. इसमें आपको अपने राज्य का चुनाव करते हुए अपने आधार कार्ड के नंबर को दर्ज करना होगा,
  6. इसके बाद आपको बेहद सावधानी से भरना होगा और सभी जानकारी दस्तावेजो के मुताबिक होनी चाहिए,
  7. उपरोक्त प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको सभी मागी गई दस्तावेजो की स्कैन कॉपियो को अपलोड करना होगा,
  8. बस, इसके बाद आपको अपने आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।

FAQ’s

योजना से उठे आपके Q. और हमारे Ans.

योजना से कुछ Q. उठे हैं जिनका Ans. हमने इस प्रकार से दिया हैं जो कि, इस प्रकार से हैं-

Q– इस योजना का लाभ किस राज्य के किसानो को मिलेगा ?

Ans. – इस योनजा का लाभ भारत के सभी किसान भाईयो को मिलेगा।

Q– योजना के लिए क्या-क्या चाहिए ?

Ans. – योजना के तहत हमारे सभी किसान भाईयो को योजना के तहत तय सभी दस्तावेजो औऱ पात्रताओ को पूरा करना होगा।

Q– योजना में कैसे करना होगा आवेदन ?

Ans. – योजना में हमारे सभी किसान भाईय को ऑनलाइन जाकर आवेदन करना होगा।

Q– योजना के तहत कितने प्रतिशत की सब्सिडी दी जायेगी ?

Ans. – इस योजना के तहत 50-80 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जायेगी ताकि हमारे किसान भाई इन उपकरणो को खरीद सकें औऱ अपनी खेती के साथ-साथ अपना विकास कर सकें।

Leave a Comment