सुकन्या समृद्धि योजना के नियम | Sukanya Samriddhi Yojana Rules In Hindi

Quick Links

सुकन्या समृद्धि योजना के नियम व शर्तें

 sukanya samriddhi yojana rules 2023 in hindi pdf/guidelines pdf | sukanya samriddhi yojana ke niyam kya hai  | सुकन्या समृद्धि योजना के नियम व शर्तें क्या है

सुकन्या समृद्धि योजना के नियम ? – 25 जनवरी, 2015 को प्रधानमंत्री मोदी द्धारा सुकन्या समृद्धि योजना का शुभारम्भ किया गया था जिसके तहत हाल ही में, नियमो में बदलाव किया गया है जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में, प्रदान करेगे।

हम अपने इस आर्टिकल में, ना केवल आपको नियमो में हुए बदलाव  की जानकारी प्रदान करेगे बल्कि आपको यह भी बतायेगे कि, आपको इस योजना मे आवेदन करने के लिए किन – किन दस्तावेजो की जरुरत होगी  जिसकी मदद से आप इस योजना मे अपनी बेटियो का आवेदन करके उनके उज्ज्वल भविष्य को सुरक्षित कर सकते है।

अन्त, योजना के नियनो में हुए सभी छोटे – बड़े बदलावो की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को अन्त तक पढ़ना होगा ताकि आप इस योजना का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

Sukanya Samriddhi Yojana Rules in hindi

Sukanya Samriddhi Yojana Rules In Hindi

  1. 10 साल से कम आयु की बालिका का खुल सकेगगा सुकन्या समृद्धि खाता

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत पहले बालिकाओं की खाता 5 साल तक खोला जाता था लेकिन नियमो में हुए बदलाव को देखते हुए सुकन्या समृद्धि खाता खोलने की आयु को 10 कर दिया गया है।

अन्त, इस प्रकार आप 10 साल तक की आयु वाली सभी बालिकाओं को इस योजना में, खाता खोला जा सकता है।

  1. 1 परिवार से केवल 2 बालिकाओं का ही खुलेगा खाता

, आपको बता दें कि, योजना के तहत बालिकाओं का सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित करने के लिए 1 परवार अर्थात् 1 दम्पत्ति की केवल 2 बेटियों का ही इस योजना में, खाता खोला जायेगा औऱ उनका सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित किया जायेगा।

  1. बच्चे का नाबालिग होने की वजह से माता – पिता या फिर अभिभावक खोल सकते है खाता

चूकिं, इस योजना में बालिका के बालिग होने से पहले ही खाता खोला जाता है Sukanya Samriddhi Yojana Rules  मे बदलाव करते हुए कहा गया है कि, अब बालिका के माता – पिता या फिर कानूनी अधिकार प्राप्त अभिभावक इस योजना में, बालिकाओं का खाता खोल सकते है।

प्रधानमंत्री सरकारी योजना सूची 2023

  1. 1 योजना के लिए 1 ही बालिका आवेदन कर पायेगी

यहां पर हम आपको बताना चाहते है कि, इस योजना के तहत 1 बालिका केवल 1 ही बार आवेदन कर पायेगे अर्थात् 1 बालिका इसी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए 2 बार आवेदन नहीं कर सकती है।

  1. लड़की के बालिक होते ही खाता होगा उसके नाम

इस योजना में जब बालिका का बैंक खाता खोला जाता है तब उस खाता का संचालन बालिका के अभिभावक के द्धारा किया जाता है लेकिन जैसे ही इस योजना के तहत बालिका की आयु 18 साल होगी वैसे ही इस योजना के तहत खुला हुआ खाता बालिका के नाम हो जायेगा और बालिका इस खाते का संचालन कर पायेगी।

  1. कम से कम 250 रुपयो से खोलना होगा बालिका का खाता

यदि आप भी अपनी बेटी के नाम से इस योजना में, आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको कम से कम 250 रुपयो से खाता खोलना होगा और इसमें आप अधिकतम 1.50 लाख रुपयो तक निवेश कर सकते है।

{Form} बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना 2023

  1. केवल 15 साल तक भरनी होगी प्रीमियम राशि , 21वें साल मिलेगा पूरा पैसा

आप सभी अभिभावको को बता दें कि, इस योजना के तहत आपको केवल 15 साल तक ही अपनी सुविधा व क्षमतानुसार, प्रीमियम राशि का भुगतान करना होगा और जैसे ही योजना को 21 साल पूरे जायेगे आपको आपकी राशि का पूरा पैसा दे दिया जायेगा।

  1. एक साल में, कम से कम 250 रुपय प्रतिमाह का करना होगा निवेश

यहां पर हम आपको बता दें कि, इस योजना के तहत तहत प्रतिवर्ष आपको कम से कम 250 रुपय प्रतिमाह की दर से प्रीमियम राशि का भुगतान करना होगा तभी आपको इस योजना का लाभ मिल पायेगा।

  1. एक साल में, 1.50 लाख रुपय से कम ही करना होगा निवेश

बदले हुए नियमो के मुताबिक अब कोई भी आवेदक इस योजना में, 1.50 लाख रुपयो का निवेश 1 साल में नहीं सकता है अर्थात् सभी आवेदको को प्रतिवर्ष 1.50 लाख रुपय से कम ही निवेश करना होगा।

  1. प्रत्येक महिने की 5 तारिख को मिलेगा ब्याज

सुकन्या समृद्धि योजना में हुए नियमो के बदलावो के अनुसार, अब इस योजना के  सभी खाताधारको को उनके बैंक खातो में जमा राशि पर प्रत्येक माह की 5 तारिख को ब्याज प्रदान किया जायेगा ताकि आपका सतत विकास हो सकें।

  1. आपातकालीन स्थितियो में, बंद कर पायेगे खाता

  • बालिका की मृत्यु होने पर,
  • बालिका के अभिभावक की मृत्यु होने पर
  • लड़की की किसी गंभीर रोग से ग्रसित होने पर ईलाज हेतु व
  • बालिका के किसी दूसरे देश के नागरिकता प्राप्त करने के उपरान्त आदि।
  1. 50 रुपयो के निवेश पर मिलेगा टैक्स में, छूट

योजना के तहत सभी खाताधारको को  1.50 लाख रुपयो के निवेश पर आय – कर में छूट प्रदान किया जायेगा ताकि सभी आवेदको का सतत विकास हो सकें।

सुकन्या योजना फॉर्म कैसे भरें 

  1. योजना मे, आवेदन हेतु इन दस्तावेजो की होगी जरुरत –

  • बालिका के अभिभावक का कोई एक पहचान पत्र,
  • अभिभावक का निवास प्रमाण पत्र,
  • लड़की का जन्म प्रमाण पत्र आदि।

उपरोक्त सभी नियमो को ध्यान में रखते हुए आप इस योजना में, आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर पायेगे।

Leave a Comment