यूएएन एक्टिवेट कैसे करें? UAN Number Kaise Activate Kare in Hindi

यूएएन एक्टिवेट कैसे करें?

Universal Account Number (UAN क्या) है | UAN Activate Kaise Kare | EPFO Portal | यूएएन रजिस्ट्रेशन और एक्टिवेशन | EPF क्या है?

अपने इस आर्टिकल में आप सभी पी.एफ खाता धारको का स्वागत करते हुए हम आपको विस्तार से व सरल तरीके से बतायेगे कि, यूएएन एक्टिवेट कैसे करें? जिसके लिए आपको अन्त तक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

आपको बता दें कि, UAN Activate Kaise Kare की जानकारी प्राप्त करके ना केवल आप अपना UAN Activate  कर पायेगे बल्कि इससे संबंधित अन्य कई प्रकार के लाभ भी प्राप्त कर पायेगे जिससे आपके समय व धन दोनो की ही बचत होगी और आप इस सुविधा का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर पायेगे।

अन्त हम इस आर्टिकल मे, आपको विस्तार से UAN Activate Kaise Kare के साथ ही साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करेगे ताकि आप इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

UAN Number Kaise Activate Kare

Universal Account Number से आपको किन सुविधाओं की प्राप्ति होगी?

  1. EPF Passbook Download,
  2. Print Updated Passbook,
  3. Download UAN Card,
  4. Print UAN Card,
  5. KYC Updation Facility and
  6. Easy PF Withdrawal etc.

Bank से Home Loan कैसे लिया जाता है?

Universal Account Number (UAN क्या) है – लाभ व विशेषतायें?

  1. इसकी मदद से भी पंजीकृत कर्मचारीयो के डाटा को एकत्रित किया जायेगा,
  2. आप सभी कर्मचारी इसकी मदद से अपने पुराने पी.एफ खाते का बैलेंस अपने दूसरे खाते में ट्रांसफऱ कर सकते है,
  3. Universal Account Number को आधार से सत्यापित करने पर आपको अधिक लाभ प्राप्त होगा,
  4. इसकी मदद से आपकी किसी भी पेमेंट को रोका नहीं जायेगा व ना ही आपको अपने पेमेंट को प्राप्त करने में कोई समस्या होगी,
  5. अब आप सभी कर्मचारी इसकी मदद से आसानी से अपना – अपना पी.एफ विड्राल कर सकते है आदि।

यूएएन रजिस्ट्रेशन और एक्टिवेशन हेतु किन दस्तावेजो की जरुरत होगी?

  1. आवेदक का आधार कार्ड,
  2. पैन कार्ड,
  3. राशन कार्ड,
  4. बैंक खाता पासबुक,
  5. वोटर आई.डी कार्ड,
  6. यूटिलिटी बिल,
  7. ESIC Card आदि।

UAN Activate Kaise Kare?

  1. यूएएन रजिस्ट्रेशन और एक्टिवेशन के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट  के होम – पेज पर आना होगा,
  2. होम – पेज पर आने के बाद आपको UAN Activate का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  3. क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका Activation Form  खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,
  4. मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  5. अन्त मे, आपको सबमिट  के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपका UAN Activate हो जायेगा आदि।

पीएफ निकासी नियम

UAN Activate का स्टेट्स चैक करें?

  1. सबसे पहले आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट  के होम – पेज पर आना होगा ,
  2. होम – पेज पर आने के बाद आपको नो योर यू.ए.एन का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  3. इसके बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपना UAN दर्ज करना होगा और
  4. अन्त में, आपको स्टेट्स देखें  के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको इसका स्टेट्स दिखा दिया जायेगा आदि।

Leave a Comment