[Status] यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2024 | UP Scholarship Last Date, Apply Online |

यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2024

scholarship.up.nic.in Scholarship Status 2024| UP Scholarship Application Status 2024 | up scholarship status kaise check kare | यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2024 लास्ट डेट/स्टेटस चेक/कब आएगा | UP Scholarship Online Status Check 2024 | यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस, आवेदन @scholarship.up.nic.in 

All our students of Uttar Pradesh, who have gone to pre-matric or post-matric classes this year, we want to tell them about UP Scholarship 2023 in detail with the help of this article so that all of you students according to your classes pre-matriculation. You can apply for Matric Scholarship or Post Matric Scholarship and get its benefits.

UP Scholarship Application Status 2024

Also, with the help of this article, we will tell all our students who have already applied, how to check UP Scholarship Application Status 2023 in detail with the help of this article so that all of you can check the status of your application and be able to take advantage of it.Finally, in this way, this article of ours is going to be very beneficial and important for all of you students and that is why we request you to kindly read this article till the end so that you can get full benefit of it.

यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2024

यदि आप भी उत्तर प्रदेश के रहने वाले कक्षा 9वीं से लेकर 12वी कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी है तो आपके लिए खुशखबरी है कि, यूपी स्कॉलरशिप 2024 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में प्रदान करेगे ताकि आप सभी इस स्कॉलरशिप में जल्द से जल्द आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने, राज्य स्तर पर UP Scholarship Status 2024 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरु कर दिया है जिसका मौलिक लक्ष्य ना केवल राज्य के विद्यार्थियो को  गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु स्कॉलरशिप  प्रदान करना है बल्कि उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित करना है ताकि आप सभी विद्यार्थियो का सतत व सर्वांगिन विकास हो सकें और यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य हैं।

Brief Details

योजना का नामUP Scholarship 2024
किस ने लांच कीउत्तर प्रदेश सरकार
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के छात्र
उद्देश्यछात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://scholarship.up.gov.in/
साल2024
आवेदन का प्रकारऑनलाइन

scholarship.up.gov.in Status 2024

उत्तर प्रदेश राज्य के अपने सभी विद्यार्थियो को अपने इस आर्टिकल की मदद से हम यूपी स्कॉलरशिप के बारे मे बताना चाहते है ताकि आप सभी विद्यार्थी अपने – अपने आवेदन का स्टेट्स चेक कर सके और स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकें।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने, राज्य स्तर पर UP Scholarship 2024 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरु कर दिया है जिसका मौलिक लक्ष्य ना केवल राज्य के विद्यार्थियो को  गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु स्कॉलरशिप  प्रदान करना है बल्कि उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित करना है ताकि आप सभी विद्यार्थियो का सतत व सर्वांगिन विकास हो सकें और यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य हैं।

लाभ क्या है?

  • राज्य के सभी कक्षा 9वीं से लेकर 10वीं व कक्षा 11वीं से लेकर 12वीं में शिक्षा प्राप्त कर रहे सभी विद्यार्थियो को उनके शैक्षणिक विकास के लिए स्कॉलरशिप  प्रदान किया जायेगा,
  • स्कॉलरशिप की मदद से सभी विद्यार्थी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर पायेगे,
  • विद्यार्थियो का सामाजिक व आर्थिक विकास होगा और
  • साथ ही साथ राज्य के सभी विद्यार्थियो के उज्जवल भविष्य का निर्माण होगा आदि।

 क्या पात्रता होनी चाहिए?

  1. सभी विद्यार्थी अनिवार्य तौर पर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हो,
  2. आवेदक विद्यार्थी कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थी होने चाहिए आदि।

यूपी स्कॉलरशिप 2024 – आवेदन हेतु क्या आय- योग्यता चाहिए?

कक्षा 9वीं से लेकर 10वीं  तक के विद्यार्थियो हेतु

  1. सामान्य जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के विद्यार्थियो के परिवारो की कुल आय 1 लाख रुपये से अधिक ना हो आदि।

कक्षा 11वीं व 12वीं हेतु

  1. सामान्य जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियो की पारिवारीक आय 2 लाख रुपय व अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के विद्यार्थियो के परिवारो की कुल आय 2 लाख 50 हजार रुपये से अधिक ना हो आदि।

किन दस्तावेजो की जरुरत होगी 

  1. विद्यार्थी का आधार कार्ड,
  2. 1 साल के फीस की रसीद,
  3. जाति प्रमाण पत्र,
  4. आवास प्रमाण पत्र,
  5. आय प्रमाण पत्र,
  6. चालू मोबाइल नंबर,
  7. पासपोर्ट साइज फोटो और
  8. ई मेल आई.डी आदि।

UP Scholarship 2024 Online Registration 

  • UP Scholarship में, ऑनलाइन आवेदन  करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी  आधिकारीक वेबसाइट  के होम पजे पर आना होगा,
UP Scholarship 2022-2023
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको स्टूडेंट  का टैब मिलेगा जिसमे आपको  न्यू रजिस्ट्रैशन  का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
UP Scholarship 2022-2023 Online Apply
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका रजिस्ट्रैशन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा और  सबमिट  के विकल्प पर क्लिक करके  लॉगिन आई.डी व पासवर्ड  प्राप्त कर लेना होगा,
  • अब आपको होम – पेज पर वापस आना होगा जहां पर आपको स्टूडेंड  टैब में ही जाना होगा जहां पर आपको  फ्रैश लॉगिन  का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका स्कॉलरशिप आवेदन फॉर्म  खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा औऱ
  • अन्त में, आपको सबमिट  के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको इसका  स्टेट्स  दिखा दिया जायेगा आदि।

ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करें?

  1. सबसे पहले आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट  के होम – पेज पर आना होगा,
  2. होम – पेज पर आने के बाद आपको ऑनलाइन शिकायत दर्ज  करें का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  3. क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका शिकायत फॉर्म  खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा और
  4. अन्त मे, आपको सबमिट  के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके व  शिकायत संख्या  को प्राप्त कर लेना होगा आदि।

How to Check UP Scholarship Status 2024

ऑनलाइन शिकायत का स्टेट्स कैसे चेक करें?

  1. यूपी स्कॉलरशिप 2024के तहत दर्ज शिकायत का स्टेट्स चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट  के होम – पेज पर आना होगा,
  2. होम – पेज पर आने के बाद आपको यहां पर शिकायत का स्टेट्स चेक करें  का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  3. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपनी शिकायत संख्या  को दर्ज करना होगा और
  4. अन्त में, आपको शिकायत का स्टेट्स दिखा दिया जायेगा आदि।

यूपी स्कालरशिप पेमेंट स्टेटस चेक देखे?

उत्तर प्रदेश के हमारे सभी विद्यार्थी इन डायरेक्ट लिंक्स पर क्लिक करके अपने – अपने स्कॉलरशिप के पेमेंट का स्टेट्स चेक कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

Scholarship SchemeStatus Links
Pre matric (Fresh Student) पूर्व दशम (नवीन)Check Here
Post matric Intermediate (Fresh Student) दशमोत्तर (नवीन)Check Here
Pre matric (Renewal Student) पूर्व दशम (नवीनीकरण)Check Here
Post matric Intermediate (Renewal Student) दशमोत्तर (नवीनीकरण)Check Here
Post matric Other than Inter (Fresh Student) दशमोत्तर (नवीन)Check Here
Post matric Other than Inter (Renewal Student) दशमोत्तर (नवीनीकरण)Check Here 

इस तरह से देख सकते हैं यूपी स्कॉलरशिप 2024

हमारे द्धारा बताये जाने वाले चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद आप सरलता से यूपी स्कॉलरशिप देख सकते हैं। वो चरण इस प्रकार हैं-

UP Scholarship 2020 online form
  • वेबसाइट के होमपेज पर “Status” टैब को हिट करें।
  • सही ढंग से पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर सर्च बटन पर क्लिक करें और एप्लिकेशन स्टेटस प्रदर्शित होगा।
UP Scholarship 2020
  • आप प्रिंटआउट ले सकते हैं।

इन चरणों को पूरा करते हुए आप बेहद सरलतापूर्वक यूपी स्कॉलरशिप 2023 को देख सकते हैं और उसके अनुसार अपनी योजना बना सकते हैं।

  1. दुविधा होने पर तुरन्त करे सम्पर्क-

अपनी स्कॉलरशिप के संबंध में या फिर इस वेबसाइट से उत्पन्न किसी भी दुविधा के निवारण के लिए कुछ नि-शुल्क नंबर उपलब्ध करायें गये हैं जिन पर सम्पर्क करके हमारे छात्र अपनी दुविधा को दूर कर सकते हैं। इस प्रका हैं-

  • फोन नंबर – 0522-2209270, 0522-2288861, 0522-2286199
  • Toll-free नंबर – 18001805131 (पिछड़ा वर्ग कल्याण),
  • 18001805229 (अल्पसंख्यक कल्याण)

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी गयी प्रसिद्ध योजनाएँ

FAQs

How to Check UP Scholarship Status 2024?

To Check UP Scholarship Status 2024 (यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2024) You have to visit the official website of UP Scholarship which is ” https://scholarship.up.gov.in/

What is the UP Scholarship 2024 Last Date?

Now the last date of UP scholarship is not released, as soon as the last date of UP scholarship 2024 will be released, we will update here on the last date.

Leave a Comment