UP Supply Mitra Annapurna Portal 2020: होम डिलीवरी सर्विस

UP Supply Mitra Annapurna Portal 2020

हम अपने इस लेख UP Supply Mitra Annapurna Portal 2020 (supplymitra-up.com) के माध्यम से बताना चाहते हैं कि, हमारे उत्तर प्रदेश के निवासी इस आपात स्थिति मे भारत को  विजयी बना सकते हैं और इसी उद्धेश्य से सरकार ने मित्रा अन्नापूर्णा पोर्टल अर्थात् होम डिलीवरी सर्विस जारी किया हैं हर नागरिको खाद्य पदार्थो को उपलब्धता उनके घरों तक पहुंचाई जाये ताकि वे कोविड-19 से लड़ने में पूरे भारतवर्ष की मदद कर सकें।

UP Supply Mitra Annapurna Portal

यूपी आपूर्ति मित्रा अन्नपूर्णा पोर्टल 2020

हम अपने इस लेक UP Supply Mitra Annapurna Portal 2020 अपने पाठको को ये भी बतायेंगे कि, वे किस तरह से इस पोर्टल के तहत वितरकों की सूची और नामों की तलाश कर सकते हैं साथ ही पके हुए खाद्य पदार्थों के वितरको की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ताकि इस आपात घड़ी में पूरी जनता मिलकर भारत को विजयी बनायें।

आईए जानते हैं मित्रा अन्नापूर्णा पोर्टल के रचयिता के बारे में

हम अपने सभी पाठको को बताना चाहते है कि, मित्रा अन्नापूर्णा पोर्टल के रचयिता होने या फिर इसके विकसित करने का श्रेय ’’ यू.पी आपूर्ति मित्र पोर्टल वाणिज्यिक विभाग अर्थात् कौमटैक्स की आई.टी विंग ’’ द्धारा विकसित किया गया हैं।

इसकी सफलता के लिए विभाग मे दो नये फेसबुक पेज बनाये हैं जो कि, इनको समर्पित हैं-

  1. किरण स्टोर्स के सप्लाई मित्रो को व
  2. अन्नापूर्णा नामक सामुदायिक रसोई को।

उपरोक्त स्टोर और सामुदायिक रसोई की सहायता से इस आपात स्थिति में हर नागरिको बिना बाहर निकले खाद्य पदार्थो की उपलब्धता उनके घरो तक की जायेगी।

Read: {State Wise} NREGA Job Card List 2020

आईए जानते हैं मित्रा अन्नापूर्णा पोर्टल के बारे में

हम अपने सभी पाठको को बनाता चाहते है कि, मित्रा अन्नापूर्णा पोर्टल अर्थात् होम डिलीवरी सर्विस के द्धारा सरकार अपने सभी नागरिको को उनकी मूलभुत जरुरतो को सीधा नागरिको के घर में के दरवाजे तक पहुंचाया जायेगा।

यू.पी सरकार के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी ने इस पोर्टल के उद्धेश्य को साफ करते हुए बताया हैं कि, इस पोर्टल का मुख्य उद्धेश्य यह हैं कि, राज्य में कोई व्यक्ति लॉकडाउन के कारण भूखा ना रहे और उन्हें, उनकी हर जरुरत की चीज सीधा उनके घर के दरवाजे तक पहुंचायी जाये। साथ ही, नागरिको की इसी सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने ई-पास की सुविधा भी प्रदान की हैं।

सप्लाई मित्र अन्नापूर्णा पोर्टल का ब्लू-प्रिंट

हम अपने सभी उत्तर प्रदेश वासियों के पाठको को बताना चाहते हैं कि, सरकार द्धारा जारी किया गया मित्र अन्नापूर्णा पोर्टल का ब्लू-प्रिंट किस प्रकार का होगा। इससें संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदु इस प्रकार हैं-

  1. सरकार द्धारा जारी ये वेबसाइट एक होम डिलीवरी और खाद्य वितरण केंद्र के रुप में काम करेगी,
  2. इस सप्लाई मित्रा वेबसाइट के द्धारा किराना स्टोर, राशन की दुकानों व प्रोपाइटरो के नाम के साथ-साथ सम्पर्क विवरणों की सूची को भी सूचीबद्ध किया जायेगा ताकि राज्य भर में होम-डिलीवरी कि जा सकें,
  3. आगामी दिनों में, केमिस्ट व अन्य जरुरी दस्तावेजो को भी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया जायेगा आदि।

अन्त, हमने अपने सभी पाठको के सामने मित्र अन्नापूर्णा पोर्टल का ब्लू-प्रिंट प्रस्तुत किया है ताकि हमारे पाठक इस पोर्टल का पूरा लाभ ले सकें।

Read: {Curfew Pass} Corona e Pass Online Apply

इस लिंक पर देख सकते हैं वितरकों की सूची

हम अपने सभी पाठको को बताना चाहते है कि, वे इस प्रकार सरलता से मित्रा अन्नापूर्णा पोर्टल के तहत जारी वितरकों की सूची को देख सकते हैं।

हम अपने पाठको को बताना चाहते हैं कि, हमारे सभी पाठक वितरको की सूची को इस लिंक की सहायता से देखा जा सकता हैं जो कि, इस प्रकार हैं – http://supplymitra-up.com/ और इसके साथ-साथ आप वितरकों की सूची को अपने करीबी राशन वितरण केंद्रो पर भी देख सकते हैं।

इस तरह से खोज सकते हैं वितरकों के नाम

हम अपने सभी पाठको को बताना चाहते हैं कि, वे सिर्फ कुछ चरणों को पूरा करने के बाद अपने करीबी वितरको के नामो को खोज सकते हैं जिसके लिए उन्हें सिर्फ कुछ चरणों को करना होगा पूरा जो कि, इस प्रकार हैं-

  1. सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक इस प्रकार हैं – http://supplymitra-up.com/
  2. इसके अगले पेज पर आपको नजदीकी वितरण केंद्र की जानकारी प्राप्त करने के विकल्प का चयन करना होगा,
  3. इसके अगले पेज पर आपको वितरक और आपूर्तिकर्ता के विकल्प का चयन करें,
  4. इसके बाद आपको अपने जिला औऱ सडक का चुनाव करना होगा,

उपरोक्त चरणों को पूरा करने के बाद आप सरलता से अपने नजदीकी वितरकों के नामों की तलाश कर सकते हैं।

अटल पेंशन योजना 2020: अब केवल 7 रुपये रोज़ाना जमा करे और पाए 5000 रुपये महीना

पके खाद्य पदार्थों के वितरण केंद्रो की सूची देंखें

लॉकडाउन की इस स्थिति में हम अपने लेख के माध्यम से अपने पाठको को सूचित करना चाहते हैं कि, वे कुछ चरणों को पूरा करने के बाद अपनी करीबी पके खाद्य पदार्थों के वितरण केंद्रों की सूची देख सकते हैं जिसके कुछ चरण इस प्रकार हैं-

  1. सबसे पहले हमारे पाठको को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक इस प्रकार हैं – http://supplymitra-up.com/,
  2. अगले पेज पर आपको पके हुए भोजन केंद्रो की जानकारी प्राप्त करें का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  3. इसके बाद आपको अपना जिला, नगर-निगम औऱ पंचायत का चुनाव करना होगा आदि।

उपरोक्त चरणों को पूरा करने के बाद आप सकलता से अपने करीबी पके हुए खाद्य पदार्थों के वितरण केंद्रो की तलाश कर सकते हैं।

जनधन खाता योजना 2020: सभी गरीब महिलाओं को मिलेगें हर महिने 500 रूपये

Leave a Comment