Vidhya Sambal Yojana 2023 Rajasthan: School List, Form, Pdf Download

विद्या संबल योजना राजस्थान 2023

Vidhya Sambal Yojana 2023 Online Registration Form, School List, Pdf Download, Last Date| विद्या संबल योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन/आवेदन फॉर्म, पीडीऍफ़ 

राजस्थान राज्य के हमारे वे सभी युवा व नागरिक जो कि, शिक्षक के तौर पर अपना करियर बनाने के लिए विघा संबल योजना मे आवेदन प्रक्रिया के शुरु होने का इंतजार कर रहे थे उनके लिए भारी खुशखबरी है कि, उनका इंतजार खत्म हो चुका है औऱ  आवेदन प्रक्रिया  को शुरु  कर दिया गया है और इसीलिए हम आपको इस लेख में,विस्तार से विद्या संबल योजना राजस्थान के बारे मे बतायेगे।

आपको बता दें कि, विद्या संबल योजना राजस्थान के तहत राजस्थान के कुल 64,781 स्कूलो मे रिक्त कुल 93,147 पदो  पर भर्ती की जायेगी जिन पर  गैस्ट फैकल्टी के शिक्षको  की भर्ती की जायेगी, दूसरी तरफ राज्य सरकार  60,260 पदो पर स्थायी शिक्षको  की भर्ती करने जा रही है।

बात करे आवेदन प्रक्रिया की तो  आवेदन प्रक्रिया  को  2 नवम्बर, 2022   से शुरु कर दिया गया है जिसमे आप सभी आवेदक  7 नवम्बर, 2022 ( आवेदन करने की अन्तिम तिथि ) तक आवेदन कर सकते है औऱ इसमें अपना करियर बना सकते है।

इस प्रकार, हम अपना पूरा प्रयास करेगे कि, आपको इस लेख में, योजना की प्रत्येक जानकारी प्रदान करें ताकि आप इस योजना कम भर्ती की जानकारी प्राप्त कर सके और इसमे भाग लेकर अपना करियर बना सकें।

आपको बता दें, इस योजना की मदद से आप सभी  विद्यार्थियो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए  राज्य सरकार द्धारा 5 करोड़ रुपयो के अतिरिक्त बजट की मदद से गैस्ट फैकल्टी टीचर्स  की स्थापना की जायेगी ताकि विद्यालयो व महाविद्यालयो से  शिक्षको की कमी की समस्या को समाप्त किया जा सकें।

तो वहीं दूसरी तरफ हम आपको बता दें कि,  राज्य के हमारे वे सभी युवा जो कि,  शिक्षक  बनने की योग्यता रखते हैं  उनके लिए यह योजना  रोजगार का एक सुनहरा अवसर  लेकर आता है जिसके तहत वे  शिक्षक के रिक्त पदो पर भर्ती हेतु आवेदन करके ना केवल शिक्षक की नौकरी प्राप्त कर सकते है बल्कि अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करते हुए राज्य के विद्यार्थियो के उजज्वल भविष्य के निर्माण में, अपना अमूल्य योगदान  दे सकते है।

Rajasthan Vidhya Sambal Yojana

अन्त, इस प्रकार कहा जा सकता है कि, राज्य सरकार की योजना,  राज्य की पूरी शिक्षा व्यवस्था के लिए अति फलदायी होगी जिसके हमे दूरगामी लाभ प्राप्त होंगे।

Short Information

योजना का नामराजस्थान विद्या संबल योजना 20222023
शुरू की गईराजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के बेरोजगार शिक्षक
उद्देश्यगेस्ट फैकल्टी के माध्यम से शिक्षकों की नियुक्ति करना
साल2022
राज्यराजस्थान
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन एवं ऑफलाइन
अधिकारिक वेबसाइटजल्द ही लांच की जाएगी

मौलिक लक्ष्य क्या है?

राजस्थान की श्री. गहलोत  सरकार ने, राज्य की शिक्षा प्रणाली में, क्रान्तिकारी बदलाव लाते हुए राज्य स्तर पर सभी विघालयो व महाविघालयो में,  शिक्षको की कमी की समस्या को कम करने के लिए गैस्ट टीचर्स फैकल्टी  की स्थापना करने हेतु Vidya Sambal yojana Rajasthan को लांच किया है जिसका मौलिक लक्ष्य है  सभी विघालयो  महाविघालयो मे, गैस्ट टीचर्स  की स्थापना करना और विद्यार्थियो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देते  हुए  उनके परीक्षा परिणामो  मे सुधार करना ताकि आप  राज्य के सभी विद्यार्थियो का सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित हो सके और यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य हैं।

आकर्षक लाभ व विशेषतायें क्या है?

  • इस योजना की मदद से राज्य के सभी सरकारी विघालयो व महाविघालयो में, गैस्ट फैकल्टी टीचर्स  की स्थापना की जायेगी ताकि  स्कूलो व कॉलेजो से  शिक्षको  की कमी वाली समस्या का समाधान किया जा सकें,
  • योजना के अन्तर्गत गैस्ट फैकल्टी टीचर्स  की स्थापना के लिए राज्य सरकार ने,  5 करोड़ रुपयो का अतिरिक्त बजट  जारी किया है,
  • राजकीय छात्रावासो मे, विशेषज्ञ अनुभवी गैस्ट फैकल्टी  की मदद से  कठिन से कठिन विषयो की कोचिंग  दी जायेगी,
  • राज्य के सभी विद्यार्थियो को शैक्षणिक स्तर  और मुश्किल विषयो के परीक्षा परिणाम  मे सुधार किया जायेगा,
  • विद्यार्थियो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा  प्रदान की जायेगी और
  • उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जायेगा आदि।

Vidya Sambal yojana Rajasthan – योजना के अन्तर्गत वेतनमान

क्या मानदेय प्रदान किया जायेगा?

पदकक्षाप्रति घंटा मानदेयअधिकतम मासिक मानदेय
अध्यापक लेवल 1 एंड 2पहली से आठवीं कक्षा₹300₹21000
वरिष्ट अध्यापकनवी से दसवीं कक्षा₹350₹25000
प्राध्यापक11वीं और 12वीं कक्षा₹400₹30000
शारीरिक शिक्षा₹300₹21000
सहायक₹300₹21000

विद्यालयो व प्रशिक्षण संस्थानो हेतु जारी वेतन सूची

श्रेणीप्रति घंटेअधिकतम (प्रतिमाह)
तृतीय श्रेणी (कक्षा 1 से कक्षा 8 तक)300 रुपए21000 रुपए
तृतीय श्रेणी (कक्षा 9 से 10 तक)350 रुपए25000 रुपए
प्रथम श्रेणी (कक्षा 11 एवं 12)400 रुपए30000 रुपए
प्रयोगशाला सहायक300 रुपए21000 रुपए
अनुदेशक300 रुपए21000 रुपए

तकनीकी महाविद्यालयो हेतु जारी वेतन सूची

श्रेणीप्रति घंटेअधिकतम (प्रतिमाह)
आचार्य1200 रुपए60000 रुपए
सह आचार्य1000 रुपए52000 रुपए
सहायक आचार्य800 रुपए45000 रुपए

विद्या संबल योजना 2023 – किन योग्यताओं की पूर्ति करनी होगी?

  • विद्या संबल योजना मे, आवेदन करने हेतु सभी आवेदक, राजस्थान राज्य के मूल निवासी होने चाहिए,
  • आवेदको की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए और
  • आवेदक, शिक्षक बनने की योग्यता रखता हो आदि।

प्रधानमंत्री राहत कोष योजना 2022

आवेदन हेतु किन दस्तावेजो की जरुरत होगी

  • आधार कार्ड,
  • भामाशाह कार्ड,
  • शैक्षणिक योग्यता को दर्शाने वाले सभी सर्टिफिकेट्स व प्रमाण पत्र,
  • शिक्षक व प्रशिक्षण प्रमाण पत्र,
  • चालू मोबाइल नबंर,
  • बैंक खाता पासबुक,
  • पैन कार्ड,
  • आय प्रमाण पत्र,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र ( यदि जरुरी हो ) औऱ
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि।

Chiranjeevi Yojana 2022 Rajasthan

विद्या संबल योजना 2022 आवेदन  

  • विद्या संबल योजना 2022 में,  ऑफलाइन आवेदन  करने के लिए सबसे पहले आपको इसके  ऑफिशियल वेबसाइट  के होम – पेज पर आना होगा,
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको Vidya Sambal yojana Rajasthan – Application Form का विकल्प मिलेग जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एप्लिकेशन फॉर्म  खुलेगा  जिसे आपको डाउनलोड करके  प्रिंट  कर लेना होगा,
  • अब आपको इस आवेदन फॉर्म  को ध्यान से  भरना होगा,
  • मांग जाने वाले सभी दस्तावेजो की स्व  – अभिप्रमाणित  दस्तावेजो की छायाप्रतियो को  आवेदन फॉर्म  के साथ अटैच करना होगा और
  • अन्त मे, आपको अपने सभी दस्तावेजो सहित आवेदन फॉर्म को संबंधित विभाग मे जमा करवाना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

महत्वपूर्ण तिथियां – विद्या संबल योजना राजस्थान?

Vidhya Sambal Yojana 2023 Rajasthan Last Date

EventDate
विज्ञप्ति एवं रिक्तियों का प्रकाशन1 November 2022 तक
आवेदन की तिथि2 November 2022 से 7 November 2022 (विद्यालय समय में)
प्राप्त आवेदनों की सूची प्रकाशित करना (स्कूल)9 November 2022
पात्रता की जाँच करना / वरीयता सूची बनाना ( अस्थाई) एवं जारी करना11 November 2022
आपत्तियाँ मांगना12 November 2022
अंतिम वरीयता सूची बनाना (स्थाई)16 November 2022
मूल दस्तावेजों की जाँच करना17 November 2022
आदेश जारी करना19 November 2022
कार्यग्रहण की अंतिम तिथि26 November 2022

जिलेवार नोटिफिकेशन हुआ जारी, सीधे करें डाउनलोड –

सारांश

राजस्थान राज्य के अपने सभी युवाओं व शिक्षक बनने का सपना देखने वाले उम्मीदवारो को  इस लेख की मदद से हमने विस्तार से ना केवल Vidya Sambal yojana Rajasthan के बारे मे बताया बल्कि हमने  आपको पूरी  ऑफलाइन आवेदन  प्रक्रिया के बार मे भी बताया ताकि आप सभी इच्छुक युवा व विद्यार्थी इस योजना में, भारी  से भारी मात्रा में, आवेदन कर सकें और  इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

{रजिस्ट्रेशन} मुख्यमंत्री निरोग योजना 2022 राजस्थान 

FAQs

विद्या संबल योजना राजस्थान के किन पदों पर भर्ती होगी?

विद्या संबल योजना राजस्थान के तहत मुख्यतौर व्याख्याता (विभिन्न विषय), वरिष्ठ अध्यापक (विभिन्न विषय), अध्यापक लेवल-2 (विभिन्न विषय), अध्यापक लेवल-1 और प्रयोगशाला सहायक के रिक्त पदो पर भर्ती की जायेगी औऱ इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

विद्या संबल योजना का लाभ किसे मिलेगा?

कक्षा पहली से बारहवीं तक के स्टूडेंट इस योजना का लाभ ले सकते है।

Vidya Sambal Yojana की मेरिट लिस्ट को कितने प्रतिशत के लिए तैयार किया गया है?

सभी आवेदको से आवेदन प्राप्त होने के बाद 75 प्रतिशत अंक व प्रशैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक का 25 प्रतिशत भार जोड़कर मैरिट लिस्ट को तैयार किया जायेगा।

Leave a Comment