कोरोना ई पास के लिए कैसे आवेदन करें
पूरे भारत वर्ष में कोरोमा महामारी फैली हुई हैं और इसकी को देखते हुए हम अपने इस लेख में आपको कोरोना ई पास (Corona E Pass) के लिए कैसे आवेदन करें के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप कोरोना ई-पास बनवा सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं। अब आप चाहे कहीं के भी रहने वाले है जैसे आंध्र प्रदेश /अरुणाचल प्रदेश/असम/बिहार/गोवा /गुजरात /हरियाणा/हिमाचल प्रदेश /कर्नाटका/केरला/महाराष्ट्र/उत्तर प्रदेश/पंजाब /तमिलनाडु/उत्तर प्रदेश/तेलंगाना/उत्तराखंड/झारखंड/राजस्थान/सिक्किम तो आप यहाँ पर कोरोना ई पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Corona E Pass Apply Online
इस लेख के माध्यम से हम अपने सभी पाठको को कोरोना ई पास बनवाने के लिए जारी की गई हर जानकारी का विस्तार से वर्णन करेंगे ताकि आप कोरोना ई-पास से संबंधित पूरी जानकारी रखते हुए इसके लिए आवेदन कर सकें और इसका लाभ उठा सकें।
आईए जानते हैं कोरोना ई-पास के बारे में
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए भारत सरकार ने कुछ आवश्यक सेवाओं की बहाली के लिए पास जारी किया है, जिसका नाम है- कोरोना ई-पास। इस पास की मदद से हमारे दैनिक जीवन की आवश्यक चीजों को पूरा करने का प्रयास किया गया है क्योंकि इसके तहत दैनिक सेवा प्रदाताओं को कोरोना ई-पास जारी किया जाएगा, जिसके तहत वे अपनी सेवाओं को लोगों तक पहुंचा सकेंगे। इस लॉकडाउन में भी। कोरोना से लड़ने में अहम भूमिका निभा सकेंगे।
Bihar Corona Tatkal Sahayata Yojana 2022
सरकार ने जारी की कोरोना ई-पास लेने वालो की सूची
भारत सरकार ने एक सूची जारी की हैं जो कि, कोरोना ई-पास के लिए आवेदन कर सकते हैं और कोरोना ई-पास को प्राप्त करके इसके माध्यम से लोगो तक दैनिक जीवन की जरुरी चीजो को पहुंचा सकते हैं। कोरोना ई-पास लेने वालो की सूची इस प्रकार हैं-
- खाद्य आपूर्ति और किराना सेवा प्रदान करने वाले,
- होम डिलीवरी वाले,
- आई.टी. और दूरसंचार सेवा प्रदान करने वाले,
- चिकित्सा, दवाई विक्रेता व दवाई पहुंचाने वाले,
- सचिवालय के कर्मचारियों के लिए,
- हमारे वृद्धजनों की आवा-जाही के लिए,
- पेट्रोल पंप, एल.पी.एस और तेल आदी कर्मचारियों के लिए,
- मेट्रो व रेलवे के कर्मचारियों के लिए आदि।
जानिए कोरोना वायरस के लक्षण, बचाव
उपरोक्त सूची में वर्णित लोग ही कोरोना ई-पास के लिए आवेदन कर सकते हैं और कोरोना ई-पास की सहायता से इस मुश्किल घड़ी में लोगो तक अपनी सेवाय़ें पहुंचाकर कोरोना को हराने में देश की मदद कर सकते हैं।
कोरोना ई-पास के लिए जरुरी कागजातों व जानकारीयों की सूची
हम अपने सभी पाठको और उपरोक्त सूची में वर्णित कोरोना योद्धाओं के लिए कागजातो की एक सूची यहां पर रख रहे हैं जिसके आधार पर ही कोरोना ई-पास के लिए आवेदन किया जा सकता हैं, कागजातों की सूची इस प्रकार हैं-
- जरुरी दस्तावेजो की सूची
जरुरी दस्तावेजो की सूची इस प्रकार हैं-
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए,
- यदि आवेदक के पास वाहन है तो उसका पंजीकरण सर्टिफिकेट होना चाहिए,
- यदि आवेदक गाड़ी लेकर जाना चाहते हैं तो आवेदक के पास लाईसेंस होना चाहिए,
- आवेदक की पास-पोर्ट के आकार की तस्वीर होनी चाहिए आदि।
- जरुरी जानकारीयों की सूची
जरुरी जानकारीयों की सूची इस प्रकार हैं-
- आवेदक का पूरा नाम,
- आवेदक के घर का पूरा पता,
- आवेदक के घर व जिला का नाम,
- आवेदक का पहचान पत्र,
- आवेदक का सक्रिय मोबाइल नंबर,
- आवेदक की गाड़ी का आर.सी बुक,
- यदि आवेदक संस्था में काम करता हैं तो संस्था का परिचय पत्र आदि।
उपरोक्त दस्तावेजो और जानकारीयों के आधार पर ही हमारे ये कोरोना योद्धा कोरोना ई-पास के लिए आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी जी की अपील: ये 7 काम करे Corona से बचाव के लिए
कोरोना ई-पास के लिए ऑनलाइन करें आवेदन
हम अपने सभी कोरोना योद्धाओँ के लिए उस प्रक्रिया का उल्लेख करने जा रहे हैं जिसके द्धारा वे सरलता से कोरोना ई-पास के लिए आवेदन कर सकतें हैं। इस प्रकार हैं ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया-
- सबसे पहले आपको उपर्युक्त सूची के अनुसार अपने राज्य के आधिकारिक लिंक पर जाना होगा,
- इसके बाद आवेदको को आवेदन फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरना होगा,
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद उसे सबमिट कर देना होगा।
अन्त, उपरोक्त प्रक्रिया के अनुसार आप सरलता से औऱ सहजता से कोरोना ई-पास के लिए आवेदन कर सकते हैं और कोरोना ई-पास की सहायता से कोरोना को हराने में मदद कर सकते हैं।
कोरोना ई-पास आवेदन के लिए जारी लिंको की राज्यवार सूची
भारत सरकार द्धारा जारी कोरोना ई-पास के लिए लिंको की राज्यवार सूची इस प्रकार हैं-