जानिए घर बैठे प्रधानमंत्री जन धन योजना खाता कैसे खोलें?

जन धन योजना खाता कैसे खोलें

जन धन योजना खाता कैसे खुलता है | प्रधानमंत्री जन धन योजना का खाता कैसा होता है/खुलेगा/चेक करें/खुलवाएं/खोलते हैं | Jan Dhan Khata Kaise Khole/Jata hai/Khulwaye/check kare

हम अपने इस लेख में आपको जन धन योजना खाता कैसे खोलें के बारे में पूरी जानकारी देगे ताकि आप सरलतापूर्वक जन-धन खाता खोल सके और इसका लाभ उठा सकें।

हम आपको अपने इस लेख में जन धन योजना खाता कैसे खोलेंने के लिए सभी जरुरी दस्तावेजो औऱ योग्यताओं के साथ साथ जन-धन खाता खोलने की दोनो विधियों को सभी चरणोंसहित आपके सामने रखेगे ताकि आप सरलतापूर्वक इस खाते को खोल सकें औऱ इसका लाभ ले सकें।

प्रधानमंत्री जन धन खाता कैसे खोलें

जन-धन खाता- संक्षिप्त परिचय

इस खाते की शुरुआत 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्धार की गई थी ताकि देश के सभी नागरिको को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ा-जा सकें। हर भारतवासी का खाता हो, इस उद्धेश्य को हासिल किया जा सकें व इसके तहत हर सरकारी आर्थिक सहायता को सीधे इनके खातो में जमा किया जा सकें जिससे पारदर्शिता आयेगी और जबावदेही भी तय होगी। आम-जन की पहचान हैं जन-धन खाता।

{PMJDY} Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana 2020

जन धन खाते से प्राप्त होने वाले लाभ

इस योजना से आपको कुछ बेहद महत्वपूर्ण लाभ प्राप्त होते हैं जिनकी सूची इस प्रकार हैं-

  1. भारत के हर आम-जन तक बैंकिंग व्यवस्था पहुचेंगी और इसका लाभ मिलेगा,
  2. इस खाते में कोई मिनिमम बैलेंस नहीं मैनटेन करना होगा,
  3. आपदा और विपदा की सूरत में इस खाते पर सीधा सरकार द्धारा आर्थिक सहायता दी जायेगी,
  4. सब्सिडी व अन्य योनजाओं का पैसा सीधा इसी खाते में भेजा जायेगा ताकि पारदर्शिता तय हो,
  5. इससे लाभार्थियों को बैंकिंग व्यवस्था की अन्य सुविधाये प्राप्त होगी आदि।

उपरोक्त लाभो की प्राप्ति जन धन खाता से हमारे हर आम जन को लाभ मिलेगा।

जनधन खाता योजना 2020: सभी गरीब महिलाओं को मिलेगें हर महिने 500 रूपये

जन धन खाता खुलवाने के लिएयोग्यता व कागजात

हम अपने पाठको को बताना चाहते है कि, जन धन खाता खुलवाने के लिए आपको कुछ योग्यता व कागजातो की जरुरत पड़ेगी जो कि, इस प्रकार हैं-

  1. योग्यतानुसार आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए,
  2. योग्यतानुसार आवेदक का किसी अन्य बैंक में खाता नहीं होना चाहिए,
  3. जन धन खाता खुलवाने के लिए न्यूनतम आयु 10 वर्ष तय की गई हैं जबकि अधिकतम आयु अभी अनिर्धारित हैं,
  4. कागजात के तौर पर आवेदक के पास आधार कार्ड होना, पहचान पत्र, पैन कार्ड व ड्राईविंग लाईसेंस होना चाहिए,
  5. आवेदक के पास सक्रिया मोबाइल नंबर होना चाहिए,
  6. आवेदक के पास पास-पोर्ट के आकार की तस्वीर होनी चाहिए आदि।

उपरोक्त योग्यताओँ और कागजातो की पूर्ति करने के बाद आप सरलता से जन घन में अपना खाता खुलवा सकते हैं।

{Form} Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana 2020

दो तरीको से खुलवाये जन-धन खाता

हम अपने पाठको को बताना चाहते हैं कि, वे दो तरीको से जन-धन खाता खुलवा सकते हैं जो कि, इस प्रकार हैं-

  1. बैंक से सम्पर्क करके

हमारे पाठक सरलता से अपने करीबी बैंक में जाकर जन-धन खाता खुलवा सकते हैं जिसके लिए उन्हें इन चरणों को करना होगा पूरा-

  • आवेदको को अपनी सभी कागजातो की असली और उसकी एक नकल लेकर बैंक में जाना होगा,
  • बैंक कर्मचारी से जन-धन खाते का आवेदन फॉर्म मांगे,
  • आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरे व मांगी गई सभी कागजातो की नकल संलग्न करें,
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को बैंक कर्मचारी के पास जमा करवा दे आदि।

उपरोक्त चऱणों को पूरा करने के बाद आप सरलतापूर्वक जन-धन खाता खुलवा सकते हैं।

  1. ऑनलाइन खोल सकते हैं जन-धन खाता

हमारे पाठकगण सरलता से और घर बैठे-बैठे ऑनलाइन माध्यम से जन-धन खाता खोल सकते हैं जिसके लिए उन्हें इन चरणों को करना होगा पूरा-

  • सबसे पहले आवेदको को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक इस प्रकार हैं – https://www.pmjdy.gov.in/,
  • इसके बाद आप हिन्दी या अग्रेजी भाषा का चयन करना होगा,
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लेना होगा,
  • इसके बाद आप आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरे व जरुरी दस्तावेज संलग्न करें
  • आवेदन फॉर्म को भरकर अपने नजदीकी बैंक में जमा करा दें।

अन्त, दोनो तरीको के उपरोक्त चऱणो को पूरा करने के बाद आप सरलतापूर्वक ऑनलाइन माध्मय से जन-धन खाता खोल सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं।

Pradhan Mantri Sarkari Yojana 2020 List

Leave a Comment