बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2024 | Bihar Ration Card List New List APL/BPL

बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2024

Bihar Ration Card New List 2024 | Bihar Ration card List District Wise 2024 | बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2024 | Bihar APL/BPL Ration Card New List 2024 | Bihar Ration Card List 2024

राशन कार्ड लिस्ट बिहार 2024: बिहार राज्य के आप सभी पाठको व आवेदको को अपने इस लेख की मदद से हम,  खाघ एंव उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार  द्धारा जारी किये गये राशन कार्ड लिस्ट बिहार 2024 के बारे में बताना चाहते है

ताकि आप सभी लिस्ट को आसानी से चेक व डाउनलोड कर सके और लिस्ट की मदद से घर बैठे – बैठे यह चेक कर सकें कि, आपका  राशन कार्ड बना या नहीं  और इसीलिए हम आपको पूरी  ऑनलाइन प्रक्रिया  के साथ एक – एक बात की जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप इस लिस्ट का पूरा  – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

Bihar Ration Card New List 2024

भारत सरकार द्वारा एक कार्ड जारी किया गया है, जिसमें गरीबों को बहुत कम कीमत पर राशन मिलता है, उन्हें अपना जीवन व्यतीत करने के लिए राशन कार्ड की आवश्यकता होती है, ताकि वे हर महीने बहुत कम कीमत पर राशन खरीद सकें, ताकि उनका जीवन आसानी से जा सके। जिनके पास पहले से ही एपीएल बीपीएल राशन कार्ड है उनके लिए राशन कार्ड एक तरह का पहचान पत्र है जिससे आप आसानी से अन्य दस्तावेज बना सकते हैं।

बिहार बीपीएल राशन कार्ड

बीपीएल राशन कार्ड उस परिवार को दिया जाता है जिस परिवार का सालाना आय 24000 से कम होता हो ये card लाल रंग का होता है

Read: बिहार फसल बीमा योजना

बिहार एपीएल राशन कार्ड

एपीएल राशन कार्ड ऐसे लोगों को दिया जाता है जिनका सालाना आय 24000 से ज्यादा तो हो लेकिन वह गरीब रेखा से भी ऊपर आते हैं उनका कार्ड नीले रंग का होता है जिससे वह आसानी से यह राशन कम दामों में खरीद सकते हैं

बिहार अंत्योदय योजना अन्नपूर्णा राशन कार्ड 

अंत्योदय अन्न योजना इस योजना के अंतर्गत जो बहुत ही गरीब होते हैं वह उनको यह लाभ मिलता है उनका कार्ड पीले रंग का होता है

अन्नपूर्णा राशन कार्ड यह उन लोगों के लिए है जो पेंशनभोगी हैं यानि जिनका घर पेंसिल से चलता है, जिसके कारण उन्हें यह कार्ड दिया जाता है ताकि वे हर महीने इस राशन को आसानी से खरीद सकें।

Read: Bihar Corona Tatkal Sahayata Yojana 

बिहार राशन कार्ड के लाभ

  • जैसे कि हम जानते हैं कि यह राशन कार्ड गरीबों के लिए होता है तो इस कारण इस कार्ड के द्वारा हम बहुत ही कम दामों में राशन खरीद सकते हैं
  • अपने जरूरी दस्तावेज बनाने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं
  • अगर हमको ड्राइविंग लाइसेंस बनाना हो तो हम उसका इस्तेमाल कर सकते हैं
  • अगर वोटर आईडी कार्ड बनवाना हो तो इसके द्वारा वह बहुत आसानी से बन जाएगा
  • बच्चों को छात्रवृत्ति भी इस कार्ड के द्वारा मिल सकती है तथा उनको नौकरी में भी यह काम आएगी टेलीफोन कलेक्शन अगर हम लेते हैं तो उसमें भी राशन कार्ड की आवश्यकता हमें पड़ेगी

Read: {Form} बिहार स्कॉलरशिप 

कैसे देखे  Bihar Ration Card List 

दोस्तों आपको बिहार राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको  इसकी  ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इस  प्रकार का एक पेज खुलेगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए आप यह पर भी क्लिक क्र सकते हैं
    http://epds.bihar.gov.in
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने बिहार के सभी ज़िलों की  लिस्ट खुल जायगी |
  • bihar-ration-card-2
  • अपंने ज़िले के नाम आगे अर्बन या रूरल लिंक पर क्लिक करे। अगर आप  शहर के क्षेत्र के हों।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने ज़िले के सभी ब्लॉक  खुलेंगे।
  • block-wise-bihar-ration-card-3
  • अब आपको अपना ब्लॉक  चुनना  होगा
  • ration card 4
  • अब आप अपने पंचायत अपने कसबे के पर क्लिक करे।
  • ration card 5
  • इसके बाद आपको अपना गाओ चुनना होगा
  • ration card 6
  • अब आपको अपने एरिया के सभी राशन की  दुकानों  की डिटेल  दिखेगी।
  • bihar-ration-card- 7
  • इसके बाद आपको उस क्षेत्र के सभी राशन कार्ड धारकों के नाम और राशन कार्ड संख्या दिखाई देगी |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका राशन कार्ड  खुलकर आ जायेगा जिसे आप आसानी से  डाउनलोड व प्रिंट  कर सकते है आदि।

Bihar Ped Lagao Paise Pao 2024 Yojana

Leave a Comment