Aadhar Card Me DOB Kaise Change Kare | आधार कार्ड में जन्म तिथि कैसे बदले

Aadhar Card me DOB Kaise Change Kare 2024

। आधार कार्ड में, जन्म तिथि कैसे सुधारे / बदले? ।। aadhar card me date of birth kaise change kare? ।। date of birth change in aadhar card documents? ।। how to change date of birth in aadhar card through online? ।। ऑनलाइन आधार कार्ड में, जन्म तिथि कैसे बदलें या सुधार करें? ।।

यदि आप भी Aadhar Card me DOB Kaise Change Kare की चिन्ता से परेशान हैं तो हम, बता दें कि, अब आप आसानी से अपने आधार कार्ड में, अपनी जन्म तिथि का सुधार आधार केंद्र से करवा सकते हैं या फिर खुद से Aadhar Self Service Update Portal की मदद से ऑनलाइन अपनी जन्म तिथि में, सुधार करके इसका पूरा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

UIDA ने, आधार कार्ड में, जन्म तिथि के सुधार के लिए दोनो विकल्प अर्थात् ऑनलाइन व ऑफलाइन शुरु कर दिया है जिसकी मदद से सिर्फ 50 रुपयो के शुल्क देकर हमारे आधार कार्डधारक आसानी से अपने – अपने आधार कार्ड में, अपनी जन्म तिथि का सुधार कर सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

हम, इस आर्टिकल में, आपको आधार कार्ड में, जन्म तिथि कैसे सुधारे / बदले?, date of birth change in aadhar card documents? व how to change date of birth in aadhar card through online? की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आप भी इस सुविधा का लाभ प्राप्त करके आधार कार्ड का पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

UIDAI की नई पहलऑनलाइन व ऑफलाइन आधार कार्ड में, जन्म तिथि सुधारे / ठीक करें।
पहल की शुरुआत किसने की?UIDAI ने।
पहल का केंद्रीय उद्धेश्यआधार कार्डधारको को जन्म तिथि सुधार से लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन सुविधा प्रदान करना ताकि वे आधार का पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।
इन्हें मिलेगा पहल का लाभसभी भारतवासी आधार कार्डधारको को इसका लाभ मिलेगा।
पहल के तहत जारी न्यू अपडेटअब आधार कार्ड में, जन्म तिथि को ऑनलाइन घर बैठे-बैठे Aadhar Self Service Update Portal की मदद से ठीक / सुधारा जा सकता है।
पहल के तहत ऑनलाइन व ऑफलाइन आधार कार्ड में, सुधार करवाने पर कितने रुपयो का शुल्क देना होगा?50 रुपयो का।
पहल के तहत जारी लिंक1.      ऑफिशियल वेबसाइट

2.      Aadhar Enrollment / Correction / Update Form आदि।

पहल के तहत जारी हेल्पलाइन नंबर / सम्पर्क सूत्र1947 ।

आधार कार्ड में, जन्म तिथि कैसे सुधारे / बदले?

आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था अर्थात् UIDAI ने, आधार कार्ड में, जन्म तिथियों की बहुतायत मात्रा में, गलती पाये जाने वल ’’ Aadhar Card me DOB Kaise Change ’’ करने की सुविधा आम नागरिको को लिए जारी कर दी है जिसके अनुसार सभी आधार कार्डधारक आसानी से अपने-अपने आधार केंद्रो पर जाकर सिर्फ 50 रुपयो का भुगतान करके अपने आधार कार्ड में, अपनी जन्म तिथि का सुधार करवा सकते हैं और इसका पूरा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

जानिए आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से कैसे लिंक करें?

UIDAI द्धारा जारी न्यू अपडेट के मुताबिक अब सभी आधार कार्डधारक Aadhar Self Service Update Portal की मदद से बिना आधार केंद्र गये घर बैठे – बैठे अपने आधार कार्ड में, अपनी जन्म तिथि का सुधार कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें 50 रुपयो की ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी।

Aadhar Card me DOB Kaise Change करने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?

यदि आप भी अपने आधार कार्ड में, अपनी जन्म तिथि में सुधार करवाना चाहते है तो उसके लिए आपको इनमें से किसी एक दस्तावेज की पूर्ति करनी होगी जैसे कि –

उपरोक्त दस्तावेजो में से किसी एक की पूर्ति करके आप आसानी से अपने आधार कार्ड में, अपना DOB ठीक कर सकते हैं।

Aadhar Card me DOB Kaise Change Kare?

आधार कार्ड में, अपनी जन्म-तिथि अर्थात् DOB में आप दो तरीको से सुधार कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया व जानकारी इस प्रकार से हैं-

Aadhar Card  Me DOB Kaise Badle 

  • अब आपको इस फॉर्म में, केवल अपना नाम, आधार नंबर और सही जन्म तिथि को भरना होगा,
  • इसके बाद आपको जन्म तिथि सुधार के लिए जरुरी किसी एक दस्तावेज को इसके साथ अटैच करना होगा और
  • अन्त में, आपको अपने किसी पास के आधार केंद्र पर जाना होगा जहां पर आपको कुल 50 रुपयो का शुल्क देना होगा और कर्मचारी आपके आवेदन फॉर्म के अनुसार आपकी जन्म तिथि में, सुधार कर देंगे और इसकी रसीद आपको दे दी जीयेगी।

उपरोक्त क्रियाओं के कुछ समय बाद ही आपके आधार कार्ड में, सही जन्म तिथि को अपडेट कर दिया जायेगा।

Aadhar Self Service Update Portal से आधार कार्ड में, जन्म तिथि कैसे सुधारे / बदले?

  • सभी आधार कार्डधारो को सबसे पहले UIDAI की Official Website को होम-पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा
  • यहां पर आपको Update Aadhar Option मिलेगा जो कि, इस प्रकार से होगा –
  • इसमें आपको Update Demographics Data Online का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने एक दूसरा पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • इस पेज पर आपको ’’ Proceed to Update Aadhar ’’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा और इसके बाद अब आपके सामने एक और पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार से होगा –
Aadhar Card Me DOB Kaise Change Kare 5
  • इस पेज पर आने के बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा और साथ ही साथ कैप्चा कोड को दर्ज करके ’’ Send OTP ’’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओ.टी.पी भेजा जायेगा,
  • इस OTP को दर्ज करने के बाद आपके सामने इसका मेन पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी सभी जन्म तिथि दर्ज करनी होगी,
  • मांगे जाने वाले दस्तावेजो में से किसी एक को स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  • इसके बाद आपको 50 रुपयो की फीस ऑनलाइन जमा करनी होगी,
  • अन्त में, आपको इसे सबमिट कर देना होगा औऱ इसकी रसीद सुरक्षित रख लेनी होगी।

उपरोक्त सभी क्रियाओं के कुछ समय बाद आपके आधार कार्ड में, सही जन्म तिथि को अपडेट कर दिया जायेगा।

इस प्रकार उपरोक्त दोनो चरणो के माध्यम से हमारे सभी आधार कार्डधारक आसानी से अपने आधार कार्ड में, अपनी जन्म तिथि को ठीक कर सकते हैं और आधार कार्ड का पूरा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment