Atmanirbhar Gujarat Sahay Yojana 2024 | Apply Online | Registration Form

Atmanirbhar Gujarat Yojana 2024

यदि आप भी गुजरात के रहने वाले एक बेरोजगार युवा है जो कि, ना केवल बेरोजगारी की मार झेल रहे  बल्कि अन्य समस्याओँ का सामना भी कर रहे है तो हमारा यह आर्टिकल केवल आपके लिए है जिसमें हम आपको विस्तार से गुजरात सरकार द्धारा जारी Atmanirbhar Gujarat Sahay Yojana 2024 को लांच किया है जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी हम आपको इस लेख में, उपलब्ध करवायेगे।

आपको बता दें कि, अपने इस महत्वाकांक्षी योजना की मदद से ना केवल गुजरात सरकार आधिकारीक तौर पर राज्य मे, बड़े पैमाने पर रुपयो का निवेश करेगी बल्कि बड़े स्तर पर रोजगार उत्पन्न किया जायेगे जिसकी मदद से ना केवल हमारे  युवाओ को रोजगार के सुनहरे अवसर प्राप्त होगे बल्कि उनका  सामाजिक व आर्थिक विकास भी सुनिश्चित किया जायेगा।

atmanirbhar gujarat sahay yojana

अन्त, इस लेख में, हम आपको विस्तार से पूरी योजना औऱ योजना के तहत प्राप्त होने वाले लाभों के बारे मे बतायेगे ताकि आप सभी इस योजना मे, आवेदन कर सके औऱ इस योजना का  लाभ प्राप्त कर सकें।

15 लाख  नई नौकरीयो का सृजन – Atmanirbhar Gujarat Yojana 2024?

ताजा मिली जानकारी के अनुसार, हम आपको बता देना चाहते है कि, गुजरात सरकार द्धारा Atmanirbhar Gujarat Yojana 2024 के तहत कुल 12 लाख करोड़ रुपयो का निवेश  किया जायेगा जिसकी मदद से राज्य स्तर पर कुल  15 लाख नई नौकरीयों  की उत्पत्ति की जायेगी जिससे ना केवल हमारे बेरोजगार युवाओं को रोजगार के सुनहरे अवसर प्राप्त होगे बल्कि उनका सामाजिक व आर्थिक विकास भी सुनिश्चित होगा।

Short Information

योजना का नामAtmanirbhar Gujarat Yojana
शुरू की गईसीएम भूपेंद्र पटेल जी के
आरंभ तिथि5 अक्टूबर 2022
लाभार्थीराज्य के लोग
उद्देश्यगुजरात को आत्मनिर्भर बनाना
सालसाल
राज्यगुजरात
आवेदन प्रक्रियाAvailable Soon
अधिकारिक वेबसाइटजल्द ही लांच की जाएगी

Atmanirbhar Gujarat Yojana 2024– लक्ष्य क्या है?

गुजरात सरकार ने, राज्य स्तर पर लगातार बढ़ती बेरोजगारी की समस्या औऱ युवाओं में, निराशा की भावना को समाप्त करके उनके भीतर उत्साह का संचार करने के लिए राज्य स्तर पर Atmanirbhar Gujarat Yojana 2023 को लांच करने का ऐलान किया है जिसका मौलिक लक्ष्य हैं राज्य की बिगड़ी हुई अर्थव्सवस्था को पुन पटरी पर लाकर अर्थव्यवस्था का विकास करना, राज्य में नये रोजगार उत्पन्न करना होगा, युवाओं को नये व अनेको रोजगारो के सुनहरे अवसर प्रदान  करना होगा औऱ अन्त पूरे राज्य का सतत व सर्वांगिन विकास को सुनिश्चित करना आदि।

गुजरात आत्मनिर्भर भारत योजना 2024– मौलिक लाभ व विशेषतायें क्या है?

  • Atmanirbhar Gujarat Yojana 2024 का लाभ गुजरात  राज्य के हमारे सभी आवेदको  प्रदान किया जायेगा ताकि उनका सामाजिक – आर्थिक विकास सुनिश्चित किया जायेगा,
  • योजना के तहत सभी MSME को कुल 10 सालो मे निश्चित पूंजी निवेश पर कुल 75 प्रतिशत का शुद्ध जी.एस.टी प्रदान किया जायेगा,
  • दूसरी तरफ हमारे सभी सूक्ष्म उद्योगो 35 लाख रुपयो की पूंजी सब्सिडी  प्रदान की जायेगी,
  • साथ ही साथ हम आपको बता देना चाहते है कि, राज्य के सभी MSME को अगले 7 सालो तक 35 लाख रुपयो की ब्याज सब्सिडी प्रदान की जायेगी,
  • योजना के तहत, राज्य के रोजगार सेक्टर मे कुल 12.50 लाख करोड़ रुपयो  का निवेश होगा जिससे कुल 15 लाख नये रोजगारो  की उत्पत्ति होगी,
  • राज्य के  सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार के बेहतर व अनेको विकल्पो की  प्राप्ति होगी,
  • राज्य की अर्थव्यवस्था का सतत विकास होगा और
  • आम जन जीवन के जीवन स्तर में सुधार होगा आदि।

आत्मनिर्भर भारत योजना 2024– सूक्ष्म उद्योगो व लघु उद्योगो को किन लाभों की प्राप्ति होगी?

Free Sewing Machine Scheme 2024 Gujarat

सूक्ष्म उद्योगो को प्राप्त होने वाले लाभों पर एक नजर

  • नेट एस.जी.एस.टी. रिइंबर्समेट (प्रतिपूर्ति) के तहत उद्योगों को स्थायी पूंजी निवेश का 75% तक, 10 वर्षों तक मिलेगा
  • एमएसएमई के लिए 7 वर्षों तक 35 लाख रुपए तक की वार्षिक ब्याज सब्सिडी
  • महिलाओं/युवाओं/दिव्यांग उद्यमियों के लिए अतिरिक्त इंसेंटिव्स
  • 10 वर्षों के लिए ईपीएफ रिइंबर्समेंट
  • 5 सालों के लिए बिजली शुल्क से छुटकारा
  • माइक्रो इंडस्ट्रीज के लिए 35 लाख रुपए तक की कैपिटल सब्सिडी आदि।

लघु उद्योगो को प्राप्त होने वाले लाभ

  • 10 सालों के लिए ईपीएफ रिइंबर्समेट
  • बड़े उद्योगों को स्थाई पूंजी निवेश पर 12 फीसदी कुल ब्याज सब्सिडी
  • नेट एसजीएसटी रिइंबर्समेंट के तहत उद्योगों को स्थाई पूंजी इमेज का 75 फीसदी  तक, 10 सालों तक प्राप्त होगा
  • विद्युत शुल्क से 5 सालों के लिए छुटकारा यानी उद्योगों को 5 सालों तक बिजली के बिल का भुगतान नहीं करना होगा आदि।

Atmanirbhar Gujarat Yojana 2024 Online Registration

गुजरात राज्य के हमारे वे सभी आवेदक जो कि, इस  कल्याणकारी व महत्वाकांक्षी  योजना में, आवेदन करना चाहते है उन्हें कुछ समय तक इंतजार करना होगा क्योंकि अभी केवल इस योजना की  घोषणा  मात्र की गई है औऱ हमें उम्मीद है कि, जल्द ही आवेदन प्रक्रिया को शुरु किया जायेगा जिसमें आवेदन करके आप सभी आवेदक इस योजना का पूरा  – पूरा लाभ प्राप्त कर पायेगे औऱ अपना सतत विकास सुनिश्चित कर  पायेगे।

Summary

आप सभी गुजरात के  पाठको व परिवारो को समर्पित इस लेख में, हमने आपको विस्तार से ना केवल Atmanirbhar Gujarat Sahay Yojana 2023 के बारे में बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से इस लेख में, Atmanirbhar Gujarat Sahay Yojana की सभी मूल विशेषताओं के बारे में बताया ताकि आप सभी इस योजना की पूरी जानकारी प्राप्त कर सके और तत्पश्चात योजना में, आवेदन करके इसका लाभ लेकर अपना सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित कर सकें।

Gujarat Suposhit Mata Swasth Bal Yojana 2024 

Leave a Comment