Digi Shakti Portal 2024: Student Login, Registration & UP Laptop PDF List

digi shakti portal student login

दोस्तों आज मैं आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताऊंगा कि कैसे आप digi shakti portal student login आसानी से कर सकते है और साथ साथ आपको यह भी बताऊंगा की आप digi shakti portal Student Login, Registration & UP Laptop PDF List के लिए कैसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है व इसके रजिस्ट्रेशन में किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। यह इसके लिए आपको यह लेख ध्यान से अंत तक पढ़ना होगा।

सरकार का लक्ष्य है कि, Digi Shakti Portal के तहत राज्य के कुल 1 करोड़ स्नातक व स्नातकोत्तर पास युवक – युवतियो को फ्री मे टैबलेट व स्मार्टफोन प्रदान करना ताकि उनका सामाजिक व आर्थिक विकास हो सके  व साथ ही साथ हम आपको बता दे कि, इस योजना के तहत राज्य के कुल 12.5 लाख विद्यार्थियो को इस योजना के तहत फ्री टैबलेट व स्मार्टफोन्स का वितरण किया जा चुका है जिससे आप सभी का डिजिटल विकास सुनिश्चित हुआ है।

आपको बता दें कि, इस योजना के तहत आप सभी को किसी भी प्रकार के ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि  इस योजना के तहत योग्य विद्यार्थियो का चयन आपके संस्था / महाविद्यालय स्वंय ही किया जायेगा।

digi shakti portal

अन्त, हम आपको इस लेख मे, योजना की पूरी जानकारी, लाभो की पूरी जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके औऱ अपना सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित कर सकें।

Short Details

योजना का नामUP Free Laptop Smart Phone Scheme
सरकारी पोर्टल का नामdigishakti up gov in New Portal .
राज्य का नामउत्तर प्रदेश
UP Digi Shakti Portal Registration सत्र2024
जारीकर्ता का नाममुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ
मिलने वाले लाभफ्री लैपटॉप, टेबलेट, स्मार्टफोन
फ्री लैपटॉप टेबलेट स्मार्टफोन कंपनियों के नामसैमसंग, एसर, लावा
आवेदन के प्रकारऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट लिंकयहां पर क्लिक करें

Digi Shakti Portal का लक्ष्य क्या है?

उत्तर प्रदेश सरकार ने, राज्य स्तर पर सभी स्नातक व स्नातकोत्तर पास करने वाले युवाओं के लिए बेहद कल्याणकारी योजना अर्थात् डिजि शक्ति पोर्टल को लांच किया गया है जिसका मौलिक लक्ष्य हैं राज्य के 1 करोड़  स्नातक व स्नातकोत्तर पास युवक – युवतियों को  फ्री टैबलेट व फ्री स्मार्टफोन प्रदान करना ताकि आप सभी का सतत व सर्वांगिंन विकास सुनिश्चित हो सके और आप एक बेहतर व डिजिटल जीवन जी सकें।

डीजी शक्ति पोर्टल–  लाभ व फायदे क्या है?

  • इस योजना की मदद से राज्य के सभी विधार्थियो को फ्री टैबलेट  व फ्री स्मार्टफोन प्रदान किया जायेगा,
  • हम आपको बता देना चाहते है कि, Digi Shakti Portal के तहत राज्य के सभी स्नातक व स्नातकोत्तर पास कुल 1 करोड़ युवाओं को फ्री टैबलेट व फ्री स्मार्टफोन प्रदान किया जायेगा ताकि  उनका डिजिटल विकास हो सकें,
  • योजना के तहत अब तक कुल 12.5 लाख विद्यार्थियो को फ्री टैबलेट व स्मार्ठफोन बांटा जा चुका है,
  • इसकी मदद से ना केवल हमारे युवाओं का डिजिटल विकास होगा बल्कि व अपने दैनिक जीवन से संबंधित कोई महत्वपूर्ण कार्यो को ऑनलाइन भी कर पायेगे,
  • आपका सामाजिक व आर्थिक विकास होगा,
  • इसकी मदद से आप ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर पायेगे औऱ
  • कुल मिलाकर अपना आत्मनिर्भर विकास सुनिश्चित कर पायेगे आदि।

Uttar Pradesh Government Scheme List

डिजी शक्ति पोर्टल – फ्री स्मार्टफोन के फीचर्स क्या होंगे?

आप सभी विद्यार्थियो को जो फ्री स्मार्टफोन मिलेगा उसमे आपको इन फीचर्स की प्राप्ति होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

Samsung – Smart PhonesModel: A03/A03s Specification: RAM 3GB, ROM 32GB, Octa Core Processor, 8MP Back Camera, 5MP Front Camera, 5000mAh Battery, Storage Capacity up to 1TB
Lava SmartphonesModel: LE000Z93P (Z3) Specifications: RAM 3GB, ROM 32GB, Quad core processor or above, 8MP back camera, 5MP front camera, 5000mAh battery, 16GB or more storage capacity

Digi Shakti Portal – फ्री टैबलेट मे क्या फीचर होंगे?

इस योजना के तहत आपको जो  फ्री टैबलेट प्रदान किया जायेगा जिसमे आपको यह विशेषतायें मिलेगी –

Samsung TabletsModel: A7 Lite LTE-T225 Specification: RAM 3GB, ROM 32GB, Octa Core Processor, 8MP Back Camera, 2MP Front Camera, 5100mAh Battery
Acer TabletsAcer Tablet: Model: Acer One 8 T4-82L Specification: RAM 2GB, ROM 32GB, Quad Core Processor, 8MP Back Camera, 2MP Front Camera, 5100mAh Battery
Lava TabletsModel: T81n Specification: RAM 2GB, ROM 32GB, Quad Core Processor, 8MP Back Camera, 5MP Front Camera, 5100mAh Battery

Digi Shakti Portal 2024 Online Registration 

राज्य के आप सभी इच्छुक विद्यार्थी जो कि, इस योजना मे, आवेदन करके  इसका लाभ  प्राप्त करना चाहते है तो  हम आपको बता दे कि, इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के आवेदन करने की आवश्यकता नही है क्योंकि इस योजना के तहत संबंधित विद्यालय या फिर संस्था द्धारा स्वंय ही योग्य विद्यार्थियो का चयन करके उन्हें लाभ प्रदान किया जायेगा  और इस प्रकार आप सभी का सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित हो सकें।

Digi Shakti Portal Student Login कैसे करें

  • Digi Shakti Portal Student Login करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • ऑफिसियल वेबसाइट के नीचे ही आपको आईआईडी यूपी पर क्लिक करना होगा। 
  • अब आपके सामने एक लॉगिन पेज खुलेगा इसमें आपको सबसे पहले User Type को सेलेक्ट करना होगा, यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कड़े डाल कर Sign In  पर क्लिक करना होगा। 
  • इस तरह आप Digi Shakti Portal Student लॉगिन कर सकते है।

Summary

आप सभी विद्यार्थियो के डिजिटल विकास को समर्पित इस लेख मे, हमने आपको विस्तारपूर्वक ना केवल Digi Shakti Portal के बारे मे बताया बल्कि इस योजना के तहत प्राप्त होने वाली अन्य कई प्रकार के  लाभों व विशेषताओं के बारे में भी बताया ताकि आप सभी इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सके और  अपना सतत व सर्वांगिन विकास कर सकें।

Mukhyamantri Awas Yojana UP List 2024

FAQs

How to digi shakti portal student login?

To digi shakti portal student login, First of all you have to visit the official website of Digi Shakti Portal. After that you can easily Login at digi portal.

What is the official website of Digi Shakti Portal?

The official website of Digi Shakti Portal is https://digishakti.up.gov.in/index.html

Leave a Comment