{Apply} Doodh Ganga Yojana 2024 Registration – दूध गंगा योजना

Doodh Ganga Yojana 2024 Registration

दूध गंगा योजना 2024 आवेदन/रजिस्ट्रेशन  | Himachal Pradesh (HP) Doodh Ganga Yojana 2024 Online Registration/Application Form/PDF Form 
| Doodh Ganga Yojana Online Apply 2024

यदि आप भी हिमाचल प्रदेश के रहने वाले है और दूध उत्पादन का कार्य करते है तो आपके लिए खुशखबरी है कि, हिमाचल प्रदेश की सरकार ने, आपके लिए बेहद कल्याणकारी व लाभकारी योजना का शुभाररम्भ किया गया ह जिसका नाम है Doodh Ganga Yojana 2024 Online Registration  जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल मे, प्रदान करेगे ताकि आप इस योजना मे आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने, राज्य के सभी किसानो व दुग्घ उत्पादन करने वाले किसानो का सामाजिक व आर्थिक विकास सुनिश्चित करने के लिए राज्य स्तर पर दुध गंगा योजना 2022 का शुभारम्भ कर दिया है जिसका मौलिक लक्ष्य है राज्य के सभी दूध उत्पादक व पशु – पालक किसानो  को  25 प्रतिशत की सब्सिडी के साथ 30 लाख रुपयो का लोन  प्रदान करना ताकि हमारे सभी किसान अपनी जरुरत पूरी कर सके और व्यापक स्तर पर दुग्ध उत्पादन करके ना केवल अपना सामाजिक – आर्थिक विकास बल्कि अपने राज्य के विकास भी योगदान दे सके औऱ यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य हैं।

अन्त, हमारी कोशिश रहेगी कि, आपको इस आर्टिकल की मदद से योजना की पूरी जानकारी प्रदान की जाये ताकि आप इस योजना का लाभ प्राप्त करके अपना सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित कर पायें।

Short Details

योजना का नामदूध गंगा योजना
शुरू की गईभारत सरकार के पशुपालन विभाग द्वारा
आरंभ वर्षसन् 2010
लाभार्थीदुग्ध उत्पादन उद्योग से जुड़े लोग
उद्देश्यऋण उपलब्ध करवाना
ऋण की राशि30 लाख रुपए तक
साल2024
राज्यहिमाचल प्रदेश
अधिकारिक वेबसाइटयहां पर क्लिक करें

मौलिक लक्ष्य क्या है?

हिमाचल प्रदेश सरकार ने, राज्य के सभी किसानो व दुग्घ उत्पादन करने वाले किसानो का सामाजिक व आर्थिक विकास सुनिश्चित करने के लिए राज्य स्तर पर दूध गंगा योजना 2024 का शुभारम्भ कर दिया है जिसका मौलिक लक्ष्य है राज्य के सभी दुग्ध उत्पादक व पशु – पालक किसानो  को  25 प्रतिशत की सब्सिडी के साथ 30 लाख रुपयो का लोन  प्रदान करना ताकि हमारे सभी किसान अपनी जरुरत पूरी कर सके और व्यापक स्तर पर दुग्ध उत्पादन करके ना केवल अपना सामाजिक – आर्थिक विकास बल्कि अपने राज्य के विकास भी योगदान दे सके औऱ यही इस योजना का मौलिक लक्ष्य हैं।

{रजिस्ट्रेशन} Himachal Pradesh Shagun Yojana 2024

लाभ व विशेषतायें?

  • हिमाचल प्रदेश राज्य के सभी दुग्ध उत्पादको को इस कल्याणकारी योजना का लाभ प्रदान करके उनका सामाजिक व आर्थिक विकास सुनिश्चि किया जायेगा,
  • स्वंय सहायता समूहो को इस योजना के तहत 50 प्रतिशत ब्याज राशि की छूट पर ही 30 लाख  रुपयो का लोन प्रदान किया जाता हैं,
  • योजना के तहत राज्य के सभी दूध उत्पादक संगठनो को बडे संगठनो मे बदला जायेगा ताकि किसानो का सतत विकास हो सकें,
  • आपको बता दें कि, Doodh Ganga Yojana 2024 के तहत दूध उत्पादन करने वाले सभी किसानो व दुग्ध उत्पादको को राज्य सरकार द्धारा 30  लाख रुपयो का लोन प्रदान किया जायेगा,
  • यदि आप अनुसूचित जाति / जनजाति या फिर सामान्य श्रेणी  के है तो आपको इस  30 लाख रुपयो की लोन राशि पर 25 प्रतिशत  की छूट दी जायेगी,
  • साथ ही साथ आपको बता दें कि, योजना के अन्तर्गत किसानो द्धारा देसी गाय या भैंस खऱीदने पर 20 प्रतिशत की अतिरिक्त सब्सिडी दी जायेगी,
  • वहीं दूसरी तरफ जर्सी गाय या भैंस खरीदने पर   10 प्रतिशत की अतिरिक्त सब्सिडी प्रदान की जायेगी,
  • राज्य मे व्यापक स्तर पर दुग्ध उत्पादन होगा जिससे पूरे राज्य का सतत और किसानो का सर्वांगिन विकास सुनिश्चित होगा आदि।

कितने रुपयो का मिलेगा ऋण?

  1. योजना के तहत 2 से लेकर 10 दुधारु पशुओं के लिए 5 लाख रुपयो का ऋण  प्रदान किया जायेगा,
  2. वहीं 5 से लेकर 20 बछड़ा पालन हेतु आपको 4 लाख 80 हजार  रुपयो का ऋण प्रदान किया जायेगा,
  3. यदि आप दुधारु गायो के संबंधित वर्मी कम्पोस्ट शुरु करते है तो आपको  20 हजार रुपयो का ऋण  प्रदान किया जायेगा,
  4. दूध दोहने की सभी प्रकार की मशीनो की खरीद हेतु कुल 18  लाख रुपयो का ऋण प्रदान किया जायेगा,
  5. दूध से देशी उत्पादको को बनाने वाली इकाईयो की स्थापना हेतु 12 लाख रुपयो का ऋण  प्रदान किया जायेगा,
  6. दूध उत्पादो की ढुलाई व कोल चैन सुविधा हेतु 24 लाख रुपयो का ऋण प्रदान किया जायेगा और
  7. दूध बेचने हेतु बूथ निर्माण के लिए 56 हजार रुपयो का ऋण प्रदान किया जायेगा आदि।

आवेदन हेतु क्या योग्यता चाहिए?

  1. सभी आवेदक, हिमाचल प्रदेश राज्य के मूल निवासी होने चाहिए व
  2. आवेदको की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए आदि।

Doodh Ganga Yojana 2024 Online Registration

  1. Doodh Ganga Yojana 2024 Registration में, रजिस्ट्रैशन या फिर ऑनलाइन आवेदन  करने के लिए सबसे पहले आप सभी  दुग्ध उत्पादको  को इसकी  आधिकारीक वेबसाइट  के होम – पेज पर आना होगा,
  2. होम – पेज पर आने के बाद आपको योजनाओं  का सेक्शन मिलेगा,
  3. इसी सेक्शन मे, आपको दुध गंगा योजना  का विकल्प मिलेगा जिस पर  आपको क्लिक करना होगा,
  4. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको योजना की सारी जानकारी प्राप्त होगी औऱ
  5. अन्त में, जल्द ही आवेदन प्रक्रिया  को शुरु किया  जायेगा जिसके बाद आप सभी इस योजना मे आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर पायेगे और अपना सतत विकास कर पायेगे आदि।

Summary

इस प्रकार हमने अपने सभी हिमाचल प्रदेश राज्य  के किसानो व दुग्ध उत्पादको को विस्तार से Doodh Ganga Yojana 2024 Registration के बारे में बताया ताकि आप सभी इस योजना से जुड़ सकें औऱ इस योजना का लाभ लेकर  अपना सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित कर सकें और यही हमारे इस आर्टिकल का लक्ष्य है।

Himcare Scheme Himachal Pradesh 2024

Leave a Comment