Himcare Scheme Himachal Pradesh 2023 – हिम केयर योजना

Him Care Scheme 2023

हिम केयर योजना 2023 ।। health smart card online apply? ।। himcare scheme in Hindi? ।। him care card kaise banaye? ।। हिम केयर योजना 20323 ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें? ।। Himcare Scheme Himachal Pradesh 

मोदी सरकार से प्रेरणा व प्रोत्साहन ग्रहण करते हुए हिमाचल प्रदेश की सरकार ने, राज्य स्तर पर Himcare Scheme Himachal Pradesh 2023 । हिम केयर योजना 2023 का शुभारम्भ कर दिया है जिसके तहत राज्य के सभी परिवारो के कुल 5 सदस्यो को 5,00,000 रुपयो का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है और 5 से अधिक सदस्य होने पर अलग से पंजीकरण करवाने पर उन्हें भी योजना का लाभ प्रदान किया जाता है।

Himcare Scheme Himachal Pradesh 2022

हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि इस योजना के तहत एक ई-कार्ड जारी किया जाता है, जिसकी सहायता से हमारे लाभार्थी किसी भी अस्पताल में मुफ्त इलाज करा सकते हैं और जिसका पूरा खर्च सरकार द्वारा सीधे बैंक खाते में जमा किया जाएगा। अस्पताल की। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि राज्य के सभी गरीब, सामाजिक-आर्थिक रूप से कमजोर और असहाय लोगों को छोटी-छोटी बीमारियों के कारण अपनी जान न गंवानी पड़े और वे एक स्वस्थ और सफल जीवन जी सकें, यही इस योजना का मूल लक्ष्य है।

अन्त, हम, इस लेख मे, आपको Him Care Scheme 2023 ।। हिम केयर योजना 2023 ।। health smart card online apply? ।। himcare scheme in hindi? ।। him care card kaise banaye? ।। हिम केयर योजना 2023 – ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें? की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि आपि सभी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

Short Details

हिमाचल प्रदेश सरकार की नई योजनाHim Care Scheme 2023
योजना की शुरुआत किसने की?1 जनवरी, 2019 को हिमाचल प्रदेश सरकार द्धारा की गई।
योजना का केंद्रीय उद्धेश्यराज्य के सभी नागरिको का स्वास्थ्य विकास करना और उज्जवल भविष्य का निर्माण करना।
इन्हें मिलेगा योजना का लाभराज्य के सभी योग्य लाभार्थी परिवारो के 5 सदस्यो को लाभ मिलेगा।
योजना के तहत प्रीमियम राशि क्या होगी?365 से लेकर 1,000 रुपय।
योजना के तहत क्या लाभ मिलेगा?5,00,000 रुपयो का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जायेगा।

Him Care Scheme 2023 व इसका लक्ष्य क्या है?

हम, अपने सभी पाठको व हिमाचलवासियो को प्रमुखता से बताना चाहते है कि, हिमाचल सरकार द्धारा आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर ही 1 जनवरी, 2019 को Him Care Scheme 2023 का शुभारम्भ किया गया है जिसके तहत राज्य के सभी परिवारो के कुल 5 सदस्यो को 5,00,000 रुपयो का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है और 5 से अधिक सदस्य होने पर अलग से पंजीकरण करवाने पर उन्हें भी योजना का लाभ प्रदान किया जाता है।

हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि इस योजना के तहत एक ई-कार्ड जारी किया जाता है, जिसकी सहायता से हमारे लाभार्थी किसी भी अस्पताल में मुफ्त इलाज करा सकते हैं और जिसका पूरा खर्च सरकार द्वारा सीधे बैंक खाते में जमा किया जाएगा। अस्पताल की। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि राज्य के सभी गरीब, सामाजिक-आर्थिक रूप से कमजोर और असहाय लोगों को छोटी-छोटी बीमारियों के कारण अपनी जान न गंवानी पड़े और वे एक स्वस्थ और सफल जीवन जी सकें, यही इस योजना का मूल लक्ष्य है।

Him Care Scheme 2023 – किन महिनो मे होगा आवेदन व रिन्यू?

हमारे सभी हिमाचलवासी हर साल जनवरी से लेकर मार्च के बीच हिम केयर योजना 2023, आवेदन कर सकते है और वे अपना रिन्यू कभी भी करवाकर इस योजना का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है।

इस योजना की क्या प्रगति हुई है इस को लेकर कुछ नये आकंड़े जारी किये गये है जो कि, इस प्रकार से हैं-

जिले का नामलाभार्थियों की संख्याक्लेम राशि
बिलासपुर8,987Rs 7.28 crore
चंबा5,922Rs 5.34 crore
हमीरपुर14,554Rs 9.21 crore
कांगड़ा35,430Rs 34.95 crore
किन्नौर1,541Rs 1.89 crore
कुल्लू12,382Rs 8.48 crore
लाहौल स्पीति391Rs 34 lakh
मंडी19,639Rs 18.29 crore
शिमला13,266Rs 19.86 crore
सिरमौर13,756Rs 9.45 crore
सोलन13,433Rs 10.50 crore
ऊना9,684Rs 5.79 crore
पिग्मेर, चंडीगढ़2,172Rs 12.57 crore

उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको योजना के साथ – साथ इसके लक्ष्यो व न्यू अपडेट्स के बारे में, भी बताया ताकि आप इस योजना का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सके।

Read: हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना  

हिम केयर योजना 2023 – मौलिक लाभ क्या है?

यहां पर हम, आपको विशेष तौर पर हिम केयर योजना 2023 के उल्लेखनीय कुछ मौलिक लाभो के बारे में, बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं-

  1. पूरे हिमाचल प्रदेश का स्वास्थ्य सशक्तिकरण किया जायेगा,
  2. हिम केयर योजना 2021 का शुभारम्भ हिमाचल प्रदेश सरकार द्धारा किया गया है जो कि, आय़ुष्मान भारत योजना से बिलकुल स्वतंत्र है,
  3. हम, आपको बता दे कि, हिम केयर योजना 2021 के सभी लाभार्थियो को कुल 5,00,000 रुपयो का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है,
  4. इस योजना का सबसे बड़ा लाभ ये है कि, इस योजना का लाभ परिवार का केवल एक सदस्य नहीं बल्कि 5 सदस्य प्राप्त कर सकते है और यदि परिवार में, 5 से अधिक सदस्य है तो वे अलग से अपना पंजीकरण करवाकर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है,
  5. हमारे हिमाचलवासी इस योजना का लाभ लेकर कभी भी कहीं भी अपना स्वास्थ्य उपचार करवा सकें इसके लिए ई-कार्ड जारी किया जाता है जिसकी मदद से लाभार्थी अपना उपचार नि-शुल्क करवा सकते है,
  6. हिम केयर योजना 2021 के तहत लाभार्थी के उपचार में, जितना भी खर्च आता है उसका भुगतान सरकार द्धारा सीधा अस्पताल के बैंक खाते में, किया जाता है,
  7. योजना का लाभ सभी को मिलें और किसी को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए एक मजबूत व उच्च स्तरीय आई.टी सिस्टम का निर्माण किया गया है,
  8. हमारे सभी हिमाचलवासी हर साल जनवरी से लेकर मार्च के बीच हिम केयर योजना 2023 में, आवेदन कर सकते है और वे अपना रिन्यू कभी भी करवाकर इस योजना का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है आदि।

उपरोक्त सभी मौलिक लाभ इस योजना के तहत हमारे आवेदको को प्रदान किया जाता है जिससे उनका सतत स्वास्थ्य विकास होता है।

Him Care Scheme 2023 – क्या होगी प्रीमियम राशि?

हम, अपने सभी पाठको के साथ – साथ हिमाचल प्रदेश के आवेदको को इस योजना के तहत जारी प्रीमियम राशि की तालिका के बारे में, बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं-

Him Care Scheme 1

हिम केयर योजना 2023 – क्या योग्यता व पात्रतायें चाहिए?

योजना में आवेदन करने के लिए हमारे सभी हिमाचलवासियो को कुछ मौलिक दस्तावेजो व पात्रताओं की जरुरत होगी जैसे कि –

  1. हिम केयर योजना 2023 के अनुसार, आवेदक अनिवार्य तौर पर हिमाचल प्रदेश का निवासी होना चाहिए,
  2. इस योजना का लाभ लेने के लिए जरुरी है कि, आप आय़ुष्मान भारत योजना के लाभार्थी ना हो और
  3. आप अनिवार्य तौर पर कमजोर वर्ग से संबंधित होने चाहिए आदि।

हिम केयर योजना 2023 – अनिवार्य दस्तावेजो कौन-कौन से है?

हम, आपको हिम केयर योजना 2023 में, आवेदन करने के लिए कुछ मौलिक दस्तावेजो की जानकारी प्रदान करने के लिए एक तालिका प्रस्तुत करना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं-

उपरोक्त दस्तावेजो व पात्रताओं की पूर्ति के बाद हमारे सभी हिमाचलवासी इस कल्याणकारी योजना मे, आवेदन कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

Read: {1100} मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन नंबर

Him Care Scheme 2023 – महत्वपूर्ण लिंक्स क्या है?

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स हम, आपके सामने प्रस्तुत करना चाहते है जिनकी मदद से आप इस योजना का लाभ आसानी से प्राप्त कर पाये  जैसे कि –

  1. आधिकारीक वेबसाइट का लिंक – क्लिक करें,
  2. अपना बैलेंस चेक करने का लिंक – क्लिक करें,
  3. हॉस्पिटल्स की लिस्ट देखने का लिंक – क्लिक करें,
  4. अपने हेल्थ कार्ड को रिन्यू करवाने का लिंक – क्लिक करें,
  5. रिन्यू का स्टेट्स देखने का लिंक – क्लिक करें,
  6. परिवार के अन्य सदस्यो को जोड़ने का लिंक – क्लिक करें,
  7. हिम कार्ड डाउनलोड करने का लिंक – क्लिक करें,
  8. हिम केयर के तहत जारी पैकेज का पी.डी.एफ लिंक – क्लिक करें,
  9. हिम केयर इंनरोलमेंट का स्टेट्स लिंक – क्लिक करें आदि।

हिम केयर योजना 20223 – ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें?

हिमाचल प्रदेश के हमारे सभी नागरिक बेहद आसानी से इस कल्याणकारी योजना में, आवेदन कर सकते है जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं-

  • सभी हिमाचलवासियो को सबसे पहले हिम केयर योजना 2023 के तहत जारी ऑफिशियल वेबसाइट के होम – पर आना होगा जिसके लिए आपको इस लिंक – https://www.hpsbys.in/ पर क्लिक करना होगा जो कि, कुछ इस प्रकार का होगा-
  • यहां पर आपको ’’ HIM CARE ENROLLMENT ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • अब आपके सामने एक छोटा सा रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको भरना होगा जिसके बाद आपको पोर्टल में, लॉगिन करने के लिए लॉगिन आई.डी व पासवर्ड मिल जायेगा,
  • इसके बाद आपको पोर्टल में, लॉगिन करना होगा जिसके लिए आपको इस लिंक – https://app.hpsbys.in/ पर क्लिक करना होगा,
  • अब आपके सामने योजना के तहत जारी आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको सही से भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  • अन्त मे, आपको इसे सबमिट कर देन होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी।

उपरोक्त सभी चरणो को पूरा करने के बाद हमारे सभी हिमाचलवासी इस कल्याणकारी व स्वास्थ्यवर्धक योजना मे आवेदन कर सकते है और योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

हिम केयर योजना 2022 – सम्पर्क सूत्र क्या है?

  • हेल्पलाइन नंबर- 0177-2629802, 8091773886
  • कार्ड स्वीकृति हेतु जारी नंबर- 9599156981, 9312046444
  • Pre – Auth and claims- 9311407574
  • नीति- 7307834131
  • Email Id- technicalquerieshpsbys@gmail.com

हमारे सभी आवेदक व लाभार्थी उपरोक्त सम्पर्क विवरणो पर सम्पर्क करके योजना का पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment