[edistrict up gov in] eDistrict UP Login (Income, Birth, Death & Self Declaration) Certificate Download

edistrict up 2024:

edistrict.up.gov.in 2024 | e district up login| ई डिस्ट्रिक्ट यूपी आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड |eDistrict UP Income, Birth & Death Certificate Download/Helpline Number/self declaration form/password rest | स्वप्रमाणित घोषणा पत्र/ swa pramanit ghoshna patra up pdf download

हम यूपी में रहने वाले हो या और कही हमे अपना कोई भी कार्य करवाने के लिए अपने जरूरी दस्तावेज चाहिए होते हैं। और यदि किसी के पास अपने सभी जानकारी दस्तावेज नहीं हो तो उन्हें यह फिक्र रहती है कि यह सभी दस्तावेज कहां और कितने दिनों में बनवाए जाएंगे। तो हम आपको यह बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य में प्रमाण पत्र आवेदन एवं सत्यापन आदि के सभी कार्य E District Portal के माध्यम से कर पाएंगे। और यह सभी कार्य आप CSC Login पर जाकर कर सकते हैं।

अब आप यह सोच रहे होंगे कि ई डिस्टिक पोर्टल क्या है? और इस पोर्टल पर सीएससी लॉगइन किस प्रकार कर पाएंगे। तो हम आपको यह बता दे कि आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है। क्योंकि आज हम अपने इस आर्टिकल में eDistrict UP से संबंधित सभी जानकारी (यूपी आय प्रमाण पत्र/यूपी जन्म प्रमाण पत्र/ यूपी मृत्यु प्रमाण पत्र/up mrityu praman patra download/up janam praman patra download/up aay praman patra download) और इसकी सेवाओं के बारे में सभी जानकारी प्रदान करेंगे। जिसके लिए आपको हमारा यह आर्टिकल ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा।

edistrict up 2023

यदि आप प्रमाणपत्रों की  स्थिति की जांच करना चाहते हैं और ई डिस्ट्रिक्ट यूपी पोर्टल पर इन सब से जुड़े अन्य कई कार्य करना चाहते हैं तो आप लॉगिन करके कर सकते हैं। और आप यह कैसे करेंगे इसके बारे में हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताएंगे।

Brief Details of eDistrict UP 2024

Organization Name eDistrict UP 2024
Services eDistrict UP Login/Income/Birth/Death Certificate Download/Helpline Number/self declaration form/password rest
ModeOnline
State UP (Uttar Pradesh)
Official Website https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/ | https://crsorgi.gov.in/web/index.php/auth/login

E District Portal क्या है?

हम यूपी में रहने वाले हो या और कही हमे अपना कोई भी कार्य करवाने के लिए अपने जरूरी दस्तावेज चाहिए होते हैं। और यदि किसी के पास अपने सभी जानकारी दस्तावेज नहीं हो तो उन्हें यह फिक्र रहती है कि यह सभी दस्तावेज कहां और कितने दिनों में बनवाए जाएंगे। तो हम आपको यह बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य में प्रमाण पत्र आवेदन एवं सत्यापन आदि के सभी कार्य eDistrict UP के माध्यम से कर पाएंगे। और यह सभी कार्य आप CSC Login पर जाकर कर सकते हैं।

अब आप यह सोच रहे होंगे कि ई डिस्टिक पोर्टल क्या है? और इस पोर्टल पर सीएससी लॉगइन किस प्रकार कर पाएंगे। तो हम आपको यह बता दे कि आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है। क्योंकि आज हम अपने इस आर्टिकल में eDistrict UP से संबंधित सभी जानकारी और इसकी सेवाओं के बारे में सभी जानकारी प्रदान करेंगे। जिसके लिए आपको हमारा यह आर्टिकल ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़ना होगा।

आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी
  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सभासद या ग्राम प्रधान द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र
  • स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
  • पहचान पत्र

जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दस्तावेज की सूची

  • आय प्रमाण पत्र
  • ग्राम प्रधान द्वारा एक लिखित दस्तावेज
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी
  • परिवार रजिस्टर की फोटो कॉपी
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो

निवास प्रमाण पत्र के लिए दस्तावेज

  • वोटर आईडी कार्ड
  • दो फोटो
  • पानी का बिल
  • बिजली का बिल
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट

e district up login कैसे करें

  • e district up income certificate download या Login करने के लिए सबसे पहले आपको e district ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
    आधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपको eDistrict login के बटन पर क्लिक करना होगा।
e district up income certificate download
  • Note:- [यदि आप पोर्टल पर पहली बार आये है तो आपको पहले पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा जिससे आपको Username और password मिल जायेगा।। पोर्टल पर रजिस्टर कैसे करे इसके लिए हमने एक पूरा आर्टिकल तैयार कर रखा है इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें >>>e district up portal पर रजिस्टर कैसे करें<<<<
  • लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको CSC/eDistrict User को सेलेक्ट करना है। इसके अब आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके कैप्चा कोड डालकर Submit के बटन पर क्लिक करना है।
  • इस तरह आप पोर्टल पर लॉगिन हो जायेगे

e district up income certificate download कैसे करें?

  • e district up income certificate download (up aay praman patra) करने के लिए पहले official website पर लॉगिन करें
e district up income certificate download
  • अब लॉगिन करने के बाद आपको “Status/Ack. Receipt” में जाकर “Status Tracking” पर क्लिक करना है।
e district up income certificate download in hindi
  • अब आपको अपनी आवेदन संख्या दर्ज करनी होगी।
e district up income certificate 3
  • अब आपके सामने आवेदन पत्र की स्थिति आ जाएगी जिस आप आसनी से चेक कर सकते है और e district up income certificate download करने के लिए आपको “आवेदन पत्र देखने के लिए क्लिक करे” पर क्लिक करना होगा।
e district up income certificate download kaise karen
  • अब आपका e district up income certificate download हो जायेगा।

e district UP Birth Certificate डाउनलोड कैसे करें?

  • e district up birth certificate download करने के लिए पहले (eNagarSewa (Urban Local Bodies) की official website पर जाना होगा।
    अब आपको होम पेज पर ही Citizen Services में जाकर Birth/Death Registration पर क्लिक करना है।
e district up birth certificate download
  • अब आपके सामने जो पेज खुला है इसमें आपको अपनी city और date को दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने जो पेज खुला है इसमें आपको अपनी city और date को दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने Birth सर्टिफिकेट की लिस्ट खुल जाएगी। इसमें आपको अपने नाम पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही पीडीएफ पर क्लिक करेंगे तो आपका birth certificate डाउनलोड हो जायेगा।

eDistrict UP Self Declaration Form PDF डाउनलोड कैसे करें?

  • e district up self declaration form/swa pramanit ghoshna patra up pdf download डाउनलोड करने के लिए पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको होम पेज को थोड़ा स्क्रॉल डाउन करके Important Download में जाकर “Self Declaration Format” पर क्लिक करना है।
e district up self declaration form
  • अब जैसे ही Self Declaration Format के लिंक पर क्लिक करोगे तो आपका Self Declaration पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड हो जायेगा।
स्वप्रमाणित घोषणा पत्र

Download UP Self Declaration PDF Form Here

eDistrict UP Death Certificate DownloadRegister कैसे करें?

  • eDistrict UP Death Certificate Download करने के लिए पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यदि आप पोर्टल पर लॉगिन कर चुके है तो आपको username और password डालना है और अगर आप पोर्टल पर पहली बार आये है तो आपको पहले username और पासवर्ड बनाना है। username और password बनाने के लिए आपको General Public Signup पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने signup का पूरा फॉर्म खुल जायेगा इसमें आपको पूछी गयी सभी जानकारी को दर्ज करना है। और Register के बटन पर क्लिक करना है।

  • जैसे ही आप रेजिस्टर पर क्लिक करेंगे तो आपके यूजर नाम और पासवर्ड बन जायेगा। आप आपको पोर्टल में लॉगिन करना होगा।
  • अब आपको Death Certificate पर क्लिक करना होगा।
e district up death certificate
  • अब आपके सामने Death Certificate का फॉर्म खुला जायेगा इसमें आपको पूछी गयी सभी जानकारी को दर्ज करना होगा। और Search के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने सर्टिफिकेट लिस्ट खुल जाएगी इसमें आपको अपने नाम के आगे View पर क्लिक करना है।
up mrityu praman patra download
  • जैसे ही आप view पर क्लिक करेंगे तो, death सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा।
up mrityu praman patra download pdf

e district UP Password Reset

  • e district UP Password Reset करने के लिए आपको आपको आधिकारिक पोर्टल पर आना होगा।
  • इसमें बाद आपको user login सेक्शन में जाकर “Forgot Password” पर क्लिक करना होगा।
e district up password reset
  • अब आप अपना username और email डाल कर अपना पासवर्ड reset कर सकते है।

e district UP Helpline Number:

e district UP हेल्पलाइन नंबर 0522-2304706 है। इस नंबर पर आप अपनी समस्या का समाधान पूछ सकते है।

UP eDistrict Application Status चेक करना

  • यूपी ई डिस्ट्रिक्ट एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए आपको https://edistrict.up.gov.in पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने ई डिस्ट्रिक्ट उत्तर प्रदेश पोर्टल का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
  • इसके बाद होम पेज पर मौजूद आवेदन की स्थिति के लिंग पर क्लिक कर दे।
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक स्टेटस ट्रैकिंग फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • इसमें आप अपना एप्लीकेशन नंबर डाल दें। और सर्च बटन पर क्लिक कर दें। और यूपी ई डिस्ट्रिक्ट एप्लीकेशन स्टेटस देखें।
  • इस प्रकार आप आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र के आवेदन की स्थिति की जांच कर पाएंगे।

Check More Related Links

FAQs

How to e district UP Login Online?

First of all you have to visit the official website of e district. Now enter your user name and password and click on Login button.

How to download e district up income certificate?

To download e district up income certificate, first of all visit the official website. After that click on Status/Ack. Receipt>>>Status Tracking option, then enter your application number to download e district up income certificate.

How to e district up birth certificate download?

To download eDistrict UP Birth Certificate, visit the official website of UP E District. Then click on Citizen Services >>>Birth/Death Registration and download your UP Birth Certificate.

Leave a Comment