[Registration] UP Laptop Yojana 2024 | यूपी लैपटॉप योजना 2024 रजिस्ट्रेशन डेट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UP Laptop Yojana 2024 Registration Date

yogi laptop yojana online registration 2024 Form | up laptop yojana apply application online/registration kaise kare/Last date/  | यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन | Uttar Pradesh UP free laptop yojana ka registration kab se hoga | Up Laptop Scheme In Hindi | यूपी लैपटॉप योजना 2024 रजिस्ट्रेशन डेट

दोस्तों आज हम आपको  के बारे में जानकारी देने जा रहे है। उत्तर प्रदेश सरकार के द्धारा राज्य के सामाजिक व आर्थिक तौर पर कमजोर लेकिन मेधावी विद्यार्थियों के सतत व सर्वांगिन शैक्षणिक विकास के लिए आधिकारीक तौर पर upcmo.up.nic.in laptop 2024 Registration  को जारी करते हुए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है जिसके लिए हमारे सभी आवेदक, इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

हमारे प्रधान मंत्री मोदी जी ने देश के सभी इच्छुक छात्र और छात्राएं के लिए यूपी फ्री लैपटॉप योजना रजिस्ट्रेशन UP Free Laptop Yojana 2024 Registration का शुभांरभ किया है। हमारे सभी इच्छुक छात्र ऑफिसियल  वेबसाइट का उपयोग करके अंतिम तिथि से पहले पीएम मोदी मुफ्त लैपटॉप योजना 2024 पंजीकरण फॉर्म जमा कर सकते हैं। आप इस लेख में आप Yogi Laptop Yojana Online Registration Form  चयन सूची, पात्रता, दस्तावेज आदि की जांच कर सकते हैं। और इस पेज के माध्यम से आप इसका ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है।

Short Details of upcmo.up.nic.in Laptop 2024

UP Laptop Yojana 2022 Online Registration

उत्तर प्रदेश सरकार ने, राज्य स्तर पर आधिकारीक तौर पर UP Free Laptop Yojana 2022/upcmo.up.nic.in Laptop 2024 का शुभारम्भ कर दिया है जिसके तहत राज्य के सभी 10वीं व 12वीं कक्षा में, 60 से लेकर 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप प्रदान किया जायेगा ताकि उनका किताबी ज्ञान के साथ ही साथ डिजिटल सशक्तिकरण भी हो सकें जिसके लिए आपको इस योजना में, ऑनलाइन आवेदन करना होगा और जिसकी पूरी प्रक्रिया हम, अपने इस आर्टिकल में, प्रदान करेंगे ताकि हमारे सभी विद्यार्थी जल्द से जल्द इस योजना में, आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

इस योजना के तहत प्राप्त होने वाले सभी लाभ इस प्रकार से हैं –

  • राज्य के सामाजिक व आर्थिक तौर पर कमजोर लेकिन मेधावी विद्यार्थियो को उनके सतत व सर्वांगिन शैक्षणिक सशक्तिकरण के लिए फ्री लैपटॉप प्रदान किया जायेगा,
  • इस योजना के तहत प्रदान किये जाने वाले लैपटॉप से विद्यार्थी का डिजिटल विकास होगा,
  • सभी विद्यार्थियो को लैपटॉप, इन्टरनेट व अन्य चीजों की जानकारी प्राप्त होगी,
  • वे इस लैपटॉप की मदद से अपने दैनिक जीवन के कई प्रकार के कार्यों को आसानी से कर पायेंगे और
  • साथ ही साथ इस योजना की मदद से हमारे सभी आवेदक विदयार्थियों के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण होगा आदि।

उपरोक्त सभी लाभों की प्राप्ति इस योजना के तहत हमारे युवाओं को होगी जिससे ना केवल उनका शैक्षणिक विकास होगा बल्कि उनक सामाजिक व आर्थिक विकास भी होगा।

UP Free Laptop Yojana 2022

यूपी लैपटॉप योजना के लिए क्या योग्यता चाहिए? 

  • इस योजना के माध्यम से 10th एवं 12th  कक्षा में न्यूनतम 65% अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को Free Laptop सरकारी की ओर से दिया जायेगा।
  • विद्यार्थी द्धारा हाईस्कूल या फिर इंटरमीडियेट में, सर्वोच्च प्रदर्शन करते हुए उन्हें बेहतर अंक प्राप्त होने चाहिए,
  • आवेदक विद्यार्थी, अनिवार्य तौर पर उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए,
  • आवेदक के पास इस योजना के तहत मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों की उपलब्धता होनी चाहिए आदि।

CLICK HERE>>>यूपी फ्री लैपटॉप योजना लिस्ट यहाँ चेक करें

यूपी लैपटॉप योजना आवेदन  हेतु किन दस्तावेजों की जरुरत होगी?

  • आवेदक, विद्यार्थी का हाईस्कूल या फिर इंटरमीडियेट की मार्कशीट,
  • विद्यार्थी का आधार कार्ड,
  • मूल निवास प्रमाण पत्र,
  • विद्यार्थी के नाम का बचत बैंक खाता पासबुक,
  • चालू मोबाइल नंबर और
  • आवेदक विद्यार्थी की पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

यूपी फ्री लैपटॉप योजना रजिस्ट्रेशन

  • यूपी फ्री लैपटॉप योजना में आवेदन के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
UP Laptop Scheme 2022
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको ’’ up free laptop yojana 2024’’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपको यहां पर Apply Now के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • अब आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको बेहद ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  • अन्त में, आपको अपने इस आवेदन फॉर्म को सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके समबिट कर देना होगा और इसकी रसीद को प्राप्त कर लेना होगा आदि।

यूपी फ्री लैपटॉप योजना ऑनलाइन आवेदन करने की जिलेवार सूची

 जिले का नाम Applying Link 
 बहराइचApply Here
 बलियाApply Here
 बलरामपुरApply Here
 बांदाApply Here
 बाराबंकीApply Here
 बरेलीApply Here
 बस्तीApply Here
 बहादोहीApply Here
 बिजनौरApply Here
 बदायूंApply Here
 बुलंदशहरApply Here
 चंदौलीApply Here
 चित्रकूटApply Here
 देवरियाApply Here
 एटाApply Here
 इटावाApply Here
 कानपुर देहातApply Here
 कानपुर नगरApply Here
 काशीराम नगरApply Here
 कौशांबीApply Here
 कुशीनगरApply Here
 लखीमपुर खीरी Apply Here
 ललितपुर Apply Here
 लखनऊ Apply Here
 महाराजगंजApply Here
 महोबाApply Here
 मणिपुरीApply Here
 मथुराApply Here
 माऊApply Here
 मेरठApply Here
 मिर्जापुरApply Here
 मुरादाबादApply Here
 मुजफ्फरनगरApply Here
 पीलीभीतApply Here
 प्रतापगढ़Apply Here
 प्रयागराजApply Here
 रायबरेलीApply Here
 रामपुरApply Here
 सहारनपुरApply Here
 संभलApply Here
 संत कबीर नगरApply Here
 शाहजहांपुरApply Here
 शामलीApply Here
 श्रावस्तीApply Here
 सिद्धार्थनगरApply Here
 सीतापुरApply Here
 सोनभद्रआApply Here
 सुल्तानपुरApply Here
 उन्नावApply Here
 वाराणसीApply Here
 आगराApply Here
 अलीगढ़Apply Here
 अंबेडकर नगरApply Here
 अमेठीApply Here
 अमरोहाApply Here
 औरैयाApply Here
 आजमगढ़Apply Here
 बागपतApply Here
 फैजाबादApply Here
 फर्रुखाबादApply Here
 फतेहपुरApply Here
 फिरोजाबादApply Here
 गौतम बुध नगरApply Here
 गाजियाबादApply Here
 गाजीपुरApply Here
 गोंडाApply Here
 गोरखपुरApply Here
 हमीरपुरApply Here
 हापुरApply Here
 हरदोईApply Here
 हाथरसApply Here
 जलाऊंApply Here
 जौनपुरApply Here
 झांसीApply Here
 कन्नौजApply Here

UP Free Laptop Yojana 2023 Online Registration Last Date

हम, उत्तर प्रदेश के सभी विद्यार्थियों को बताना चाहते है कि, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्धारा अभी तक UP Laptop Scheme  के तहत आवेदन प्रक्रिया को शुरु नहीं किया गया है लेकिन ताज़ा सूत्रो के मुताबिक जल्द ही राज्य सरकार इस योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया को शुरु कर सकती है जिसके बाद आप सभी इस योजना में, आवेदन करके इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है और जैसे ही, इस योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया को शुरु किया जाता है हम, तुरन्त आपको सूचना देंगे ताकि आप इस योजना में, जल्द से जल्द आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

[आवेदन] UP Ahilyabai Nishulk Shiksha Yojana 2024

FAQs

यूपी लैपटॉप योजना 2024 रजिस्ट्रेशन डेट क्या है?

UP Free Laptop Yojana 2024 Registration Date को अभी जारी नहीं किया है। रजिस्ट्रेशन डेट के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता है।

UP Free Laptop Yojana 2024 Registration की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

यूपी लैपटॉप योजना 2024 रजिस्ट्रेशन की आधिकारिक वेबसाइट https://up.nic.in/ or https://upcmo.up.nic.in/ है।

Leave a Comment