eGram Swaraj Portal Login, Download ई-ग्राम स्वराज पोर्टल

eGram Swaraj Portal 2023-2024

मोदी सरकार द्धारा जारी इस E-Gram Swaraj Portal 2024 मदद से कई तरह के मौलिक बदलाव किये जायेगे जैसे कि – ग्राम पंचायतो का डिजिटलीकरण किया जायेगा, सभी पंचायतो का बहिखाता सिंगल विंडो पोर्टल पर अप टू डेट किया जायेगा, ग्रामवासी बिना की दौड़ – धूप के अपने पंचायतो की गतिविधियों पर नजर बनाये रख सकेंगे और साथ ही साथ ग्राम पंचायतो की मदद से पूरे ग्राम का सर्वांगिन व प्रासंगिक विकास तय किया जायेगा।

अन्त, हम, अपने सभी पाठको व ग्रामवासियो को अपने इस लेख में e gram swaraj app download, E-Gram Swaraj Portal 2024 और साथ ही साथ ई – ग्राम पोर्टल 2023– लॉगिन कैसे करें व पेमेंट्स का स्टेट्स कैसे डाउनलोड करें? की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि हमारे सभी ग्रामवासी आसानी से ई – ग्राम पोर्टल की मदद से अपने ग्राम पंचायत की जानकारी प्राप्त कर सकें और अपना, अपने पंचायत का और अपने ग्राम के विकास में, पूरा योगदान दे सकें।

ई-ग्राम स्वराज पोर्टल

योजना का नामई-ग्राम स्वराज पोर्टल।
योजना के पहलकर्ताभारत सरकार।
योजना का मौलिक उद्धेश्यपंचायतो के सभी क्रियाकलापो को पारदर्शी व उत्तरदायी बनाना।
योजना के लाभार्थीभारत के ग्रामीण व शहरी दोनो निवासी।
योजना के केद्रीय बिंदुपंचायतो की हर गतिविधि को ऑनलाइन उपलब्ध करवाकर उनका सतत विकास करना।
योजना की शुरुआत कब हुई24 अप्रैल, 2020  को।
योजना की शुरुआत किसने कीप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें।

ई-ग्राम स्वराज पोर्टल

शासन की सबसे मूल ईकाइ अर्थात् eGram swaraj portal की सम्पूर्ण विकास के लिए भारत सरकार ने, ’’ ई-ग्राम स्वराज पोर्टल ’’ की शुरुआत कर दी हैं जिसके तहत हमारे सभी शहरी व ग्रामीण पंचायतो के सभी क्रियाकलापो व तमाम जानकारीयो को ऑनलाइन उपलब्ध करवाया जायेगा ताकि पंचायतो में, पारदर्शिता का समावेश हो और साथ ही साथ हमारे सभी ग्रामवासियो व शहरीवासियो को भी उनके पंचायतो द्धारा जारी गतिविधियों की पूरी जानकारी मिलती रहें। इस योजना का व्यापक व जन-जन तक पहुंचाने के लिए एक मोबाइल एप्प भी जारी किया गया हैं जिसे हमारे सभी पाठकगण आसानी से डाउनलोड करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

ई-ग्राम स्वराज पोर्टल – फायदें

इस ई – eGram swaraj portal से मिलने वाले फायदो की सूची इस प्रकार से हैं-

  • इस पोर्टल के माध्यम से ग्राम पंचायतो के क्रियाकलापो को सुव्यवस्थित बनाया जायेगा,
  • इस पोर्टल की मदद से हमारे सभी ग्रामवासी पंचायत की हर गतिविधि पर नजर रख पायेगे,
  • इस पोर्टल के तहत जारी मोबाइल एप्प से इस योजना को व्यापकता मिलेगी,
  • सरपंचो, पंचो, पंचायतो का संचित विवरण, वित्त वीरान, परी सम्पत्ति का विवरण, पंचायत विकास योजना मिशन व अन्त्योदय आदि जैसी मूलभुत क्रियाओ की जानकारी प्राप्त होगी,
  • इस पोर्टल के माध्यम से डेटा एंट्री के पूरे कार्य को तर्कसंगत बनाया जायेगा,
  • इस पोर्टल की मदद से पंचायत के समस्त क्रिया-कलाप, गतिविधियां, योजना निर्माण व बजट आंवटन आदी पर पैनी नजर रखी जा सकेगी आदि।

उपरोक्त सभी फायदें इस पोर्टल से हमें,प्राप्त होगें जिससे सही मायनो में, ग्राम-स्वराज की स्थापना होगी।

ई-ग्राम स्वराज पोर्टल – कौन-कौन से होंगे बदलाव

इस पोर्टल की मदद से कुछ मूलभूत बदलाव होंगे जिनकी सूची इस प्रकार से हैं-

  • इस पोर्टल की मदद से ग्राम पंचायतो का डिजिटलीकरण किया जायेगा,
  • पंचायतो का पूरा लेखा-जोखा रखने के लिए एक सिंगल – सेन्टर के माध्यम से ये पोर्टल काम करेगा,
  • लोगो को भाग-दौड करने की जरुरत नहीं होगी क्योंकि एक ही जगह पर उन्हें पंचायतो की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो जायेगी,
  • इस पोर्टल के तहत पूरी पचांयती व्यवस्था को पारदर्शी व उत्तरदायी बनाया जायेगा,
  • इस पोर्टल का मौलिक लक्ष्य हैं विकेंद्रिकृत योजना, प्रगति रिपोर्टिंग व कार्य आधारीत लेखांकन को पारदर्शी व उत्तरदायी बनाया जायेगा आदि।

उपरोक्त सभी बदलाव इस पोर्टल की मदद से आयेगे।

ई-ग्राम स्वराज पोर्टल –  ऑनलाइन डाउनलोड करें मोबाइन एप्प

  • हमारे सभी ग्रामवासी आसानी से इसका मोबाइल एप्प डाउनलोड कर सकते हैं जिसकी पूरी प्रक्रिया इस प्रकार से हैं-
  • अपने स्मार्ट फोन के प्ले-स्टोर में, जाइए,
  • खोज पट्टी में, ’’ ई ग्राम स्वराज एप्प ’’ को लिखकर खोजना होगा जिसके बाद आप इसे डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं,
  • आप यदि सीधे इस पेज पर पहुंचना चाहते हैं तो आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं- https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.in.unified,
  • उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा-
  • इसके बाद आपको इसे इंस्टॉल करना होगा।

उपरोक्त सभी चरणो को पूरा करने के बाद हमारे सभी ग्रामवासी इस एप्प को आसानी से डाउऩलोड करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

ई-ग्राम स्वराज पोर्टल – सभी तरह की रिपोर्ट्स देखें

हमारे सभी ग्रामवासी इस पोर्टल की मदद से जारी सभी तरह की रिपोर्ट्स को आसानी से ऑनलाइन देख सकते हैं जिसके लिए आपको इस लिंक – https://egramswaraj.gov.in/welcome.do पर क्लिक करके इसके होम-पेज पर आना होगा जहां आप स्क्रीन के नीचे जाते हैं तो आपको ’’ रिपोर्ट्स ’’ का विकल्प मिलता हैं जिसमें, आपको सभी रिपोर्ट्स को देखने की सुविधा मिलती हैं जो कि, इस प्रकार से हैं-

यहां पर आपको जिन चीजो की रिपोर्ट्स मिलती हैं उसकी सूची इस प्रकार से हैं-

  1. एनलिटिकल रिपोर्ट्स,
  2. पंचायत प्रोफाइल,
  3. प्लानिंग रिपोर्ट्स,
  4. अकाऊंटिग रिपोर्ट्स और
  5. पी.एफ.एम.एस रिपोर्ट्स आदि।

आप इन सभी रिपोर्ट्स को यहां पर आसानी से देख सकते हैं।

ई-ग्राम स्वराज पोर्टल – सम्पर्क स्रोत

हमारे सभी ग्रामीणवासी इन नंबरो पर सम्पर्क करके अधिक जानकारी या फिर अपनी किसी भी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं जो कि, इस प्रकार से हैं-

इस पोर्टल का मौलिक लक्ष्य क्या हैं?

इस पोर्टल का मौलिक लक्ष्य हैं ग्रामीण व शहरी पंचायतो की समस्त गतिविधियो में, पारदर्शिता लाकर उन्हें जबावदेह बनाना।

इस पोर्टल का मौलिक लक्ष्य क्या हैं?

जबाव – इस पोर्टल का मौलिक लक्ष्य हैं ग्रामीण व शहरी पंचायतो की समस्त गतिविधियो में, पारदर्शिता लाकर उन्हें जबावदेह बनाना।

इस पोर्टल का लाभ किन्हे मिलेगा?

इस पोर्टल का लाभ ग्रामीण व शहरी दोनो को मिलेगा।

इस योजना के तहत मोबाइन एप्प जारी किया गया हैं?

जी हां, इसके तहत मोबाइल एप्प जारी किया गया हैं जिसे आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment