ESM Daughters Yojana 2022 | Online Registration

ESM Daughters Yojana

ESM Daughters Yojana 2022 | How to apply ESM Daughters Yojana  | Qualification | Required Document | Apply Online  | Online Registration

केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्धारा केंद्र सरकार के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर पर ESM Daughters Yojana 2022 का शुभारम्भ किया गया है जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल मे प्रदान करेगे ताकि आप सभी इस योजना मे, आवेदन कर सके औऱ इस योजना का लाभ प्राप्त करके अपना सतत व सर्वांगिन विकास कर सकें।

आपको बता दें कि, इस योजना के तहत भारतीय Kendriya Sainik Board सेना के वीर गति को प्राप्त हो चुके अधिकारीयो की विधवा पत्नियो व उनकी बेटियो को कुल 50,000 रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी ताकि सभी विधवा माताओं व बेटियो का सामाजिक – आर्थिक विकास किया जा सकें, उन्हें बेहतर व सुरक्षित जीवन प्रदान किया जा सके औऱ कुल मिलाकर उनका सम्मान किया जा सकें।

इस प्रकार, हमारा प्रयास रहेगा कि, इस आर्टिकल की मदद से हम आप सभी को पूरी जानकारी प्रदान करे ताकि आप सभी इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

ESM daughter yojana -MRTBA

Short Details 

योजना का नाम ESM Daughters Yojana
आरम्भ की गई केंद्रीय सैनिक बोर्ड द्वारा
वर्ष 2022
लाभार्थी ESM, ESM की विधवा, उसकी अनाथ बेटी, नौसेना, वायु सेना में हवलदार एवं उसकी समकक्ष की पोस्ट तक की बेटियां
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
उद्देश्य शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभ वित्तीय सहायता
श्रेणी केंद्रीय सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइट यहां पर क्लिक करें

Delhi Widow Daughter Marriage Scheme 

ESM Daughters Yojana – लक्ष्य

भारतीय सेना के हमारे सभी अधिकारीयो व कर्मचारीयो को जो कि, देश की सेवा करते हुए वीर गति को प्राप्त होते है उनकी विधवा पत्नियो व बेटियो के लिए सतत विकास के लिए केंद्र सरकार द्धारा राष्ट्रीय स्तर पर ESM Daughters Yojana को लांच किया है जिसका मौलिक लक्ष्य ना केवल उन्हें 50,000 रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान करना है बल्कि उन्हें एक बेहतर जीवन स्तर प्रदान करना है ताकि हमारी सभी विधवा माताओं व उनके बेटियो का  उज्जवल भविष्य निर्माण हो सकें।

 लाभ व विशेषताय

  • केंद्र सरकार द्धारा जारी इस कल्याणकारी योजना का लाभ भारतीय वायु सेना मे अधिकारीयो की विधवा पत्नियो व उनकी बेटियो को उनके सतत विकास के लिए प्रदान किया जायेगा,
  • पहले इस योजना के तहत कुल 16,000 रुपयो  का आर्थिक लाभ प्रदान किया जाता था,
  • कुछ समय बाद ही केंद्र सरकार ने, इस लाभार्थी राशि को 50,000  रुपय किया ताकि आप सभी विधवा माताओं व बहनो और आपकी बेटियो का सतत तौर पर आर्थिक विकास को सुनिश्चित किया जा सकें,
  • इस योजना की मदद से आपका सामाजिक व आर्थिक विकास किया जायेगा,
  • आपको बेहतर व स्वाभिमानयुक्त जीवन स्तर प्रदान किया जायेगा औऱ
  • अन्त मे, आपके उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जायेगा आदि।

ESM Daughters Yojana – क्या योग्यता चाहिए?

  • आवेदक, भारत के मूल निवासी होने चाहिए,
  • योजना के तहत विवाहित महिला के दुर्भाग्यवश विधवा होने के 180 दिनो के भीतर ही भीतर आवेदन करना होगा,
  • विधवा माताओं व बहनो की बेटियो की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए आदि।

ESM Daughters Yojana – जरुरी दस्तावेज?

  • आवेदिका का विवाह प्रमाण पत्र,
  • विधवा प्रमाण पत्र,
  • पैन कार्ड,
  • बैंक खाता पासबुक
  • राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्धार किसी भी अन्य सरकार योजना या सेवा का लाभार्थी ना होने का शपथ पत्र,
  • आय प्रमाण पत्र,
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • चालू मोबाइल नंबर औऱ
  • पासपोर्ट साइज फोटग्राफ आदि।

How to Apply Online in ESM Daughters Yojana?

  • ESM Daughters Yojana में, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी  आधिकारीक वेबसाइट  के होम – पेज पर आना होगा,
  • होम – पेज पर आने के बाद आप आवेदन करें  का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,

esm daughter youjana regisration

  • क्लिक करन के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म  खुलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,

esm daudhter yojana

  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा और  सबमिट  के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको इसकी रसीद मिल जायेगी,

esm daughter yojana 1

  • अब आपके आवेदन का सत्यापन किया जायेगा औऱ
  • अन्त मे, सत्यापन प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद आपको इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा आदि।

हमारी सभी विधवा माताओं व बहनो को बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा  प्रदान करने के लिए  केंद्रिय सैनिक बोर्ड  द्धारा राज्य स्तर पर ESM Daughters Yojana 2022 को लांच किया है जिसकी पूरी जानकारी हमने आपको इस  आर्टिकल मे, प्रदान की ताकि  आप सभी इस योजना मे, आवेदन कर सके औऱ इसका लाभ लेकर अपना सतत व सर्वांगिन विकास सुनिश्चित हो सकें।

CBSE Single Girl Child Scholarship 

Leave a Comment