गौरा देवी कन्या धन योजना 2023 Last Date, Online Registration

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2023

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2023/Application Form PDF 2023/Registration

गौरा देवी कन्या धन योजना 2023 (Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2023) उत्तराखंड को आधिकारीक तौर पर लांच कर दिया है जिसके तहत राज्य के हमारी सभी बालिकाओँ का शैक्षणिक सशक्तिकरण करके उनका सतत सामाजिक – आर्थिक विकास किया जायेगा।

आपको बता दें कि इस कल्याणकारी योजना के तहत न केवल हमारी लड़कियों का शैक्षिक विकास किया जाएगा, बल्कि राज्य में बालिकाओं के सतत विकास के लिए 51,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.

अंत में, इस लेख में, हम आपको योजना के साथ-साथ आवेदन प्रक्रिया और पात्रता के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे, ताकि आप सभी इस योजना में आवेदन कर सकें और योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

Short Details

उत्तराखंड सरकार की नई योजनाGaura Devi Kanya Dhan Yojana 2023 Registration
गौरा देवी कन्या धन योजना की शुरुआत कब हुई उत्तराखंड सरकार द्धारा, गौरा देवी कन्या धन योजना की शुरुआत जनवरी, 2018 में हुई।
योजना का केंद्रीय उद्धेश्यराज्य की बालिकाओं को शिक्षित करके उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण करना।
इन्हें मिलेगा योजना का लाभराज्य के सभी बालिकाओं को इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा।
योजना के तहत क्या लाभ मिलेगा?राज्य की सभी बालिकाओं को कुल 51,000 रुपयो की वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी।

गौरा देवी कन्या धन योजना 2023 – क्या है व इसका लक्ष्य क्या है?

उत्तराखंड सरकार द्धारा इस कल्याणकारी योजना अर्थात् गौरा देवी कन्या धन योजना 2022 को विशेषकर राज्य की बालिकाओं के सामाजिक – आर्थिक विकास के साथ – साथ शैक्षणिक सशक्तिकरण के लिए जारी किया गया है जिसके तहत प्रत्येक लाभार्थी बालिका को कुल 51,000 रुपयो की वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी ताकि उनका सतत शैक्षणिक विकास के साथ – साथ उज्जवल भविष्य का निर्माण हो सकें।

गौरा देवी कन्या धन योजना 2023 – मौलिक लक्ष्य क्या है?

  • राज्य में, बालिकाओं का संरक्षण करना,
  • बालिकाओं के प्रति होने वाले भेदभावो को समाप्त करना,
  • बालिकाओं को शिक्षित करके उनका उज्जवल भविष्य बनाना,
  • बालिकाओं का सतत व सर्वोदयी विकास करना आदि।

उपरोक्त बिंदुओं की मदद से हमने आपको योजना व इसके लक्ष्यो की पूरी जानकारी प्रदान की ताकि आप सभी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

उत्तराखंड रोजगार दाता योजना

आर्थिक लाभ का ब्लू – प्रिंट

लड़की के जन्म के समय पर5000 / – रुपये
1 साल की उम्र पूरी करने के बाद5000 / – रुपये
स्कूल से 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद5000 / – रुपये
स्कूल से 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद5000 / – रुपये
स्कूल से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद5000 / – रुपये
डिप्लोमा या स्नातक स्तर की समाप्ति10,000 / – रुपये
लड़की के विवाह के समय16,000 / – रुपये
सरकार द्वारा दी जाने वाली कुल राशि51,000 / – रुपये

उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना 2023– जिलो के तहत प्राप्त आवेदनो की सूची

प्राप्त आवेदनो की जानकारी

जिले का नामकुल प्राप्त आवेदनकुल स्वीकृत आवेदनकुल लाभान्वित आवेदन
Almora348929441858
Bageshwar13141260410
Chamoli173515421086
Champawat14301243530
Dehradun306625581626
Hardwar25242298822
Nainital347730912657
Pauri Garhwal18891528383
Pithoragarh20851861497
Rudraprayag14021169877
Tehri Garhwal30282464393
Udham Singh Nagar527845623614
Uttarkashi215316701668

श्रेणी व अनुदान राशि क्या है?

हम, आपको इस योजना के तहत अलग – अलग श्रेणियो के अनुसार प्राप्त आवेदनो की जानकारी के साथ – साथ अनुदान राशि के बारे मे, बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं-

श्रेणी का नामकुल प्राप्त आवेदनकुल स्वीकृत आवेदनकुल लाभान्वित आवेदन
एस सी758161222366
एस टी19201674723
सामान्य एंव ओबीसी233691611610078
 

 

श्रेणी का नाम

 

 

कुल वितरित राशि

एस सी118300000
एस टी36150000
सामान्य एंव ओबीसी503900000
     

आवेदन हेतु क्या – क्या चाहिए?

इस योजना में, आवेदन करने लिए आपको कुछ दस्तावेजो व पात्रताओं की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं-

दस्तावेजो की सूची

  • ग्राम्य विकास विभाग द्धारा जारी बी.पी.एल कार्ड की सत्यापित प्रति होनी चाहिए,
  • यदि बी.पी.एल श्रेणी द्धारा निर्धारित आयु से अधिक आयु हो तो सक्षम राजस्व अधिकारी द्धारा आयु प्रमाण पत्र,
  • सक्षम अधिकारी द्धारा अनुसूचित जाति / जनजाति हेतु जाति प्रमाण पत्र,
  • परिवार रजिस्टर की फोटोकॉपी,
  • हाईस्कूल कक्षा की मार्कशीट की नकल,
  • ग्राम प्रधान / वार्ड द्धारा जारी अविवाहित प्रमाण पत्र,
  • बैंक पासबुक की नकल,
  • राशन कार्ड व पहचान पत्र की नकल,
  • स्कूल द्धारा जारी दाखिला प्रमाण पत्र,
  • ताजा नवीन पास पोर्ट के आकार की तस्वीर और
  • मोबाइल नंबर व ई-मेल आई.डी आदि।

[portal] e-District Uttarakhand

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Application Form PDF 2023 – पात्रता

  • आप, उत्तराखंड के स्थायी मूल निवासी होने चाहिए,
  • आवेदक, कम से कम 12वीं कक्षा पास होना चाहिए,
  • Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Application Form PDF 2023 के तहत आवेदनकर्ता अनुसूचित जाति / जनजाति का होना चाहिए,
  • यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से आते है तो आपकी सालाना आय 15,976 रुपय होनी चाहिए और यदि आप शहरी क्षेत्र से आते है तो आपकी वार्षिक आय 21,206 रुपय होने चाहिए,
  • आवेदक की आयु 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए और
  • आवेदक, अविवाहित होने के साथ – साथ राज्य द्धारा मान्यता प्राप्त विघालय में, अध्ययनरत होनी चाहिए आदि।

उपरोक्त सभी दस्तावेजो व पात्रताओं की पूर्ति के बाद हमारे सभी आवेदक इस योजना में, आवेदन कर सकते है और योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2023- Online Registration

  • उत्तराखंड की हमारी सभी मेधावी छात्राओं को सबसे पहले Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के तहत जारी ऑफिशियल वेबसाइट के होम – पेज पर आने के लिए इस लिंक – http://escholarship.uk.gov.in/frmGauradeviDefault.aspx पर क्लिक करना होगा जो कि, कुछ इस प्रकार का होगा-
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको अपनी कम्प्यूटर स्क्रीन को थोड़ा नीचे सक्रॉल करना होगा जहां पर आपको ’’ आवेदन पत्र ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा या फिर आप सीधे इस लिंक – http://escholarship.uk.gov.in/Docs/Application_form_GDKDY_Swd.pdf पर क्लिक करके भी आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है
  • अब आपको इस आवेदन फॉर्म को सही से व सावधानी से भरना होगा,
  • जिन – जिन दस्तावेजो की मांग की जायेगी उन्हें इस आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा और
  • अन्त में, यदि आप किसी स्कूल में, पढ़ती है तो आपको इसे अपने स्कूल के प्रधानाचार्य अर्थात् प्रिंसिपल के पास जमा करवाना होगा या फिर किसी अन्य माध्मय से पढ़ती है तो आपके इसे अपने नजदीकी मजिस्ट्रेट के पास जमा करना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी।

उपरोक्त सभी चरणो को पूरा करने के बाद हमारी सभी मेधावी छात्रायें इस कल्याणकारी व शैक्षणिक शक्तिकरण को समर्पित योजना मे, आवेदन करके योजना पूरा – लाभ प्राप्त कर सकती है।

 उत्तराखंड श्रमिक पंजीकरण

उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना 2023 – आवेदन की स्थिति कैसे देखें?

  • सभी आवेदको को सबसे पहले उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना की आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर इस लिंक – http://escholarship.uk.gov.in/frmGauradeviDefault.aspx पर क्लिक करके जाना होगा,
  • इसके बाद आपके सामने इसका होम – पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • यहां पर आपको ’’ आवेदन की वर्तमान स्थिति जानें ’’ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने एक दूसरा पेज खुलेगा जैसे कि –
  • यहां पर आपको सबसे पहले अपने जिले का चयन करना होगा, ब्लॉक का चयन करना होगा, स्कूल का चयन करना होगा, अपनी आवेदन संख्या को दर्ज करना होगा और अन्त में, आपको कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा और
  • अन्त में, आपको ’’ खोजें ’’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपके आवेदन की वर्तमान स्थिति बता दी जायेगी।

उपरोक्त सभी चरणो को पूरा करने के बाद आप सभी अपने आवेदन की वर्तमान स्थिति को देख व जान सकते है।

गौरा देवी कन्या धन योजना 2023 सम्पर्क करें

उपरोक्त सम्पर्क विवरणो पर सम्पर्क करके हमारे सभी आवेदक योनजा की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है और इस योजना का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है।

Leave a Comment