[Registration] मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना 2023 | Ghar Ghar Ration Yojana

मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना 2023

Mukhyamantri Ghar Ghar Ration Yojana/Scheme 2023 Delhi Online Registration Form/Online Apply/Application Form | दिल्ली मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन/एप्लीकेशन/रजिस्ट्रेशन फॉर्म 

यदि आप भी दिल्ली के राशन कार्ड धारक है तो आपके लिए खुशखबरी है कि, अब आपको मीलो दूर चलकर अपना राशन नहीं लगाना होगा बल्कि आपके समय व धन की बचत करने औऱ आपके सतत विकास के लिए दिल्ली सरकार खुद आपके घर पर आपके राशन को पहुंचायेगी औऱ इसीलिए दिल्ली सरकार ने, मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना 2023 को लांच कर दिया गया है जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल मे, प्रदान करेगे।

मीलो जाकर राशन लाने के दिनो को केजरीवाल सरकार ने, अलविदा कह दिया है और दिल्ली के सभी राशन कार्ड धारको के लिए Ghar-Ghar Ration Yojana 2023 को लांच किया है जिसका मौलिक लक्ष्य है दिल्ली के सभी राशन कार्ड धारको को उनके घर पर राशन पहुंचाना ताकि उनके समय व धन की बचक हो सके और साथ ही साथ उनके खाघान्न विकास के साथ ही साथ उनका सामाजिक व आर्थिक विकास भी सुनिश्चित हो सकें और यही इस योजना का लक्ष्य हैं।

ghar-ghar-ration-yojana-delhi-2023

अन्त हम, कोशिश करेगे कि, आपको इस योजना की पूरी जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप सभी इस योजना मे, आवेदन करके इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

Short Details

योजना का नाममुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना 2023
राज्यदिल्ली
शुरू की गयीCM अरविन्द केजरीवाल द्वारा
घोषणा की गयी21 जुलाई 2020
उद्देश्यराज्य में राशन की फ्री होम डिलीवरी करना
लाभार्थीदिल्ली के राशन कार्ड होल्डर्स
हेल्पलाइन नंबर1076
आधिकारिक वेबसाइटhttps://nfs.delhigovt.nic.in/

योजना लक्ष्य क्या है?

मीलो जाकर राशन लाने के दिनो को केजरीवाल सरकार ने, अलविदा कह दिया है और दिल्ली के सभी राशन कार्ड धारको के लिए Ghar-Ghar Rashan Yojana 2022 को लांच किया है जिसका मौलिक लक्ष्य है दिल्ली के सभी राशन कार्ड धारको को उनके घर पर राशन पहुंचाना ताकि उनके समय व धन की बचक हो सके और साथ ही साथ उनके खाघान्न विकास के साथ ही साथ उनका सामाजिक व आर्थिक विकास भी सुनिश्चित हो सकें और यही इस योजना का लक्ष्य हैं।

दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन फॉर्म

लाभ व विशेषतायें क्या है?

  • दिल्ली के सभी राशन कार्ड धारको को इस कल्याणकारी योजना का प्रदान किया जायेगा,
  • आपको बता दें कि, Delhi Ghar Ghar Ration Yojana 2023 के तहत दिल्ली के सभी राशन कार्ड धारको को उनके घर तक फ्री मे राशन पहुंचा जायेगा,
  • इस योजना की मदद से हमारे सभी राशन कार्ड धारको को मीलो दूर जाकर अपना राशन नहीं लाना होगा,
  • उनके समय व धन की बचत होगी,
  • राशन को पूरी तरह से सुरक्षित पैकिंग के साथ राशन कार्ड धारको को उनके घरो तक पहुंचाया जायेगा,
  • आपको बता दें कि, हमारे सभी बुजुर्ग राशन कार्ड धारको को इस योजना से काफी लाभ मिलेगा क्योंकि उन्हें उनके घर पर ही उनके हिस्से का राशन पहुंचाया जायेगा और
  • अन्त मे, इस योजना से सभी राशन कार्ड धारको को सामाजिक व आर्थिक विकास सुनिश्चित होगा औऱ इस योजना का मौलिक लक्ष्य हैं।

 योग्यता/ पात्रता क्या है?

  1. सभी आवेदक, अनिवार्य तौर पर दिल्ली के निवासी होने चाहिए,
  2. आवेदको के पास राशन कार्ड होना चाहिए और
  3. आवेदक की आयु कम से कम 18+ होनी चाहिए आदि।

Delhi वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023

अनिवार्य दस्तावेज?

  1. आवेदक का आधार कार्ड,
  2. राशन कार्ड,
  3. दिल्ली राज्य का निवास प्रमाण पत्र,
  4. चालू मोबाइल नंबर,
  5. पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

 मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन 

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी  राशन डीलर  महोदय से सम्पर्क करना होगा,
  • इसके बाद आपको उनसे आवेदन फॉर्म  प्राप्त करना होगा,
  • अब आपको इस आवेदन फॉर्म  को ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को ध्यानपूर्वक स्व – अभिप्रमाणित  करके  आवेदन फॉर्म  के साथ अटैच करना होगा औऱ
  • अन्त मे, आपको अपने इस आवेदन फॉर्म को अपने राशन डीलर के पास जमा करके इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

सारांश

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने, दिल्ली के सभी राशन कार्ड धारको के लिए क्रान्तिकारी योजना अर्थात Ghar Ghar Ration Yojana को लांच किया गया है जिसकी पूरी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल मे, प्रदान किया ताकि आप सभी इस कल्याणकारी योजना मे, आवेदन करके जल्द से जल्द इस योजना का लाभ लेकर  अपना सामाजिक व आर्थिक विकास सुनिश्चित कर सके और यही इस आर्टिकल का मौलिक लक्ष्य हैं।

Leave a Comment