हरियाणा सोलर वाटर पंप योजना 2022 | Haryana Solar Water Pump Yojana

हरियाणा सोलर वाटर पंप योजना 2022

Haryana Solar Water Pump Yojana 2022 | Haryana Solar Water Pumps Subsidy Scheme Apply Online | haryana solar pump subsidy scheme 2022 | हरियाणा सोलर जल पंप सब्सिडी हेतु आवेदन फॉर्म

यदि आप भी हरियाणा के रहने वाले है और बिजली की अपनी जरुरत की पर्याप्त आपूर्ति हेतु सौर इन्वर्टर की स्थापना करना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए है जिसमें हम आपको विस्तार से Haryana Solar Water Pump Yojana 2022 के बारे में बतायेगे।

आपको बता दें कि, इस योजना का मौलिक लक्ष्य राज्य के सभी नागरिको का सामाजिक व आर्थिक विकास करने के साथ ही साथ उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण करना है और इसीलिए इस योजना के तहत आपको 6,000 रुपयो से लेकर 10,000 रुपयो की सब्सिडी प्रदान की जाती है ताकि आपका सामाजिक व सतत विकास हो सकें और यही इस योजना का लक्ष्य है।

हम, अपने सभी हरियाणावासियों को बता दें कि, राज्य सरकार द्धारा राज्य के सभी नागरिकों की सतत ऊर्जा की मांग को पूरा करने के लिए राज्य 2सरकार ने, राज्य स्तर पर Haryana Solar Water Pump Yojana 202 का शुभारम्भ कर दिया है जिसक तहत ना केवल उन्हें पर्याप्त मात्रा में, ऊर्जा प्रदान की जायेगी बल्कि उनका सतत तौर पर सामाजिक व आर्थिक विकास भी किया जायेगा।

हम, अपने सभी आवेदको व लाभार्थियों को बता दें कि, इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी किसान को 1 LED, 2 LED Lamps, Tube Light, 1 DC Selling Fan, 200 Watt Solar Panel for Mobile Charging and 12Vx15-MAH Battery प्रदान की जायेगी ताकि आप सभी इस योजना का बेहतर तरीके से लाभ प्राप्त कर सकें और अपना व अपनो का सतत व सर्वांगिन विकास कर सकें और यही इस योजना का मौलिक उद्धेश्य है।

हरियाणा सोलर वाटर पंप योजना

अन्त, हम आपको इस आर्टिकल मे, विस्तार से पूरी आवेदन प्रक्रिया, मांगे जाने वाले दस्तावेजो की सूची व योग्यताओँ के बारे में बतायेगे ताकि आप सभी जल्द से जल्द आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

योजना का लक्ष्य क्या है?

इस योजना का मौलिक लक्ष्य राज्य के सभी नागरिको का सामाजिक व आर्थिक विकास करने के साथ ही साथ उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण करना है और इसीलिए इस योजना के तहत आपको 6,000 रुपयो से लेकर 10,000 रुपयो की सब्सिडी प्रदान की जाती है ताकि आपका सामाजिक व सतत विकास हो सकें और यही इस योजना का लक्ष्य है।

Short Details

योजना का नाम Haryana Solar Subcidi Yojana 2022
शुरू की गयी मुख्यमंत्री Manohar Lal Khattar जी द्वारा
उद्देश्य सभी प्रकार के सोलर पैनल पर सब्सिडी प्रदान करना
वित्तीय वर्ष 2021-2022
लाभार्थी हरयाणा राज्य के नागरिक
लेख श्रेणी राज्य सरकार योजना
आवेदन प्रक्रिया ONLINE
आधिकारिक वेबसाइट Click Here

 

हरियाणा सोलर वाटर पंप योजना 2022 – लाभ क्या है?

  • इस योजना का लाभ राज्य के सभी नागरिको प्रदान किया जायेगा,
  • योजना के अन्तर्गत सभी आवेदको को 300 से लेकर 500 क्षमता वाले सौर इंन्वर्टर की स्थापना हेतु 40 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जायेगी,
  • आपको बता दें कि, हरियाणा सोलर वाटर पंप योजना 2022 के तहत 300 क्षमता वाले सौर इन्वर्टर की स्थापना पर आपको 6,000 रुपयो की सब्सिडी प्रदान की जायेगी व 500 क्षमता वाले सौर इन्वर्टर की स्थापना पर आपको 10,000 रुपयो की आर्थिक सब्सिडी प्रदान की जायेगी,
  • इस योजना की मदद राज्य के सभी किसानो व नागरिको सामाजिक व आर्थिक विकास होगा आदि।
  • Haryana solar subsidy scheme 2022 के तहत प्रत्येक लाभार्थी किसान को 1 LED, 2 LED Lamps, Tube Light, 1 DC Selling Fan, 200 Watt Solar Panel for Mobile Charging and 12Vx15-MAH Battery प्रदान की जायेगी,
  • राज्य के किसानों को 5 एकड़ भूमि के लिए 1MW सोलर संयत्र की सुविधा प्रदान की जायेगी,
  • इस योजना के साथ ही साथ राज्य के नागरिको को 70 मेगावाट की क्षमता वाले रुफटॉप के साथ ही साथ सौर ऊर्जा परियोजनाओँ का सतत लाभ प्रदान किया जायेगा,
  • इस परियोजना का लाभ प्राप्त करने लिए आपको केवल 22,000 रुपय खर्च करने होंगे जिस पर आपको 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जायेगी,
  • राज्य के सभी किसानों के जीवन-स्तर में, विकास होगा और उनका सतत सामाजिक – आर्थिक विकास होगा आदि।

लागत मूल्य क्या होगा?

पंप क्षमता (Pump capacity) नॉर्मल कंट्रोलर के साथ देय राशि यूनिवर्सल कंट्रोलर के साथ देय राशि
3 HP Mono Block (DC) 45075 66477
5 HP Mono Block (DC) 64581 80099
7.5 HP Mono Block (DC) 91894 127600
10 HP Mono Block (DC) 115507 170218
3 HP Mono (DC) 46658 68634
3 HP AC 45378 65817
5 HP (DC) 64724 86760
5 HP Mono AC 64581 84740
7.5 HP (DC) 92007 138433
7.5 HP AC 92462 127372
10 HP AC 113515 176875

 

सेवा प्रदान करने की तिथि?

SARAL पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित वर्तमान में आवेदन स्वीकार करना
लाभार्थियों द्वारा उक्त प्रणालियों की स्थापना मंजूरी के 3 महीने के भीतर
इस वेबपोर्टल पर आवेदक के द्वारा सब्सिडी जारी करने के लिए निर्धारित आवेदन प्रस्तुत करना है। स्थापना के तुरंत बाद
ADC कार्यालय द्वारा स्थापित सिस्टम का सत्यापन, पीसीआर अपलोड करना, सब्सिडी जारी करना दस दिनों में

लागत व मूल्य सब्सिडी क्या होगी?

Capacity of pump Total cost of the pump (In Rs.) MNRE/GOI subsidy Proposed State Govt Subsidy (In Rs.) User share @ 10% (In Rs.)
2.0 HP (DC) surface type Pump 184950 86400 80055 18495
2.0 HP (DC) submersible type Pump 235000 86400 125100 23500
5.0 HP (AC) submersible type Pump 438000 162000 232200 43800

 

Solar Water Pumps Subsidy Scheme Apply Online

सभी आवेदक, अनिवार्य तौर पर हरियाणा राज्य के मूल व स्थायी निवासी होने चाहिए और

आवेदक की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए आदि।

हेतु किन दस्तावेजो की जरुरत होगी?

  • आवेदक का आधार कार्ड,
  • वोटर कार्ड,
  • हरियाणा राज्य का निवास प्रमाण पत्र,
  • बैंक खाता संख्या
  • मोबाइल नंबर औऱ
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

हरियाणा सोलर वाटर पंप योजना 2022 – ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आप सभी आवेदक को इसकी  आधिकारीक वेबसाइट  के होम – पेज पर आना होगा,
  • इस पेज पर आपको  सौर जल पंप प्रणाली योजना विस्तार  का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका  आवेदन फॉर्म  खुलेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को आपके स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  • अन्त में, आपको  सबमिट  के विकल्प पर क्लिक करना होगा व इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

Leave a Comment